इसके अलावा कुछ प्रीमियम रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड्स में रिवॉर्ड पॉइंट्स को एयरमाइल्स में बदलने की सुविधा भी मिलती है, जो बार-बार ट्रैवल करने वालों के लिए एक अच्छा वैल्यू-बैक प्रदान करती है। आमतौर पर, एयर माइल्स क्रेडिट कार्ड (Air Miles Credit Card) मिड-रेंज या प्रीमियम सेगमेंट में आते हैं, इसलिए इनमें अपेक्षाकृत वार्षिक शुल्क अधिक और योग्यता की शर्तें सख्त होती हैं। अर्निंग एयरमाइल्स क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके खरीदारी करने पर हर बार एयर माइल्स मिलते हैं। लेकिन कुछ कार्ड्स ऐसे भी होते हैं, जो रिवॉर्ड पॉइंट्स ऑफर करते हैं। जिन्हें लोकप्रिय एयरमालाइन्स की एयरमाइल्स में ट्रांसफर किया जा सकता है। वहीं, को-ब्रांडेड एयरलाइन कार्ड सीधे संबंधित एयरलाइन की माइल्स करेंसी में लाभ देते हैं। उदाहरण के लिए, इंडिगो एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड (Indigo HDFC Credit Cards) सामान्य एयर माइल्स के बजाय 6E रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता है। हालांकि कार्ड पर मिलने वाली अर्निंग कार्ड के प्रकार और उससे की जाने वाली खरीदारी पर निर्भर करता है। उदाहरण के लिए- एक ट्रैवल क्रेडिट कार्ड से फ्लाइट या होटल बुकिंग या अन्य यात्रा संबंधी खर्च करने पर अधिक माइल्स मिलेगा न कि उससे रिटेल शॉपिंग करने पर। अधिकतर क्रेडिट कार्ड, कार्ड एक्टिवेट करने और माइल्सटोन पूरा करने पर अतिरिक्त बोनस माइल्स ऑफर करते हैं। रिडम्पशन इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि आपको जो एयरमाइल्स मिलती है वो वास्तविक ट्रैवल माइल्स के बराबर नहीं होती है। अलग-अलग एयरलाइंस और उनके फ़्रीक्वेंट फ़्लायर प्रोग्राम्स के रिडेम्पशन रेट अलग-अलग होते हैं। कुछ एयरलाइंस दूसरों की तुलना में प्रति माइल वैल्यू अधिक देते हैं, जो आमतौर पर रूट, डिमांड और सीट की उपलब्धता पर निर्भर करती है। आप अपनी यात्रा के हिसाब से किसी छोटी दूरी की फ्लाइट का पूरा किराया माइल्स से कवर कर सकते हैं या फिर सिर्फ कुछ डिस्काउंट ले सकते हैं। आप अपने जमा किए गए एयर माइल्स का इस्तेमाल फ्लाइट की टिकट बुक करते समय डिस्काउंट पाने के लिए कर सकते हैं। या फिर अपनी यात्रा को इकॉनॉमी से बिज़नेस क्लास में अपग्रेड करने के लिए कर सकते हैं। ये रिडेम्पशन क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता के ट्रैवल पोर्टल या संबंधित एयरलाइन की वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है। जो एयर माइल्स क्रेडिट कार्ड किसी एक एयरलाइन से जुड़े नहीं होते, वह आपको अपने माइल्स को विभिन्न एयरलाइंस के फ़्रीक्वेंट फ़्लायर प्रोग्राम्स या कुछ होटल लॉयल्टी प्रोग्राम्स में ट्रांसफ़र करने की सुविधा देते हैं। इससे आप माइल्स को अपनी ज़रूरत अनुसार उपयोग कर सकते हैं और बेहतर रिडेम्पशन वैल्यू पा सकते हैं। ये भी पढ़ें- कैशबैक क्रेडिट कार्ड या रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड, जानिए कौन-सा कार्ड है सही अपनी एयरलाइन प्राथमिकता देखें अधिकांश एयर माइल्स क्रेडिट कार्ड लोकप्रिय एयरलाइंस के साथ को-ब्रांडेड होते हैं। ऐसे में आप जिस खास ब्रांड से ज़्यादा ट्रैवल करते हैं, उस एयरलाइन का को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आप विस्तारा, एयर इंडिया, इंडिगो, इतिहाद (Etihad), ब्रिटिश एयरवेज़, कतर एयरवेज़ और स्पाइ जेट जैसी एयरलाइंस के साथ को-ब्रांडेड वाला कार्ड चुन सकते हैं। अगर आप इन एयरलाइंस में से किसी एक से भी अक्सर ट्रैवल करते हैं तो आप इस कार्ड का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं। उदाहरण के लिए- जो लोग अक्सर एयर इंडिया से यात्रा करते हैं, वह एयर इंडिया SBI क्रेडिट कार्ड प्लेटिनम या सिग्नेचर वैरिएंट ले सकते हैं। इसी तरह जो लोग इंडिगो से यात्रा करना पसंद करते हैं वह HDFC बैंक या कोटक महिंद्रा का क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं। ये बैंक इंडिगो एयरलाइन्स के साथ पार्टनशिप वाली क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं। दूसरी तरफ जो लोग कोई एक खास एयरलाइन ब्रांड न चाह कर बचत ज़्यादा करना चाहते हैं, उन्हें एयरलाइन एग्नोस्टिक कार्ड लेना चाहिए। यानी ऐसे क्रेडिट कार्ड जो किसी विशेष ब्रांड पर लाभ नहीं देते। इसमें एक्सिस बैंक या एसबीआई कार्ड माइल्स जैसे विकल्प शामिल हैं। ये कार्ड्स भी रिवॉर्ड पॉइंट्स की जगह एयर माइल्स ही देते हैं, लेकिन इनके एयरमाइल्स को विभिन्न एयरलाइन और लोकप्रिय होटल चेन के साथ रिडीम किया जा सकता है। हालांकि ट्रांसफर या रिडम्पशन रेश्यो भी एक ट्रैवल पार्टनर से दूसरे पार्टनर में अलग हो सकता है। उदाहरण के तौर पर SBI Card Miles ELITE एयर एशिया या एतिहाद एयरवेज़ (Etihad Airways) पर 1:1 का रिडम्पशन रेश्यो देता है जबकि टर्किश एयरलाइन या कतर एयरवेज़ पर यही रिडमप्शन रेश्यो 2:1 का है। इसलिए ये समझना ज़रूरी है कि किस ब्रांड पर कितना वैल्यू-बैक या रिडम्पशन रेश्यो मिल रहा है। नियम व शर्तें ज़रूर चेक करें एयर माइल्स रिडेम्प्शन से जुड़ी नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ना ज़रूरी है। नियमों की अधूरी जानकारी से आप कार्ड पर मिलने वाले लाभ का पूरा फायदा उठाने से चूक सकते हैं। कुछ क्रेडिट कार्ड्स में आप पूरी फ्लाइट टिकट की कीमत माइल्स से कवर नहीं कर सकते। क्योंकि एक निश्चित सीमा तय होती है। उदाहरण के तौर पर, HDFC Infinia कार्ड से आप टिकट की कीमत का केवल 70% तक माइल्स से चुका सकते हैं, बाकी राशि आपको क्रेडिट कार्ड से देनी होती है। ट्रैवल पर मिलने वाले अतिरिक्त लाभ देखें जो लोग अपनी यात्रा के साथ बचत करना चाहते हैं, कुछ अतिरिक्त ट्रैवल बेनिफिट पाना चाहते हैं जैसे— एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, विदेशी मुद्रा कंवर्जन की कम फीस आदि, उन्हें प्रीमियम क्रेडिट कार्ड लेने के बारे में सोचना चाहिए। क्योंकि प्रीमियम क्रेडिट कार्ड पर वह माइल्स ट्रांसफर के साथ, एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, प्रायोरिटी चेक-इन, होटल बेनिफिट, अपने साथ अधिक सामान ले जाना और विदेशी मुद्रा कंवर्जन की कम फीस जैसे अन्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं। एयर माइल्स क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो अक्सर ट्रैवल करते हैं। वह हर यात्रा के दौरान कुछ माइल्स प्राप्त कर सकते हैं और इन्हें भविष्य की यात्राओं में सुविधा प्राप्त करने के लिए रिडीम कर सकते हैं। हालांकि जो यात्रा के अलावा अन्य कैटेगरी पर भी बचत करना चाहते हैं उन्हें ऑल-राउंडर क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए- जो शॉपिंग, डायनिंग आदि पर भी लाभ प्रदान करे। या फिर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं, जो सभी कैटेगरी पर अधिक रिवॉर्ड देते हैं। एयर माइल्स क्रेडिट कार्ड काम कैसे करता है?
एयर इंडिया फ्लाइंग रिटर्न- आवश्यक पॉइंट्स
यात्रा
इकोनॉमी
बिज़नेस
फर्स्ट
दिसल्ली- बेंगलुरू
7500-12000
31000
–
दिल्ली- सिंगापुर
20000-28000
52000
64000
दिल्ली- पेरिस
34000-44000
90000
110000
सही एयर माइल्स क्रेडिट कार्ड कैसे चुनें?
किसे लेना चाहिए एयर माइल्स क्रेडिट कार्ड?