एचडीएफसी (HDFC) बिज़नस भारत क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं
आइए एक नजर डालते हैं कि HDFC बिज़नेस भारत क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से ग्राहकों को होने वाले फायदे पर:-
कैश बैक – जैसा कि हमने आपको शुरू में बताया कि इस कार्ड का इस्तेमाल करके आप कई तरह से कैशबैक पा सकते हैं तो आइए नजर डालते हैं कि कैशबैक पाने के क्या-क्या तरीके हो सकते हैं –
- रेलवे टिकट बुकिंग या फिर ऑनलाइन रिचार्ज या फिर किसी तरह के भी बिल पेमेंट करने पर आपको पांच परसेंट का कैशबैक प्राप्त होगा हालांकि मैक्सिमम कैशबैक जो कि आप इस कार्ड के इस्तेमाल से प्राप्त कर सकते हैं वह है ₹250।
- पेज एप पर भी अगर आप इस कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5 परसेंट तक का कैशबैक प्राप्त हो सकता है।
- अगर आप HDFC बिज़नस भारत क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ग्रॉसरी खरीदने के लिए करते हैं तो भी आपको 5% कैशबैक प्राप्त होगा।
- इस कार्ड की खास बात यह है कि आप को मिला हुआ कैशबैक प्वाइंट के रूप में आपके अकाउंट में बरकरार रहेगा और जब भी आप अनुरोध करेंगे तो यह आपको प्राप्त हो जाएगा।
ईंधन अधिभार पर छूट – अगर आप अपने HDFC बिज़नेस भारत क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ईंधन भरवाने के लिए कर रहे हैं तो फिर आपको हर ₹400 से ₹5000 तक की ट्रांजैक्शन पर ₹250 कैशबैक प्राप्त होगा।
सलाना बचत – इस कार्ड का इस्तेमाल करके ग्राहक सालाना कम से कम ₹3600 तक बचा सकता है।
कार्ड खो जाने पर शुल्क – अगर गलती से आप अपना HDFC भारत बिज़नस कार्ड खो देते हैं तो आप को 24 घंटे के अंदर अंदर HDFC कस्टमर केयर पर कॉल करके इस बात की जानकारी देनी होगी। अगर आप ऐसा करने में सक्षम रह पाते हैं तो आपको नए कार्ड के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।
सुरक्षित लेनदेन – अगर आप HDFC भारत बिज़नस कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके साथ कभी भी किसी तरह का फ्रॉड नहीं हो सकता, क्योंकि इस कार्ड में एक चिप मौजूद होती है जिसकी वजह से वह इस कार्ड को और सुरक्षित बना देती है।
रिवोल्विंग क्रेडिट – इस कार्ड के इस्तेमाल से ग्राहक को कम से कम इंटरेस्ट रेट पर परिक्रमण भी प्राप्त हो सकता है।
निशुल्क क्रेडिट अवधि – खरीद तिथि से ब्याज मुक्त ऋण अवधि के 50 दिनों तक की अनुमति दी जाती है, अगर पिछले बिलिंग चक्र से कोई शुल्क बकाया नहीं है।
बीमा लाभ – अगर इस कार्ड का इस्तेमाल करके ग्राहक कम से कम चार ट्रांजेक्शन हर महीने करता है तो वह नीचे दिए गए अलग-अलग तरह के बीमा का लाभ उठा सकता है-
- ₹5000000 तक का एक्सीडेंटल बीमा
- अगर आपके पास कोई ₹5000 या फिर उससे अधिक के कीमत वाली वस्तु है तो उसकी चोरी के लिए भी आप इस कार्ड का इस्तेमाल करके बीमा करवा सकते हैं
एचडीएफसी (HDFC) बिज़नेस भारत क्रेडिट कार्ड पर लागू शुल्क
फीस/शुल्क | |
सालाना फीस | ₹500 |
रिन्युअल फीस | ₹500 |
कैश निकालने पर चार्ज | कैश निकालने पर 2.5% या ₹ 500, जो अधिक हो |
कैश पॉइंट रिडम्पशन फीस | ₹ 99 |
पेमेंट रिटर्न फीस | 2.5% या ₹ 450, उससे अधिक |
लेट पेमेंट फीस |
₹100 से कम– 0 |
एचडीएफसी (HDFC) बिज़नेस भारत क्रेडिट कार्ड की योग्यताएं और आवश्यक दस्तावेज
आइए एक नजर डालते हैं कि HDFC बिज़नेस भारत क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यताएं क्या है :–
- एक स्व-नियोजित पेशेवर HDFC बिज़नस मनीबैक कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए पात्र है।
- अगर आप इस कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपकी उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 65 साल होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज़ :-
पहचान पत्र | आवेदक के लिए- आधार, पैन, वोटर कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पासपोर्ट, आदि।
बिज़नस के लिए- बिज़नस पैन कार्ड, लाईसेंस या रजिस्ट्रेशन, पार्टनरशिप एग्रीमेंट, आदि। |
पत्ते का प्रमाण | आवेदक के लिए- वोटर कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड या सरकार द्वारा मान्य एड्रेस।
बिज़नस के लिए- बिज़नस लाईसेंस, बिज़नस पैन, पार्टनरशिप एग्रीमेंट, आदि। |
आय का प्रमाण | लाभ- हानि का बिज़नेस स्टेटमेंट, बैलेंस शीट, ITR स्वीकृति, आदि। |
एचडीएफसी (HDFC) बिज़नेस भारत क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें
आवेदक एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर जा सकते हैं और कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए वेतन करने के लिए फॉर्म भरने के बाद कस्टमर केयर अधिकारी आपको कॉल करेगा और एप्लीकेशन प्रोसेस के बारे में पूरी जानकारी देगा। इसके अलाव आप बैंक की निकटम ब्रांच जाकर भी कार्ड के लिए अप्लाऊ इकर सकते हैंट।
महत्वपूर्ण: कृपया ध्यान दें, बैंक ने बिजनेस भारत क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया है और यह स्वचालित रूप से बिजनेस मनीबैक में अपग्रेड हो जाएगा।
संबंधित सवाल (FAQs)
प्रश्न. इस कार्ड का इस्तेमाल करके हम किस तरह अपने कैशबैक को बढ़ा सकते हैं?
उत्तर: अगर आपको कैशबैक को बढ़ाना है तो आप हर जगह ट्रांजेक्शन करने के लिए अपने HDFC बिज़नस भारत कैशबैक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि अगर आपको कोई रेलवे टिकट बुक करना है या फिर कहीं ईंधन का बिल देना है तो आप उस जगह पर अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करिए इससे आपके कैशबैक में इजाफा होगा।
प्रश्न. किस पेट्रोल पंप पर हमें सबसे ज्यादा कैशबैक प्राप्त हो सकता है?
उत्तर: अगर आप HDFC बिज़नस भारत क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप भारत पेट्रोल पंप पर सबसे ज्यादा कैश बैक प्रदान कर सकते हैं।
प्रश्न. हम अपने क्रेडिट कार्ड का स्टेटस कैसे जान सकते हैं?
उत्तर: अगर आपको अपने नए क्रेडिट कार्ड का स्टेटस जानना है तो आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद जरूरी जानकारियां भरनी पड़ेगी।
प्रश्न. क्या मैं अपने बिज़नेस भारत क्रेडिट कार्ड को नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकता हूँ?
उत्तर: HDFC बैंक के मौजूदा कस्टमर अपने क्रेडिट कार्ड के लिए नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर सकते हैं या अगर वे पहले से रजिस्टर्ड हैं तो अपने क्रेडिट कार्ड को नेट बैंकिंग में जोड़ सकते हैं।
मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें