नोट: यह कार्ड पैसाबाज़ार पर उपलब्ध नहीं है। यह लेख सिर्फ जानकारी के लिए है। क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए बैंक की वेबसाइट पर जाएं।
बिज़नेस मनीबैक क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं
|
|
HDFC बिज़नेस मनीबैक क्रेडिट कार्ड- विशेषताएँ और लाभ
रिवॉर्ड प्रोग्राम– रिवॉर्ड प्रोग्राम की विशेषताएं कुछ इस प्रकार हैं:-
- ऑनलाइन खर्च किए गए प्रति 150 रु. पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट
- रिटेल पर खर्च किए गए प्रति 150 रु. पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट, फ्यूल खरीदने पर कोई पॉइंट नहीं
- 100 रिवॉर्ड पॉइंट = 20 रु.
- रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होने की तारीख से दो साल तक के लिए वैलिड होंगे
कैशबैक ऑफर – टेलीकॉम, बिजली, सरकार/टैक्स, रेलवे, होटल, खानपान और टैक्सी खर्च पर 5% कैशबैक। हर महीने अधिकतम 250 रु. का कैशबैक दिया जाएगा। कैशबैक पाने के लिए आपको हर महीने कम से कम 10,000 रु. खर्च करने होंगे।
वेलकम बेनिफिट– पहले 3 महीनों में 75,000 रु. या उससे अधिक खर्च करने पर कॉम्प्लिमेंट्री एनुअल ज़ोमैटो गोल्ड मेंबरशिप
नोट: यह ऑफ़र 20 जनवरी, 2021 के बाद लिए गए कार्डों पर लागू नहीं है।
फ्यूल सरचार्ज छूट – 400 रु. से अधिक का फ्यूल खरीदने पर फ्यूल सरचार्ज माफ़ । हर स्टेटमेंट पीरियड में अधिकतम 250 रु. की छूट दी जाएगी।
सिक्योरिटी– मनीबैक क्रेडिट कार्ड पर एक छोटी EMV माइक्रोचिप लगी होती है जिसकी वजह से आप इसे किसी भी पॉइंट ऑफ सेल (POS)पर स्वाइप कर सकते हैं।
ज़ीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी– अगर कार्ड खो जाने पर कस्टमर उसकी रिपॉर्ट दर्ज करावाता है तो उसे किसी भी तरह की फीस का भुगतान नहीं करना होगा।
डाइनिंग बेनिफिट– बिज़नेस मनीबैक क्रेडिट कार्ड* के साथ डाइनआउट पे के ज़रिए पेमेंट करने पर 20% तक की छूट दी जाएगी। अगर बिजनेस मनीबैक क्रेडिट कार्ड से डाइनआउट पे लिंक किया हुआ है तो आपको अतिरिक्त 5% का डिस्काउंट दिया जाएगा। एक्सक्लूसिव कॉम्पिलिमेंट्री डाइनआउट पासपोर्ट मेंबरशिप के ज़रिए आप इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं:-
- 2000 से अधिक प्रीमियम रेस्टोरेंट में 25% की छूट
- 200 से अधिक रेस्टोरेंट में बुफे पर 1+1
- Gourmetlicious जैसे इवेंट और त्योहारों के लिए अर्ली एक्सेस
नोट: HDFC बिजनेस मनीबैक क्रेडिट कार्ड के ज़रिए प्रत्येक क्वाटर में 30,000 रु. से अधिक खर्च करने पर डाइनआउट पासपोर्ट मेंबरशिप दी जाएगी। यह मेंबरशिप 3 महीने के लिए वैलिड है।
एनुअल स्पेंड बेनिफिट– साल में 1,80,000 रु. खर्च करने पर 2,500 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाएंगे।
रिन्यूअल ऑफ़र
- कार्ड लेने के पहले 90 दिन 20,000 या उससे अधिक खर्च करने पर पहले साल की मेंबरशिप माफ कर दी जाएगी।
- 12 महीनों में 50,000 रु. खर्च करने पर अगले साल की रिन्यूअल फीस माफ कर दी जाएगी
HDFC बिज़नस मनीबैक क्रेडिट कार्ड- फीस और शुल्क
आइये एक नजर डालते हैं HDFC मनीबैक क्रेडिट कार्ड पर लागू होने वाले शुल्क :-
फीस/चार्ज | अमाउंट/रेट |
सालाना फीस | ₹ 500 |
नवीनीकरण (रिन्युअल) फीस | ₹ 500 |
ओवर लिमिट फीस | 2.5% या फिर ₹ 550 जो भी अधिक होगा |
ब्याज़ दर | 3.60% प्रति माह या फिर 43.2% प्रति वर्ष |
लेट पेमेंट फीस | ₹ 100 से कम –0 ₹ 100 से ₹ 500 – ₹ 100 ₹ 501 से ₹ 5,000– ₹ 500 ₹ 5,001 से ₹ 10,000– ₹ 600 ₹ 10,001 और ₹ 25,000 – ₹ 800 ₹ 25,000 से अधिक – ₹ 950 |
HDFC बिज़नेस मनीबैक क्रेडिट कार्ड- योग्यता और दस्तावेज
HDFC मनी बैक क्रेडिट कार्ड के लिए निम्नलिखित योग्यताएं –
1) एक स्व-नियोजित प्रोफेशनल HDFC बिजनेस मनीबैक कार्ड के लिए आवेदन करने योग्य है।
2) इसके लिए आपकी उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
3) आवेदन करते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि आपके द्वारा भरा जाने वाला इनकम टैक्स रिटर्न सालाना 2,50,000 से कम नहीं होना चाहिए।
जरूरी दस्तावेज़ –
पहचान पत्र | आवेदक के लिए- आधार, पैन, वोटर कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पासपोर्ट, आदि।
बिजनेस के लिए- बिजनेस पैन कार्ड, लाईसेंस या रजिस्ट्रेशन, पार्टनरशिप एग्रीमेंट, आदि। |
पत्ते का प्रमाण | आवेदक के लिए- वोटर कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड या सरकार द्वारा मान्य एड्रेस।
बिजनेस के लिए- बिजनेस लाईसेंस, बिजनेस पैन, पार्टनरशिप एग्रीमेंट, आदि। |
आय प्रमाण | लाभ- हानि की बिजनेस स्टेटमेंट, बेलेंस शीट, ITR स्वीकृति, आदि। |
HDFC बिज़नेस मनीबैक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
HDFC बिजनेस गोल्ड क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों का पालन करें:-
- HDFC बैंक की किसी भी नज़दीकी ब्रांच में जाकर क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करें
- कस्टमर केयर पर कॉल करें और रिक्वेस्ट करें
- HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें
बैंक आवेदन की प्रक्रिया के लिए आवश्यक दस्तावेज़ और फॉर्म जमा करने में आपकी मदद करेगा।
संबंधित सवाल (FAQs)
प्रश्न. HDFC मनी बैक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके हम सालाना कितने रुपए तक बचा सकते हैं?
उत्तर: अगर आप HDFC मनी बैक क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर रहे हैं तो आप सालाना 21,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
प्रश्न. EMI स्कीम कैसे काम करती है?
उत्तर: HDFC ने कई सारी वेबसाइट के साथ साझेदारी कर रखी है। तो अगर आप उस वेबसाइट पर जाकर कोई भी सामान खरीदते हैं और पेमेंट के समय आप वहां पर EMI ऑप्शन चुनते हैं और अपने HDFC मनी बैक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप आसानी से EMI के लिए योग्य माने जाएंगे।
प्रश्न. क्या HDFC मनी बैक क्रेडिट कार्ड के द्वारा रेलवे टिकट बुक करते समय कोई एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है?
उत्तर: हां, GST के साथ ट्रांजेक्शन राशि का 1.8% भुगतान करना पड़ता है।
प्रश्न. अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन में HDFC मनी बैक क्रेडिट कार्ड से कितनी शुल्क/फीस देनी पड़ती है?
उत्तर: अगर आप HDFC मनी बैक क्रेडिट कार्ड का उपयोग अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन करने के लिए कर रहे हैं तो लेनदेन कर रहे पैसों का आपको 3.5% शुल्क/फीस देनी होगी।