पैन कार्ड (PAN Card) को भारतियों के लिए एक पहचान पत्र के रूप में माना जाता है। कुछ कार्यों के लिए पैन कार्ड होना अनिवार्य है जैसे, इनकम टैक्स रिटर्न, म्यूचुअल फण्ड निवेश, लोन के अप्लाई करना और आदि। हालाँकि, पैन कार्ड जारी करने का मुख्य उद्देश्य सभी की वित्तीय जानकारी रखना है ताकि टैक्स संबंधित लक्ष्य पूरे हो सकें।
नाम और जन्मतिथि द्वारा पैन कार्ड जानकारी चेक करें
पैन कार्डधारक (व्यक्ति/कंपनी) नाम और जन्मतिथि प्रदान कर पैन कार्ड जानकारी (PAN Card Details) आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। पैन कार्ड की जानकारी चेक करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों का पालन करें-
- आयकर ई-फाइलिंग की अधिकारिक वेबसाइट और जाएं. https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home
- “Quick Links” में जाकर ‘Verify your PAN Details’ पर क्लिक करें
- उपनाम नाम, मध्य नाम और पहला नाम, स्टेटस, लिंग, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर डालें
- चुनें कि आप व्यक्ति हैं, HUF हैं, कंपनी हैं, स्थानीय अधिकारी हैं या कोई ट्रस्ट हैं
- अब कैप्चा कोड डालें
- “Submit” पर क्लिक करें
- आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जिसमें पैन नम्बर व अन्य जानकारियां होंगी।

मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
पैन नंबर द्वारा पैन कार्ड की जानकारी कैसे पाएं
पैन कार्डधारक (PAN Cardholder) पैन नंबर के उपयोग से पैन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:
- आयकर विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home
- “Register Yourself” पर क्लिक कर पैन नंबर डालें
- अन्य जानकारी डालकर “Submit” पर क्लिक करें
- आपको अपने रजिस्टर ईमेल आईडी पर अकाउंट एक्टिवेट होने से सम्बंधित एक लिंक मिलेगा
- “My Account” पर जाएं
- “Profile Settings” में जाकर “PAN Details” पर क्लिक करें
- पैन से सम्बंधित सभी जानकारियां डिस्प्ले पर आ जाएंगी।
ये भी पढ़ें: पैन कार्ड में जानकारी कैसे अपडेट करें?
PAN Card में पता कैसे ढूंढे
पैन कार्ड (PAN Card Details) में कई तरह की जानकारियां होती हैं, जैसे नाम, जन्मतिथि, फोटो पैन नंबर आदि। पैन कार्ड में क्या जानकारी है ये पता होना चाहिए कि उसे ज़रूरत पड़ने पर जाना/बदला जा सके। पैन कार्ड में पता जानने के लिए निम्नलिखित तरीका अपनाएं:
- आयकर विभाग की अधिकार वेबसाइट पर जाएं. https://www.incometaxindiaefiling.gov.in
- ‘Registered User?’ पर क्लिक करें
- मांगी गई जानकारी भरें
- “Profile Setting” सेक्शन में “PAN Details” पर क्लिक करें
- इसके बाद ‘Address’ पर क्लिक करते ही पूरा पता सामने आ जाएगा जैसे पता, देश, पिन कोड, राज्य और अन्य।