इंडसइंड बैंक भारत में क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले सबसे लोकप्रिय बैंकों में से एक है। ये अलग–अलग कैटेगरी जैसे ट्रैवल, लाइफस्टाइल, इंटरटेंटमेंट, शॉपिंग आदि के तहत क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है। आप अपनी खर्च की आदतों और भुगतान क्षमता के आधार पर कोई भी क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं। नीचे इंडसइंड बैंक के टॉप क्रेडिट कार्डों (Indusind Bank Top Credit Cards) के बारे में बताया जा रहा है जो कि अलग–अलग कैटेगरी के तहत बेनिफिट प्रदान करते हैं।
क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस | विशेषताएं |
इंडसइंड बैंक लेजेंड क्रेडिट कार्ड | शून्य | वीकेंड में प्रत्येक ₹100 खर्च करने पर 2 रिवार्ड पॉइंट दिए जाएंगे |
इंडसइंड बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड | शून्य | प्रत्येक ₹ 150 खर्च करने पर 1.5 रिवार्ड पॉइंट |
इंडसइंड बैंक प्लेटिनम ऑरा एज क्रेडिट कार्ड | शून्य | डिपार्टमेंटल स्टोर्स, ग्रोसरी की खरीद और होटल पर प्रति ₹ 100 खर्च करने पर 4 सेविंग पॉइंट |
क्लब विस्तारा इंडसइंड बैंक एक्सप्लोरर क्रेडिट कार्ड | ₹ 10,000 | विस्तारा की वेबसाइट और ऐप पर ₹ 200 खर्च करने पर 8 क्लब विस्तारा पॉइंट |
इंडसइंड बैंक इंडल्ज क्रेडिट कार्ड | शून्य | प्रत्येक ₹100 खर्च करने पर 1.5 रिवार्ड पॉइंट |
ये भी पढ़ें: ये हैं भारत के टॉप 10 क्रेडिट कार्ड की लिस्ट
इंडसइंड बैंक लेजेंड क्रेडिट कार्ड
जॉइनिंग फीस: ₹ 9,999 (शून्य, पैसाबाज़ार के तहत आवेदन करने पर)
रिन्यूअल/ वार्षिक फीस : शून्य
इंडसइंड बैंक लेजेंड क्रेडिट कार्ड एक सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है जो कि विभिन्न कैटेगरी के तहत रिवार्ड पॉइंट प्रदान करता है। ये क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो ट्रैवल, शॉपिंग, डाइनिंग आदि पर बेनिफिट प्राप्त करना चाहते हैं। नीचे इसके कुछ फायदों के बारे में बताया जा रहा है:-
- सोमवार से शुक्रवार प्रत्येक 100 रु. खर्च करने पर 1 रिवार्ड पॉइंट
- शनिवार व रविवार प्रत्येक 100 रु. खर्च करने पर 2 रिवार्ड पॉइंट
- हर तीन महीने में भारत और विदेश के पार्टनर इंटरनेशनल लाउंज में 1 कॉम्प्लिमेंट्री विज़िट
- हर तीन महीने में 2 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउंज विज़िट
- हर महीने कॉम्लिमेंट्री गोल्फ गेम और इंडिविजुअल गोल्फ लेसन
- प्राइमरी और एड–ऑन कार्ड होल्डर्स के लिए कॉम्प्लिमेंट्री प्रायोरिटी पास मेंबरशिप जो कि दुनिया भर के 700 से ज़्यादा लाउंज तक पहुंच प्रदान करते हैं।
- ₹ 5000 की वार्षिक फीस पर ट्रैवल प्लस प्रोग्राम। आप 8 इंटरनेशनल लाउंज विज़िट पर $27 तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
- BookMyShow के ज़रिए बुकिंग करने पर एक मूवी टिकट की खरीद पर दूसरी टिकट मुफ्त। आप एक महीने में 3 फ्री टिकट और हर टिकट पर अधिकतम ₹200 का डिस्काउंट पा सकते हैं।
इंडसइंड बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड
जॉइनिंग फीस :₹ 3,000
वार्षिक फीस: शून्य
इंडसइंड बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है जो मूवी बेनिफिट और विशेष रिवार्ड पॉइंट प्रदान करता है। इंडसइंड बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड की विशेषताओं के बारे में नीचे बताया गया है:-
- प्रत्येक 150 रु. खर्च करने पर 1.5 रिवार्ड पॉइंट
- BookMyShow के ज़रिए टिकट बुक करने पर 1 टिकट की खरीद पर दूसरी टिकट मुफ्त में दी जाएगी
- SATHYAM Cinemas (केवल चेन्नई में वैध) के ज़रिए 1 टिकट बुक करने पर दूसरी टिकट मुफ्त
- पूरे भारत के किसी भी पेट्रोल पंप पर 1% फ्यूल सरचार्ज पर छूट
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट क्या होता है? कैसे करें चेक?
इंडसइंड बैंक प्लेटिनम ऑरा एज क्रेडिट कार्ड
जॉइनिंग फीस : ₹ 500
रिन्यूअल/ वार्षिक फीस: शून्य
इंडसइंड बैंक प्लेटिनम ऑरा एज क्रेडिट कार्ड के ज़रिए शॉपिंग करने पर आपको प्रत्येक खरीदारी पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे। हालांकि, यह उन लोगों के लिए सबसे उपयुक्त है, जो अक्सर खरीदारी करते हैं। इसके अतिरिक्त आपको डिपार्टमेंटल स्टोर से खरीद करने, टिकट बुकिंग, बिल पेमेंट आदि पर भी रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाएंगे। इस क्रेडिट कार्ड की कुछ प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं:
- डिपार्टमेंटल स्टोर्स, ग्रोसरी की खरीद, रेस्टोरेंट बिल और होटल पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रु. पर 4 सेविंग पॉइंट दिए जाएंगे।
- सेलफोन, बिजली बिलों और एयरलाइन टिकटों पर प्रत्येक 100 रु. खर्च करने पर 2.5 सेविंग पॉइंट दिए जाएंगे
- डिपार्टमेंटल स्टोर्स में खरीदारी, बार और पब में पेमेंट करने पर प्रत्येक 100 रु. खर्च करने पर 2 सेविंग पॉइंट मिलेंगे।
- किताबों, रेस्टोरेंट के बिल, बीमा प्रीमियम, मेडिकल बिल, रेल टिकट और मूवी टिकट पर प्रत्येक 100 रु. खर्च करने पर 1.5 सेविंग पॉइंट दिए जाएंगे।
- सभी अन्य कैटेगरी के तहत 100 रु. खर्च करने पर 0.5 सेविंग पॉइंट
क्लब विस्तारा इंडसइंड बैंक एक्सप्लोरर क्रेडिट कार्ड
जॉइनिंग फीस : 40,000 रु.
रिन्यूअल/ वार्षिक फीस: 10,000 रु.
क्लब विस्तारा इंडसइंड बैंक एक्सप्लोरर क्रेडिट कार्ड ट्रैवल कैटेगरी के तहत कई तरह के बेनिफिट प्रदान करता है। विस्तारा के ज़रिए बुकिंग करने पर आप करीब 8 विस्तारा पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं। इसमें ट्रैवल के अलावा आपको अन्य कैटेगरी जैसे यूटिलिटी, इंश्योरेंस, फ्यूल आदि पर रिवार्ड पॉइंट्स दिए जाते हैं। नीचे इस क्रेडिट कार्ड की कुछ विशेषताओं के बारे में बताया गया है–
- प्रायोरिटी चेक–इन, प्रायोरिटी बोर्डिंग, एक्सट्रा बैगेज अलाउंस और प्रायोरिटी बैगेज हैंडलिंग जैसी सेवाओं के लिए कॉम्प्लिमेंट्री क्लब विस्तारा गोल्ड मेंबरशिप
- विस्तारा की वेबसाइट या ऐप के ज़रिए प्रत्येक 200 रु. खर्च करने पर 8 क्लब विस्तारा पॉइंट
- होटल, एयरलाइन या ट्रैवल बुकिंग पर प्रत्येक 200 रु. खर्च करने पर 6 क्लब विस्तारा पॉइंट
- अन्य कैटेगरी के तहत 200 रु. खर्च करने पर 2 क्लब विस्तारा पॉइंट
- यूटिलिटी, इंश्योरेंस, गवर्मेंट पेमेंट या फ्यूल पर प्रत्येक 200 रु. खर्च करने पर 1 क्लब विस्तारा पॉइंट
- वेलकम बेनिफिट के रूप में ओबेसॉय होटल में कॉम्प्लिमेंट्री स्टे
- लुई फिलिप, हश पपीज, चार्ल्स एंड कीथ, बाटा आदि जैसे ब्रांड के वाउचर
- प्रायोरिटी पास प्रोग्राम के साथ हर तीन महीने में 4 कॉम्प्लिमेंट्री इंटरनेशनल लाउंज विज़िट
- हर तीन महीने में 1 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस
- कोई फॉरेन करेंसी मार्कअप फीस नहीं ली जाएगी
ये भी पढ़ें: इन क्रेडिट कार्ड पर नहीं लगेगी कोई वार्षिक फीस
इंडसइंड बैंक इंडल्ज क्रेडिट कार्ड
जॉइनिंग फीस : 2,00,000 रु.
रिन्यूअल/वार्षिक फीस: शून्य
इंडसइंड बैंक इंडुल्ज क्रेडिट कार्ड एक सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है जो कि किसी पूर्व निर्धारित खर्च लिमिट के साथ नहीं आता। आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, गोल्फ लेसन, एयर एक्सिडेंट कवर जैसे कई सारे प्रीमियम लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड की कुछ प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं:
- BookMyShow पर 1 मूवी टिकट खरीदने पर दूसरी टिकट मुफ्त में पाएं
- प्रत्येक 100 रु. खर्च करने पर 1.5 रिवार्ड पॉइंट प्राप्त करें
- कॉम्प्लिमेंट्री प्रायोरिटी पास मेंबरशिप के साथ हर तीन महीने में 2 फ्री विज़िट
- 2.5 रु. करोड़ का कॉम्प्लिमेंट्री पर्सनल एयर एक्सिडेंट इंश्योरेंस कवर
- दिल्ली-NCR, बैंगलुरू,चेन्नई और अन्य शहरों के गोल्फ कोर्स में कॉम्प्लिमेंट्री गोल्फ लेसन
- इंडसइंड बैंक पार्टनर, ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के ज़रिए कॉम्प्लिमेंट्री ट्रैवल इंश्योरेंस कवर
- साल में दो बार आपकी बिल राशि में 3,000 रु. की छूट
इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड में शॉपिंग, ट्रैवलिंग और डाइनिंग पर कई तरह के बेनिफिट दिए जाते हैं। इंडसइंड बैंक प्रत्येक कस्टमर को क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है, चाहे वे पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं या उनके पास पहले से ही क्रेडिट कार्ड है। आप अपनी एलिजबिलिटी, खर्च की आदतों या भुगतान क्षमता के आधार पर कोई भी क्रेडिट कार्ड चुन सकते हैं।