अपने कॉर्पोरेट बैंकिंग क्षेत्र के माध्यम से एक्सिस बैंक कॉर्पोरेट्स, बड़ी कंपनियों और लघु व मध्यम व्यवसायों को भी कई ऑफर और सेवाएं प्रदान करता है।एक्सिस बैंक सेंट्रल ट्रेवल अकाउंट कार्ड एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो कार्डधारक को हवाई यात्रा और यात्रा से संबंधित सेवाएं प्रदान करता है। अपने इन्ही लाभों की वजह से यह कार्ड उपभोक्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय है।
एक्सिस बैंक सेंट्रल ट्रैवल अकाउंट कार्ड- सुविधाएँ और लाभ
एक्सिस बैंक सेंट्रल ट्रैवल अकाउंट कार्ड की विशेषताएं और लाभ निम्नलिखित हैं।
कार्ड-लेस फ़ीचर– किसी भी प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाता है क्योंकि यह यात्रा के भुगतान को आसान बनाने के लिए एक अकाउंट आधारित सुविधा है।
कस्टमाइज़्ड MIS रिपोर्ट्स एक्सेस एंड स्पेंड एनालिसिस- अकाउंट से संबंधित मामलों का आसानी से समाधान हो सकें इसके लिए राउंड द क्लॉक एक्सेस है जिसके जरिए MIS रिपोर्ट्स को ऑनलाइन कस्टमाइज़ किया जा सकता हैं । यह स्पेंड एनालिसिस सुविधा, खर्चों पर नज़र रखने और बेहतर व्यावसायिक निर्णय लेने में मदद करती है।
आसान इंटीग्रेशन – यह अकाउंट किसी भी मौजूदा लेखा प्रणाली के साथ आसानी से लिंक किया जा सकता है ।
डिसप्यूट मैनेजमेंट – अन-ऑथोराइज़ ट्रांजेक्शन या बिलिंग की नकल करने के मामले में, डिसप्यूट मैनेजमेंट की एक प्रभावी प्रणाली है जो मामले को जल्द से जल्द हल करने में मदद करती है।
विस्तृत रिपोर्ट– मंथली अकाउंट स्टेटमेंट सभी यात्राओं के बारे में जानकारी देता है।
बीमा लाभ- एक्सिस बैंक सेंट्रल ट्रैवेल अकाउंट हवाई यात्राओं को बीमा कवर करता है। ये कवर निम्नलिखित हैं ।
- हवाई दुर्घटना पर 2 करोड़ रु.
- चेक-इन बैगेज लॉस पर30,000 रु.
- लगेज लेट होने पर30,000 रु.
- लगेज लॉस्ट पर 30,000 रु.
- ट्रांज़िट के दौरान अंतरराष्ट्रीय उड़ान छूट जाने पर 10,000 रु.
- उड़ान में देरी पर 10,000 रु.
कम्पलीट ट्रेवल पैकेज: यह अकाउंट वन टाइम मासिक भुगतान के साथ सभी मुसाफ़िर के लिए प्रभावी रूप से केंसिलेशन रिफंड का भुगतान करता है ।किसी डिस्प्यूट के मामले ज़रूरी डाटा उपलब्ध कराता है। जिससे यह हर मामले में कम्पनी के लिए लाभदायक हो।

मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
एक्सिस बैंक सेंट्रल ट्रैवेल अकाउंट – शुल्क और फ़ीस
एक्सिस बैंक सेंट्रल ट्रैवेल अकाउंट शुल्क बैंक की नीतियों के आधीन है। वर्तमान में ये शुल्क प्रभावी हैं ।
शुल्क | दर/ राशि |
कैश विदड्रॉल फीस | 500 रूपये की न्यूनतम राशि पर कुल राशि का 2.5% |
ओवर लिमिट पेनाल्टी | क्रेडिट लिमिट का 3% या कम से कम 500 रूपये |
चेक रिर्टन डिसऑनर फीस | राशि का 2% या कम से कम 450 रूपये |
लेट फीस पेमेंट | 100 रू. से कम – निल 100 रू. से 101 रू. तक – 300रू. 300 रू. से 301 रू. तक – 1,000 रू. 500 रू. से 1,001 रू. तक – 5,000 रू. 5,001 रू. से 10,000 रू. तक – 600 रू. 10,001 रू. से अधिक – 700 रू. |
एक्सिस बैंक ट्रेवल अकाउंट - योग्यता व दस्तावेज
एक्सिस बैंक सेंट्रल ट्रैवेल एकाउंट कार्ड , कंपनियों और उनके कर्मचारियों की यात्रा आवश्यकताओं को ध्यान रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। इसका उद्देश्य आसान और प्रभावी भुगतान विकल्प प्रदान करना है। यह बैंक की मौजूदा नीतियों के आधीन है जिसकी सुविधा का लाभ कोई भी कार्पोरेट/कम्पनी उठा सकती है। हालांकि कि इसके आवेदन की स्वीकृति पूरी तरह से बैंक पर निर्भर करता है।
आवेदन कैसे करें
आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से हो सकता है।
ऑनलाइन आवेदन – एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक्सिस बैंक सेंट्रल ट्रैवेल अकाउंट के लिए आवेदन करें।
ऑफलाइन आवेदन : एक्सिस बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर एक सरल और आसान प्रकिया के तहत बैंक कर्मचारी से बात करें ।
संबंधित सवाल
प्रश्न.क्या एक्सिस बैंक सेंट्रल ट्रैवेल कार्ड प्राइवेट कंपनियों के लिए भी हैं ?
उत्तर: हाँ , यह कार्ड पूरी तरह से कार्पोरेट्स के लिए है। इसका लाभ केवल प्राइवेट कम्पनी व सभी कॉर्पोरेट्स उठा सकते है।
प्रश्न.क्या एक्सिस बैंक ट्रैवेल एकाउंट कार्ड का उपयोग यात्रा के अलावा किसी अन्य ऑनलाइन सुविधा के लिए किया जा सकता हैं ?
उत्तर:एक्सिस बैंक सेंट्रल ट्रैवेल एकाउंट पूरी तरह से यात्रा संबंधी उद्देश्यों के लिए ही तैयार किया गया हैं । अन्य ऑनलाइन खरीदी के लिए अन्य विकल्पों के लिए अपनी निकटतम शाखा पर जाएँ।
प्रश्न.किसी हवाई दुर्घटना में के कवर का क्लेम कैसें करें?
उत्तर: एयर एक्सिडेंट कवर क्लेम करनें के लिये नॉमिनी व्यक्ति को नॉमिनेशन फार्म पूरी जानकारी के साथ भरना होगा। फिर क्लेम प्रोसेस होने के बाद में बीमा कंपनी एक्सिस बैंक को एक चेक जारी करती है। यह चेक नॉमिनी व्यक्ति को दिया जाता है।