आधार कार्डधारक UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपनी आधार कार्ड हिस्ट्री (Aadhaar Card History) देख सकते हैं। इस से आपको ये पता चल सकेगा कि आपने कितनी बार अपने आधार कार्ड में अपडेट/ जानकारी बदलने के लिए आवेदन किया है। जब भी कोई व्यक्ति अपना पता, मोबाइल नंबर या ईमेल पता बदलता है, तो वह उस जानकारी को आधार कार्ड में अपडेट करवा सकता है। उपयोगकर्ता अपने बायोमेट्रिक के साथ-साथ डेमोग्राफिक जानकारी को भी ऑफलाइन अपडेट करवा/ बदलवा सकते हैं और अपडेट डेटा को ऑनलाइन देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: आधार कार्ड कैसे अपडेट करें
आधार अपडेट करने की हिस्ट्री को ऑनलाइन कैसे जानें
UIDAI की व्ब्सिते पर जाकर अपनी आधार अपडेट हिस्ट्री (Aadhaar Update History) देखने के लिए आपका मोबाइल नंबर UIDAI के डेटाबेस में रजिस्टर्ड होना चाहिए। आधार अपडेट करने के हिस्ट्री को जानने के लिए आपको इन सरल तरीकों का पालन करना होगा:
स्टेप 1 : UIDAI के पोर्टल पर जाएं
स्टेप 2: “Aadhaar Update” सेक्शन से “Aadhaar Update History (Beta)” विकल्प को चुनें
स्टेप 3: अपना आधार नंबर या वर्चुअल आईडी और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें
स्टेप 4: अब आप चुनें कि आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP पाना चाहते हैं या अपने mAadhaar app पर TOTP जनरेट करना चाहते हैं
स्टेप 5: यदि आप “Send OTP” का विकल्प चुनते हैं, तो आधार के साथ रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा
स्टेप 6: प्रमाणीकरण के लिए आप mAadhaar ऐप में जनरेट Time-based OTP दर्ज कर सकते हैं
स्टेप 7: OTP/ TOTP दर्ज करें और “Submit” बटन पर क्लिक करें
स्टेप 8: ऑनलाइन / ऑफलाइन या बायोमेट्रिक / डेमोग्राफिक डेटा में किए गए सभी अपडेट की लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई जाएगी
आधार अपडेट हिस्ट्री में दर्ज जानकारी
स्क्रीन पर प्रदर्शित आधार अपडेट हिस्ट्री (Aadhaar Update History) में निम्नलिखित जानकारी हैं:
- आधार अपडेट करने की तारीख और समय जानें– स्क्रीन पर आधार अपडेट करने की तारीख और समय का रिकॉर्ड दिया गया है
- URN – अनुरोध करने के समय जनरेट अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN )पहले दिया गया है। इस URN का उपयोग अपडेट अनुरोध स्टेटस जानने लिए किया जाता है
- अपडेट की तारीख– वह तारीख जब आपने आधार में अपनी जानकारी को अपडेट करने के लिए अनुरोध प्रस्तुत किया है
- अपडेट का प्रकार– बॉयोमैट्रिक, डेमोग्राफिक या नया अनुरोध
- उपयोगकर्ता की फोटो– उपयोगकर्ता की फोटो प्रदर्शित की जाती है
- डेमोग्राफिक जानकारी– आधार में लिखा गया नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जन्म तिथि, लिंग और पता जैसी जानकारी भी आधार अपडेट हिस्ट्री में होती है।
ये भी पढ़ें: बिना दस्तावेजों के आधार के लिए कैसे आवेदन करें
आधार अपडेट हिस्ट्री की मुख्य विशेषताएँ
- आप आधार वर्चुअल आईडी का उपयोग अपनी आधार अपडेट हिस्ट्री को जानने के लिए कर सकते हैं।
- आप अपने आधार कार्ड जानकारीमें बदलाव करने की तारीख और समय जान सकते हैं
- आवेदक की आधार अपडेट हिस्ट्री केवल आवेदक ही देख सकता है, इन जानकारियों को कोई और नहीं देख सकता है
- यह सुविधा ऑफलाइन उपलब्ध नहीं है। यदि आप आपके अपने क्षेत्र केआधार नामांकन केंद्र पर जाते हैं, तो वहाँ के अधिकारी आपको ये जानकारी प्रदान नहीं कर सकते हैं
आधार अपडेट हिस्ट्री जानने के समय ध्यान रखने योग्य बातें
- इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक होना चाहिए
- ये सुविधा केवल ऑनलाइन उपलब्ध है। आप अपने क्षेत्र के आधार सेवा केंद्र जाकर ऑफलाइन आधार अपडेट हिस्ट्री प्राप्त नहीं कर सकते हैं।
- आप इस सेवा की मदद से आधार कार्ड जेनरेट होने से लेकर अबतक के सभी बदलाव/अपडेट को देख सकते हैं। इसमें किसी तरह की गलती मिलने पर सुधार के लिए यूआईडीएआई को रिपोर्ट करें।
- आधार अपडेट हिस्ट्री देखने के लिए अपने 16 अंकों का आधार वर्चुअल आईडी या फिर 12 अंकों का आधार नंबर का उपयोग करें।
- जिस व्यक्ति की आधार अपडेट हिस्ट्री है केवल वही अपनी डिटेल्स देख सकता है, कोई अन्य नहीं।
- आप आधार अपडेट हिस्ट्री डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, केवल इसका स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। जिसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।

मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
संबंधित सवाल
प्रश्न. क्या मेरा आधार अपडेट हिस्ट्री सुरक्षित है?
उत्तर: हाँ, केवल आप ही अपनी आधार अपडेट हिस्ट्री देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपना 12-अंकों का आधार नंबर और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP या TOTP दर्ज करना होगा। इस तरह आपके अलावा आपकी आधार हिस्ट्री कोई और नहीं देख सकता।
क्या मैं एंप्लॉयर के साथ अपनी आधार कार्ड अपडेट हिस्ट्री साझा कर सकता हूं?
उत्तर: वर्तमान में, UIDAI आधार अपडेट हिस्ट्री डाउनलोड करने या साझा करने की अनुमति नहीं देता है। आप केवल इसे ऑनलाइन देख सकते हैं और स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। कहीं साझा करने की ज़रूरत होने पर आप इसका स्क्रीनशॉट शेयर कर सकते हैं।
आधार अपडेट हिस्ट्री का लाभ क्या है?
उत्तर: आधार अपडेट हिस्ट्री की मदद से आप पिछले कई सालों के हुए डेमोग्राफिक बदलाव को ट्रैक कर सकते हैं। साथ ही आधार कार्ड के डेमोग्राफिक व बायोमेट्रिक डेटा में हुई किसी तरह की गलती को जान सकते हैं और सुधार के लिए UIDAI में रिपोर्ट में कर सकते हैं।
क्या मैं आधार सेवा केंद्र पर ऑफलाइन अपडेट किए गए अपने बायोमेट्रिक डिटेल्स का अपडेट हिस्ट्री देख सकता हूँ?
उत्तर: हां, चाहे आधार अपडेट ऑनलाइन किया गया हो या ऑफलाइन, और चाहे वह बायोमेट्रिक अपडेट हो या डेमोग्राफिक अपडेट, आप केवल UIDAI की वेबसाइट के माध्यम से ही अपने आधार अपडेट का हिस्ट्री ऑनलाइन देख सकते हैं।