एक्सिस बैंक ने कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए बिज़नस लोन, विदेशी करेंसी और कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड के रूप में कई सारे समाधान निकाले हैं। एक्सिस बैंक ने कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड विथ इंडिविजुअल लायबिलिटी एक विशेष क्रेडिट कार्ड है क्योंकि ये कॉरपोरेट और व्यक्तिगत कार्ड दोनो ही रूप में काम करता है। यह कार्डधारकों को कई लाभों के साथ अन्य भी कई सुविधाएं देता है।
एक्सिस बैंक कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड – विशेषताएँ और लाभ
इस क्रेडिट कार्ड की कुछ प्रमुख विशेषताएं और लाभ निम्नलिखित हैं:
लाउंज एक्सेस – कार्डधारक को भारत में चुनिंदा एयरपोर्ट लाउंज में प्रवेश कर सकता है।
आसान मैनेजमेंट और खर्चों पर नियंत्रण- यह कॉरपोरेट कार्ड यात्रा और मनोरंजन से संबंधित सभी खर्चों को कर्मचारी की तय सीमाओं के अंदर ही नियंत्रित और मैनेज करने में मदद करता है।
MIS – यह कार्ड कर्मचारियों के उन खर्चों की निगरानी करता है जो उन्हें कॉरपोरेट यात्रा संबधित पॉलिसी का पालन करने में मदद करती है।
कस्टमाइज्ड कार्ड– किसी भी पद के कर्मचारी को मिले कार्ड में कम्पनी का नाम भी होता है।
लॉयल्टी रिवार्ड पॉइंट- कार्डधारक निम्नलिखित आधार पर लॉयल्टी पॉइंट जीत सकता है।
- 200रु. के हर डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन पर 1 पॉइंट
- 200 रु. के हर अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन पर 2 पॉइंट
1000 पॉइंट पर जमा पर आप इन्हें रिडीम/उपयोग कर सकते हैं।
मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
फ्यूल सरर्चाज छूट– इस कार्ड द्वारा 400 रु. से 4,000 रु. तक का फ्यूल खरीदने पर 1% फ्यूल सरचार्ज माफ़।
इंश्योरेंस – कार्डधारक को निम्नलिखित इंश्योरेंस कवर मिलते हैं:
- हवाई यात्रा के दौरान दुर्घटना पर 5 करोड़ रु. का इंश्योरेंस
- कार्ड खोने पर 1 लाख रुपये का इंश्योरेंस
- एयरपोर्ट पर सामान खोने पर 30,000 रु. का इंश्योरेंस
- सामान देरी से पहुँचने पर 30,000 रु. का इंश्योरेंस
- अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट छूट जाने पर 10,000 रु. का इंश्योरेंस
- उड़ान में देरी पर 10,000 रु. का इंश्योरेंस
एक्सिस बैंक कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले शुल्क व फीस
शुल्क/ फीस | राशि |
ATM द्वारा पैसा निकालने पर लगने वाली फीस | राशि का 2.5% या न्यूनतम ₹ 500 |
ओवर लिमिट शुल्क | राशि का 3% या न्यूनतम ₹ 500 |
चेक बाउंस पर फीस | राशि का 2% या न्यूनतम ₹ 450 |
नकदी में कार्ड बिल जमा करने पर शुल्क | ₹ 100 |
अंतर्राष्ट्रीय ट्रांजेक्शन करने पर फीस | राशि का कुल 3.5% |
देरी से बिल भुगतान पर फीस | ₹ 100 से कम की राशि – शून्य
₹ 100 से ₹ 300 तक – ₹ 101 ₹ 301 से ₹ 1,000 तक – ₹ 300 ₹ 1,001 से ₹ 5,000 तक – ₹ 500 ₹ 5,001 से ₹ 10,000 तक – ₹ 600 ₹ 10,000 या उससे अधिक राशि पर – ₹ 700 |
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड - योग्यता शर्तें और ज़रूरी दस्तावेज
इस क्रेडिट कार्ड के आवेदन को किन योग्यता शर्तों के आधार पर स्वीकार किया जाता है ये पूरी तरह बैंक के विवेक पर निर्भर करता है। हालाँकि, आवेदन के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होगा जैसे कि-
- आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए
- आवेदन भारतीय निवासी होना चाहिए
- हाल में कोई फाइनेंशियल डिफ़ॉल्ट ना हो
एक्सिस बैंक कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए आवेदन के समय निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने जरूरी होते हैं :
पहचान प्रमाण-
- पैन / फॉर्म 60
आय प्रमाण-
- पिछले 2 महीने की सैलरी पे स्लिप
- फॉर्म 16
- ITR
- सैलरी सर्टिफिकेट
- ऑफर लैटर
- अपॉइंटमेंट लैटर
पता प्रमाण पत्र–
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- राशन कार्ड
- बिजली का बिल
- टेलीफोन बिल
अधिक जानकारी के लिए आवेदक एक्सिस बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकता है। या निकटतम एक्सिस बैंक शाखा में जा सकता है।
एक्सिस बैंक क्रेडिटकार्ड के लिए कैसे आवेदन करें?
इच्छुक व्यक्ति के पास कार्ड आवेदन के लिए निम्नलिखित तरीके हैं:
वे एक्सिस बैंक की निकटतम शाखा पर जा सकता है। और आवेदन करने के लिए बैंक अधिकारियों से संपर्क करें ।
मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
आवेदक बैंक के कस्टमर केयर नम्बर 1860 419 5555 और 1860 500 5555 पर कॉल करके भी कार्ड के आवेदन के लिए अनुरोध कर सकते हैं।
संबंधित सवाल
प्रश्न. क्या कार्ड को कस्टमाइज़ किया जा सकता है।
उत्तर: हाँ, एक्सिस बैंक कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड विथ इंडीविजुअल लायबिलिटी में कर्मचारी के साथ कम्पनी का नाम भी लिखा जा सकता है।
प्रश्न. कार्ड की सदस्यता और सालाना फीस क्या है?
उत्तर: एक्सिस बैंक ने एक्सिस बैंक कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड विथ इंडीविजुअल लायबिलिटी पर सदस्यता और सालाना फीस तय नहीं की है। फीस आवेदनकर्ता कंपनी की योग्यता और आवेदक के साथ एग्रीमेंट करने के बाद तय की जाती है।
प्रश्न.क्या रिटेल खरीद के लिए कोई शुल्क लगाया जाता है?
उत्तर: हाँ, कार्ड के माध्यम से की गई किसी भी प्रकार की रिटेल खरीद के लिए शुल्क लागू है। यह शुल्क 2.95% प्रति माह है जो सालाना 41.75% है।