RBL बैंक Zomato एडिशन क्रेडिट कार्ड रेटिंग |
|
|
RBL बैंक एडिशन ब्लैक क्रेडिट कार्ड और RBL बैंक एडिशन क्लासिक क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए लॉन्च किए गए हैं, जो अक्सर ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते हैं। ये कार्ड कैशबैक और माइल स्टोन बेनिफिट के साथ आते हैं। इसके अलावा, प्रीमियम वेरिएंट-RBL एडिशन क्रेडिट कार्ड पर कई फायदें दिए जाते हैं, जिनमें– कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस, कम मार्क–अप फीस आदि शामिल हैं। आइए जानते हैं कि ये कार्ड आपके लिए सही है या नहीं।
RBL बैंक एडिशन क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं
- Zomato ऐप पर किए गए सभी खर्चों पर 10% तक का कैशबैक
- खान–पान से संबंधित सभी खर्चों पर 10% तक का कैशबैक
- विशेष जन्मदिन लाभ– सभी खर्चों पर 10% कैशबैक*
- सभी ब्रांडों और वेबसाइटों पर 2% तक का कैशबैक
- दुकानों से की गई खरीदारी पर 1% कैशबैक
- अतिरिक्त ज़ोमैटो प्रो प्लस मेंबरशिप जो कि पूरे भारत में मान्य है
- माइल स्टोन प्रोग्राम के माध्यम से 2,000 एडिशन कैश
- ट्रैवल और मूवी बेनिफिट**
*एडिशन क्लासिक क्रेडिट कार्ड पर मान्य
**एडिशन क्रेडिट कार्ड पर मान्य
RBL एडिशन ब्लैक क्रेडिट कार्ड और RBL एडिशन क्लासिक क्रेडिट कार्ड के बीच तुलना
विशेषता | एडिशन बैंक क्लासिक क्रेडिट कार्ड | RBL बैंक एडिशन ब्लैक क्रेडिट कार्ड |
वेलकम बेनिफिट | 500 एडिशन कैश | शून्य |
कैशबैक बेनिफिट |
|
|
माइल स्टोन ऑफर | ₹ 2 लाख खर्च करें और 2,000 एडिशन कैश पाएं |
|
जोमैटो प्रो प्लस बेनिफिट | हर साल ऑटोमैटिक रिन्यू किया जाता है, पूरे भारत में मान्य | हर साल ऑटोमैटिक रिन्यू किया जाता है, पूरे भारत में मान्य |
ट्रैवल बेनिफिट | शून्य |
|
मूवी ऑफर | शून्य | BookMyShow के ज़रिए 1 मूवी टिकट खरीदने पर 1 टिकट फ्री |
वार्षिक फीस | ₹ 500+ जीएसटी | ₹. 1499 + जीएसटी |
ये भी पढ़ें: इन क्रेडिट कार्डों पर पाएं बंपर कैशबैक ऑफर
RBL Zomato एडिशन क्रेडिट कार्ड पर वेलकम बेनिफिट
RBL एडिशन क्लासिक क्रेडिट कार्ड पर 500 एडिशन कैश मिलते है, जो कार्ड इश्यू होने के तुरंत बाद आपके अकाउंट में जमा कर दिए जाते हैं। आप Zomato पर इस एडिशन कैश का उपयोग कर सकते हैं, जिसमें 1 एडिशन कैश = 1 रु. के बराबर है।
वहीं दूसरी ओर RBL एडिशन ब्लैक क्रेडिट कार्ड द्वारा अधिक वार्षिक और जॉइनिंग फीस ली जाती है, लेकिन इसके बावजूद ये किसी भी तरह का वेलकम बेनिफिट प्रदान नहीं करता, जो कि इसकी सबसे बड़ी खामी है।
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट क्या होता है? कैसे करें चेक?
RBL बैंक एडिशन क्रेडिट कार्ड पर ज़ोमैटो प्रो प्लस बेनिफिट
दोनों RBL बैंक क्रेडिट कार्डों द्वारा ज़ोमैटो प्रो प्लस मेंबरशिप दी जाती है, जिसका उपयोग पूरे भारत में किया जा सकता है। ज़ोमैटो प्रो प्लस मेंबरशिप के साथ–साथ आपको बाहर खाने (पार्टनर रेस्टोरेंट में) पर 40% तक की छूट और पार्टनर रेस्टोरेंट से ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने पर 25% तक की छूट मिलती है।
जैसा कि हमने बताया ये प्रो प्लस सदस्यता पूरे भारत में मान्य है। ऐसे में अगर आप अक्सर यात्रा करते हैं, तो ये आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि इससे आप ट्रैवलिंग के दौरान खाने पर लगने वाले पैसों को बचा सकते हैं। हालाँकि, ध्यान दें कि ज़ोमैटो प्रो प्लस मेंबरशिप केवल तब तक मान्य है, जब तक आपके पास ये क्रेडिट कार्ड है। इसके साथ ही ये एक लाइफटाइम ऑफ़र नहीं है।
RBL बैंक एडिशन क्रेडिट कार्ड पर एडिशन कैश अर्निंग रेट
एडिशन क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को कैशबैक ऑफर प्रदान करते हैं। ये कैशबैक ‘एडिशन कैश’ के रूप में दिया जाता है। एडिशन क्लासिक के ग्राहक एडिशन कैश के ज़रिए ज़ोमैटो के माध्यम से फूड ऑर्डर या रेस्तरां रेस्टोरेंट बिलों का भुगतान कर सकते हैं। RBL बैंक एडिशन क्रेडिट कार्ड के ग्राहक एडिशन कैश के माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान भी कर सकते हैं। नीचे दोनों कार्डों के एडिशन कैश अर्न रेट के बारे में जानकारी दी गई है।
कैटेगरी | RBL बैंक एडिशन क्लासिक क्रेडिट कार्ड | RBL बैंक एडिशन ब्लैक क्रेडिट कार्ड |
डाइनिंग | 5 | 10 |
ऑनलाइन खर्च | 1.5 | 2 |
अन्य खर्च | 1 | 1 |
प्रत्येक 100 रु. खर्च करने पर एडिशन कैश दिया जाता है, 1 एडिशन कैश = 1 रु.
जैसा कि आप ऊपर दिए गए टेबल में देख सकते हैं, रिवॉर्ड पॉइंट्स के मामले में RBL एडिशन ब्लैक क्रेडिट कार्ड बेहतर है। हालांकि, इसके द्वारा इन रिवार्ड पॉइंट के बदले ₹ 3,000 की वार्षिक फीस ली जाती है, जो कि काफी अधिक है। भले ही RBL बैंक एडिशन क्लासिक क्रेडिट कार्ड ज्यादा एडिशन कैश नहीं देता, लेकिन ये सिर्फ 500 रु. वार्षिक फीस के तौर पर लेता है।
RBL बैंक एडिशन क्रेडिट कार्ड पर माइल स्टोन बेनिफिट
RBL एडिशन क्रेडिट कार्ड के दोनों वैरिएंट माइल स्टोन बेनिफिट प्रदान करते हैं।
- बेसिक वैरिएंट– एडिशन क्लासिक क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को साल में 2 लाख रु. खर्च करने पर 2,000 रु. के मूल्य का एडिशन कैश प्रदान करता है।
- प्रीमियम – एडिशन ब्लैक क्रेडिट कार्ड साल में 5 लाख खर्च करने पर उतनी ही राशि प्रदान करता है।
- इसके साथ ही जो ग्राहक साल में 2.5 लाख रु. खर्च करते हैं, उनकी वार्षिक फीस माफ कर दी जाती है।
अगर हम एडिशन क्लासिक क्रेडिट कार्ड के 2,000 एडिशन कैश के ज़रिए वार्षिक फीस का भुगतान करते हैं, तो भी हमारे पास 1,500 एडिशन कैश बच जाते हैं। ऐसे में देखा जाए जो इस कार्ड में भले ही वार्षिक फीस पर छूट नहीं दी जाती है, लेकिन इसके बावजूद इससे कोई नुकसान नहीं होता।
RBL एडिशन क्रेडिट कार्ड के कस्टमर जो एक साल में 5 लाख रु. खर्च कर सकते हैं, वे कार्ड का अच्छे तरीके से उपयोग कर सकेंगे। क्योंकि वे वार्षिक फीस के 3,000 रु. बचा सकेंगे और साथ ही उन्हें माइल स्टोन बेनिफिट के तौर पर 2,000 रु. भी दिए जाएंगे। हालांकि, इतना खर्च करना अधिकतर लोगों के लिए चुनौती साबित हो सकती है, क्योंकि उन्हें पूरे 1 साल तक हर महीने 41,000 रु. खर्च करने होंगे।
RBL बैंक ज़ोमैटो एडिशन क्रेडिट कार्ड पर मूवी बेनिफिट
ये मूवी बेनिफिट केवल RBL बैंक एडिशन ब्लैक क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध है। इस ऑफर के अंतर्गत अगर यूज़र BookMyShow के ज़रिए मूवी टिकट खरीदते हैं, तो उन्हें दूसरी टिकट मुफ्त में दी जाती है, जिसकी कीमत 200 रु. तक होती है। ध्यान दें कि इस ऑफर का लाभ हर महीने केवल एक बार उठाया जा सकता है।
RBL बैंक ज़ोमैटो एडिशन क्रेडिट कार्ड पर ट्रैवल बेनिफिट
ट्रैवल लाभ सिर्फ RBL बैंक एडिशन ब्लैक क्रेडिट कार्ड में दिए जाते हैं। ग्राहक इसके अंतर्गत ये लाभ उठा सकते हैं:-
- इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस – इसके अंतर्गत ग्राहकों को कॉम्प्लिमेंट्री प्रायोरिटी पास मेंबरशिप और 2 इंटरनेशनल लाउंज विज़िट दी जाएंगी। ध्यान दें, प्रायोरिटी पास मेंबरशिप का लाभ उठाने के लिए आपको RBL बैंक में रिक्वेस्ट भेजनी पड़ेगी।
- डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस– हर तीन महीने में 2 फ्री डोमेस्टिक लाउंज विज़िट
- फॉरेन करेंसी मार्क–अप फीस– इस कार्ड पर सिर्फ 1.50% की मार्क–अप फीस ली जाती है। अन्य कार्ड जो कम फॉरेन करेंसी मार्कअप फीस लेते हैं, वे सभी के लिए नहीं होते क्योंकि वे क्रेडिट कार्ड की प्रीमियम या सुपर–प्रीमियम श्रेणी के अंतर्गत आते हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल पसंद करने वाले लोगों के लिए बैस्ट ट्रैवल क्रेडिट कार्ड
RBL बैंक ज़ोमैटो एडिशन क्रेडिट कार्ड की सीमाएं
RBL बैंक क्रेडिट कार्ड अक्सर बाहर खाने वालों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। इस तरह जो लोग अक्सर बाहर खाना नहीं खाते या जोमैटो ऐप का उपयोग नहीं करते हैं, उन्हें इस क्रेडिट कार्ड का ज़्यादा लाभ नहीं मिलेगा। इस क्रेडिट कार्ड की अन्य सीमाएं कुछ इस प्रकार हैं:
- ये कार्ड कैशबैक देने के बजाय एडिशन कैश प्रदान करता है जिसका इस्तेमाल सिर्फ ज़ोमैटो ऐप पर किया जा सकता है। यदि आपके पास एडिशन क्लासिक कार्ड या एडिशन ब्लैक क्रेडिट कार्ड है, तो आप ज़ोमैटो पर एडिशन कैश का उपयोग कर सकते हैं और क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान कर सकते हैं।
- क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने के लिए एडिशन कैश का उपयोग करने की सुविधा सिर्फ एडिशन ब्लैक क्रेडिट कार्ड पर ही मिलती है। बैंक को यह लाभ एडिशन क्लासिक क्रेडिट कार्ड पर भी देना चाहिए था।
- एडिशन क्लासिक क्रेडिट कार्ड पर वार्षिक फीस में कोई छूट नहीं दी जाती
- एडिशन ब्लैक क्रेडिट कार्ड के फ्री मूवी टिकट ऑफर पर सिर्फ 200 रु.तक की छूट दी जाती है, जो कि काफी कम है।
एडिशन क्लासिक या एडिशन ब्लैक क्रेडिट कार्ड में से कौन– सा चुनें?
दोनों क्रेडिट कार्ड के बीच मुख्य अंतर वार्षिक फीस के मामले में है। एडिशन ब्लैक क्रेडिट कार्ड पर 1,499 रु. + GST और एडिशन क्लासिक क्रेडिट कार्ड पर 500 रु. + GST की वार्षिक फीस ली जाती है। हालांकि, RBL एडिशन क्रेडिट कार्ड कई सारे फायदे भी प्रदान करता है।
अगर आप साल में 2 लाख रु. खर्च कर सकते हैं, तो आपको 2,000 रु. के मूल्य का एडिशन कैश दिया जाता है, जिसका इस्तेमाल आप ज़ोमैटो में कर सकते हैं। इस मूल्य पर ऐसे कम ही कार्ड हैं, जो इस तरह के लाभ प्रदान करते हैं।
दूसरी ओर, RBL एडिशन ब्लैक क्रेडिट कार्ड एक प्रीमियम कार्ड है जो उन लोगों के लिए है जो डोमेस्टिक और इंटरनेशनल स्तर पर ट्रैवल करते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये कार्ड लाउंज एक्सेस और केवल 1.50% का कम फॉरेन मार्क–अप फीस प्रदान करता है। वहीं कभी–कभार बाहर खाना खाने वाले लोग जो ज़्यादा ट्रैवल करना पसंद नहीं करते, उनके लिए ये कार्ड ज़्यादा लाभ दायक साबित नहीं होगा।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
अन्य समान क्रेडिट कार्ड
डाइनिंग क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस | फायदे |
HDFC रेगलिया क्रेडिट कार्ड | ₹. 2,500 | मुफ़्त जोमैटो गोल्ड सदस्यता, फ़ूड ट्रेल डाइनिंग प्रोग्राम |
SBI कार्ड प्राइम | ₹ 2,999 | रेस्तरां पर प्रत्येक ₹ 100 खर्च करने पर 10 RPs |
कोटक डिलाइट प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड | ₹ 1,999 | डाइनिंग पर 10% कैशबैक |
सिटी बैंक कैश बैक क्रेडिट कार्ड | ₹ 500 | 2,000 पार्टनर रेस्टोरेंट पर डाइनिंग करने पर 15% की छूट |
कोटक फीस्ट गोल्ड क्रेडिट कार्ड | ₹ 499 | प्रत्येक ₹100 खर्च करने पर 10 रिवार्ड पॉइंट |
HDFC डाइनर्स क्लब प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड | ₹ 2,500 | कॉम्प्लिमेंट्री जोमैटो गोल्ड मेंबरशिप |
ICICI बैंक रुबिक्स क्रेडिट कार्ड | ₹ 2,000+ GST | पार्टनर रेस्तरां में न्यूनतम 15% छूट |
निष्कर्ष
एक ग्राहक के रूप में आपको यह तय करना है कि कौन–सा क्रेडिट कार्ड आपकी ज़रूरतों को पूरा करेगा। यदि आप एक ऐसे क्रेडिट कार्ड की तलाश में हैं, जो केवल डाइनिंग के लाभ प्रदान करता है तो एडिशन क्लासिक आपके लिए सही विकल्प है। यदि आप ट्रैवलिंग और मूवी टिकट जैसे अतिरिक्त लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो एडिशन ब्लैक क्रेडिट कार्ड चुनें।