भारत के बैस्ट एयरलाइन क्रेडिट कार्ड
प्रमुख एयरलाइन क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस | विशेषताएं |
एयर इंडिया SBI सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड | ₹ 4,999 | कॉम्प्लिमेंट्री एयर इंडिया फ़्रीक्वेंट फ़्लायर प्रोग्राम–फ़्लाइंग रिटर्न्स की सदस्यता |
एक्सिस बैंक विस्तारा इनफिनिट क्रेडिट कार्ड | ₹ 10,000 | वेलकम गिफ्ट के रूप में कॉम्प्लिमेंट्री बिजनेस क्लास टिकट वाउचर |
कोटक इंडिगो का–चिंग 6E रिवार्ड्स XL क्रेडिट कार्ड | ₹ 2,500 | ₹ 3,000 का वेलकम टिकट |
एतिहाद गेस्ट SBI प्रीमियर क्रेडिट कार्ड | ₹ 4,999 | पहले ट्रांजैक्शन के बाद कॉम्प्लिमेंट्री एतिहाद गेस्ट गोल्ड टियर स्टेटस |
क्लब विस्तारा SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड | ₹ 2,999 | 1 प्रीमियम इकोनॉमी टिकट वार्षिक या रिन्यूअल फीस का पेमेंट |
आइए विस्तार जानते हैं प्रमुख एयरलाइन क्रेडिट कार्डों के कुछ लाभों के बारे में :
एयर इंडिया SBI सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड
वार्षिक फीस– 4,999
कार्ड की विशेषताएं-
- आपको वेलकम गिफ्ट के रूप में 20,000 रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाएंगे
- एअर इंडिया फ़्रीक्वेंट फ़्लायर प्रोग्राम की कॉम्प्लिमेंट्री मेंबरशिप पाएं
- आपको प्रत्येक 100 रु. खर्च करने पर 4 रिवार्ड पॉइंट और सालाना 1,00,000 बोनस रिवार्ड पॉइंट्स दिए जाएंगे
- 1 रिवॉर्ड पॉइंट 1 एयर इंडिया एयर माइल के बराबर है
- हर साल रिन्यूअल फीस का भुगतान करने पर 5,000 रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाएंगे
- एयर इंडिया की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुक करने पर 30 रिवॉर्ड पॉइंट तक दिए जा सकते हैं
- इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस के लिए प्रायोरिटी पास मेंबरशिप
- आप हर साल डोमेस्टिक वीज़ा लाउंज में 8 कॉम्प्लिमेंट्री विज़िट का लाभ उठा सकते हैं (हर तीन महीने में 2 विज़िट)
आपको ये कार्ड क्यों लेना चाहिए?
अगर आप अक्सर एयर इंडिया के ज़रिए ट्रैवल करते हैं, तो ये कार्ड अन्य कार्डों के तुलना में बढ़िया विकल्प है। इस कार्ड की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें आपको वेलकम गिफ्ट के तौर पर 20,000 रिवार्ड पॉइंट दिए जाएंगे। अगर आप इस कार्ड के ज़रिए 20 लाख रु. खर्च करते हैं, तो आपको 1 लाख रिवार्ड पॉइंट दिए जाते है, जिन्हें आप 1 लाख एयर इंडिया एयर माइल में बदल सकते हैं। इसके साथ ही प्रत्येक 100 रु. खर्च करने पर आपको 4 रिवार्ड पॉइंट दिए जाएंगे। ये फायदे सिर्फ रिवार्ड पॉइंट तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आपको इसमें कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउंज विज़िट भी दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: इन क्रेडिट कार्डों पर पाएं बंपर कैशबैक ऑफर
एक्सिस बैंक विस्तारा इनफिनिटी क्रेडिट कार्ड
वार्षिक फीस– 10,000 रु.
विशेषताएं:-
- वेलकम गिफ्ट के तौर पर 1 कॉम्प्लिमेंट्री बिज़नेस क्लास टिकट वाउचर
- कॉम्प्लिमेंट्री क्लब विस्तारा मेंबरशिप (जिसमें प्रायोरिटी चेक–इन, प्रायोरिटी बोर्डिंग, अतिरिक्त सामान की अनुमति आदि शामिल हैं)
- प्रत्येक 200 रु. खर्च करने पर 6 CV पॉइंट
- माइल स्टोन प्राप्त करने पर 4 कॉम्प्लिमेंट्री बिजनेस क्लास टिकट और बोनस CV पॉइंट
- कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंस एक्सेस
- 6 कॉम्प्लिमेंट्री गोल्फ़ राउंड
- देश भर के पार्टनर रेस्तरां में 20% की छूट
- 2.5 करोड़ रु. तक का एयर एक्सिडेंट कवर
मुझे ये कार्ड क्यों लेना चाहिए?
ये कार्ड उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प है, जो अक्सर विस्तारा एयरलाइन के ज़रिए ट्रैवल करते हैं। इसमें आपको हर 200 रु. खर्च करने पर 6 क्लब विस्तारा पॉइंट दिए जाएंगे। आपको माइल स्टोन बेनेफिट के रूप में 1 लाख रु. खर्च करने पर 10,000 क्लब विस्तारा पॉइंट मिलेंगे। अगर आप 10,000 रु. का वार्षिक फीस दे सकते हैं और आपकी न्यूनतम आय सालाना 6 लाख रु. है, तो आप ये कार्ड ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें: इन क्रेडिट कार्ड पर नहीं लगेगी कोई वार्षिक फीस
कोटक इंडिगो का–चिंग 6E रिवार्ड XL क्रेडिट कार्ड
वार्षिक फीस: 2,500 रु.
विशेषताएं–
- 3,000 रु. का वेलकम टिकट
- 899 रु. की कीमत के 6E प्राइम ऐड–ऑन (प्रायोरिटी चेक–इन, कॉम्प्लिमेंट्री भोजन, सामान सहायता)
- हर साल 8 डोमेस्टिक लाउंस एक्सेस (हर तीन महीने में 2 बार)
- हर बार जब आप अपने का–चिंग क्रेडिट कार्ड को स्वाइप करते हैं, तो आपको नीचे दिए गए प्रतिशत के मुताबिक 6ई रिवार्ड मिलते हैं।
- इंडिगो – 6%, डाइनिंंग, किराना और मनोरंजन – 3%, फीचर पार्टनर – 20% तक और ईंधन सहित अन्य सभी खर्च – 2%
- 1,000 रु. की कीमत का एक्कोर होटल डाइनिंग वाउचर
आपको ये क्रेडिट कार्ड क्यों लेना चाहिए?
अगर आप अन्य एयरलाइनों के बजाय इंडिगो के ज़रिए ट्रैवल करते हैं, तो आप ये कार्ड चुन सकते हैं, क्योंकि इस कार्ड में आपको डोमेस्टिक ट्रैवल करने पर कई सारे रिवार्ड दिए जाएंगे। इस कार्ड के साथ आपको 3,000 रु. का कॉम्प्लिमेंट्री फ्लाइट टिकट दिया जाएगा। इसके अलावा इस कार्ड में आपको कई अतिरिक्त फायदे भी दिए जाएंगे, जिनमें प्रायोरिटी चेक–इन, सीट चुनने का विकल्प, सामान से संबंधित सहायता और 899 रु. का कॉम्प्लिमेंट्री खाना भी दिया जाएगा। हालांकि, इस कार्ड की खामी ये है कि इसमें इंटरनेशनल ट्रैवल करने पर आपको कोई भी डिस्काउंट नहीं दिया जाएगा।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
एतिहाद गेस्ट SBI प्रीमियर क्रेडिट कार्ड
वार्षिक फीस: 4,999 रु.
विशेषताएं–
- वेलकम गिफ्ट के रूप में 5000 एतिहाद गेस्ट माइल
- पहले कार्ड ट्रांजैक्शन के बाद कॉम्प्लिमेंट्री एतिहाद गेस्ट गोल्ड टियर स्टेटस
- Etihad.com पर हर 100 रु खर्च करने पर 6 एतिहाद गेस्ट माइल .
- 100 रु. के इंटरनेशनल खर्च पर 4 एतिहाद गेस्ट माइल
- तीन महीने में 1,50,000 रु. खर्च करने पर 1,500 एतिहाद गेस्ट माइल
- हर साल 4 कॉम्प्लिमेंट्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज विज़िट (हर तीने महीने में 2 बार)
- 8 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक विज़ा लाउंज विज़िट (हर तीने महीने में 2 बार)
आपको ये कार्ड क्यों लेना चाहिए?
अगर आप किसी ऐसे कार्ड की तलाश में हैं जो एतिहाद एयरलाइन में ट्रैवल बेनेफिट प्रदान करता है, तो ये कार्ड आपके लिए उपयुक्त रहेगा। आपको इस कार्ड पर वेलकम गिफ्ट के तौर पर 5,000 एतिहाद गेस्ट माइल्स दिए जाएंगे। इतना ही नहीं, आप कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस, एतिहाद गेस्ट माइल जैसे कई अन्य फायदे भी दिए जाएंगे। लेकिन अगर आप ज़्यादा ट्रैवल नहीं करते या एतिहाद एयलाइन के ज़रिए यात्रा नहीं करते तो ये कार्ड आपके लिए नहीं है।
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट क्या होता है? कैसे करें चेक?
क्लब विस्तारा SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड
वार्षिक फीस– 2,999 रु.
विशेषताएं–
- 1 प्रीमियम इकनॉमी टिकट के वार्षिक और रिन्यूअल फीस का पेमेंट
- 200 रु. खर्च करने पर 4 CV पॉइंट
- कार्ड मिलने के 90 दिनों के भीतर 75,000 रु. खर्च करने पर 3,000 बोनस रिवार्ड पॉइंट
- सालाना 1.5 लाख. 3 लाख, 4.5 लाख और 8 लाख रु. खर्च करने पर 1 प्रीमियम इकनॉमी टिकट
- 8 लाख रु. खर्च करने पर यात्रा (Yatra) की तरफ से 1 होटल ई–वाउचर
- डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज में 8 कॉम्प्लिमेंट्री विज़िट (हर तीन महीने में 2 बार)
ये भी पढ़ें: इन क्रेडिट कार्डों पर पाएं बंपर कैशबैक ऑफर
मुझे ये कार्ड क्यों लेना चाहिए?
अगर आप विस्तारा के ज़रिए ट्रैवल करते हैं, तो आप क्लब विस्तारा SBI प्राइम कार्ड ले सकते हैं। इस कार्ड की विशेषता ये है कि अगर आप जॉइनिंग फीस का पेमेंट करते हैं तो आपको 1 कॉम्प्लिमेंट्री विस्तारा प्रीमियम इकनॉमी क्लास टिकट दिया जाएगा। साथ ही आपको प्रायोरिटी पास मेंबरशिप के अंतर्गत हर साल 4 इंटरनेशनल कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज विज़िट (हर तीन महीने में 2 विज़िट) दिया जाएगा। ऐसे में अगर आप ट्रैवलिंग पर पैसे बचाना चाहते हैं, तो ये कार्ड आपके लिए बैस्ट रहेगा।
हमारी सालाह
अगर आप विस्तारा एयरलाइंस के ज़रिए अक्सर ट्रैवल करते हैं, तो आप एक्सिस बैंक विस्तारा इनफिनिटी क्रेडिट कार्ड या क्लब विस्तारा SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं। अगर आप अक्सर ट्रैवल करते हैं, तो आपको ये तय करना होगा कि किस क्रेडिट कार्ड में दिए जाने वाले कौन–से फायदे भविष्य में आपकी ज़रूरतों को पूरा करेंगे। इन्हीं बातों को ध्यान रखकर आपको क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहिए।