ट्रेवल एंड एंटरटेनमेंट क्रेडिट कार्ड कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड है जो आरबीएल (RBL) बैंक ने खासतौर पर बिज़नस की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बनाया है। ये कार्ड सिर्फ इस्तेमाल करने में आसान नहीं है बल्कि ग्राहक जो ट्रांजैक्शन करते हैं उनके लिए उन्हें इनाम भी देता है। इसलिए ये कार्ड कॉर्पोरेट और उनके कर्मचारियों के लिए एक दम सही उत्पादन है।
आरबीएल (RBL) बैंक ट्रेवल एंड एंटरटेनमेंट क्रेडिट कार्ड- विशेषताएं और लाभ
इस क्रेडिट कार्ड की विशेषताएँ और लाभ निम्नलिखित हैं:
- ब्याज-मुक्त क्रेडिट अवधि – क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान के लिए 50 दिनों तक की ब्याज मुक्त अवधि।
- फ्यूल– कार्ड द्वारा फ्यूल खरीदने पर 5% फ्यूल सरचार्ज या 10 रु. माफ़, जो भी ज़्यादा हो।
- इमरजेंसी के समय कार्ड बदलना– आपातकालीन स्थिति में ग्राहक को कार्ड बदलने की सुविधा मिलती है।
- रिवार्ड प्वाइंट-यहाँ कुछ कॉर्पोरेट फायदे भी होते हैं जिसका आप इस ट्रेवल और एंटरटेनमेंट कार्ड के साथ फायदा उठा सकते हैं जैसे: 100 रु. के डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन पर 2 रिवार्ड प्वाइंट और 4 रिवॉर्ड पॉइंट पाएं।
- अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार– एक और ज़रूरी फायदा RBL बैंक ट्रेवल एंड एंटरटेनमेंट कार्ड का ये है कि वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार किया जाता है जो आपके अंतर्राष्ट्रीय यात्रा को आसान बनाता है। ये बिना किसी चिंता के आपको किसी भी मुद्रा में ट्रांजैक्शन करने में मदद करता है।
- ई–स्टेटमेंट– कार्डधारक को हर महीने ई-स्टेटमेंट भी मिलता है।
- रिलेशनशिप मैनेजर–रिलेशनशिप मैनेजर की मदद से क्रेडिट कार्ड से जुङी किसी भी समस्या या सवाल को प्राथमिकता के साथ सुलझाया जा सकता है।
- कार्ड खो जाने पर बीमा– कार्ड के खोने पर ग्राहक 2 लाख रूपए तक के बीमा का क्लेम कर सकता है।
नोट: आरबीएल बैंक पैसाबाज़ार का पार्टनर नहीं है, ऑफर केवल पार्टनर बैंक / NBFC की ओर से ही होंगे।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल पसंद करने वाले लोगों के लिए बैस्ट ट्रैवल क्रेडिट कार्ड
आरबीएल (RBL) बैंक ट्रेवल एंड एंटरटेनमेंट कार्ड- फ़ीस और शुल्क
फीस/ शुल्क | राशि |
जॉइनिंग/ वार्षिक फीस | लागू नहीं है |
ब्याज दर | 3.4% प्रति महिना |
कार्ड बदलने की फीस | ₹ 200 |
डुप्लीकेट स्टेटमेंट फीस | ₹ 100 |
कार्ड बिल का देर से भुगतान करने की फीस | पूरी राशि का 15% यदि कोई ओवर-लिमिट लागू होता है (कम से कम ₹350 और अधिकतम ₹1000) |
क्रेडिट लिमिट से ज़्यादा खर्च पर शुल्क | ₹ 600 |
चार्ज स्लिप रिट्रीवल | ₹ 100 |
शहर से बाहर के चेक पर फीस | ₹ 100 |
कार्ड बिल का नकदी में भुगतान करने पर | ₹ 250 |
अंतर्राष्ट्रीय ट्रांजेक्शन करने पर फीस | 3.50% |
क्रेडिट लिमिट
- भले ही कॉर्पोरेट कार्ड में कैश लिमिट लागू नहीं होती है लेकिन हर कार्डधारक को एक क्रेडिट लिमिट दी जाती है। ये लिमिट कॉर्पोरेट के फैसले पर निर्भर करती है।
- कार्ड का पूरा बिल शुल्क व फीस समेत इस क्रेडिट लिमिट से ज़्यादा नहीं होना चाहिए।
- कार्ड की लिमिट जिसके पास कार्ड है उसके और उसकी चुनी हुई लिमिट पर निर्भर करतीहै। ये लिमिट उन स्टेटमेंट में दी होती हैं जो नियमित रूप से कार्डधारक को दिए जाते हैं।

मासिक अपडेट के साथ अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
आरबीएल (RBL) बैंक ट्रेवल और एंटरटेनमेंट कार्ड योग्यता शर्तें
कॉर्पोरेट और उनके कर्मचारियों को कार्ड देने की योग्यता बैंक पर ही निर्भर करती है। हालांकि, ये इस पर भी निर्भर करती है कि बैंक और कॉर्पोरेट के बीच रिश्ता कैसा है और इस आधार पर निर्णय लिया जाता है।
ये भी पढ़ें: इन क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा बंपर कैशबैक ऑफर
आरबीएल (RBL) बैंक ट्रेवल और एंटरटेनमेंट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करते हैं?
आप RBL ट्रेवल और एंटरटेनमेंट कार्ड के लिए दो तरह से आवेदन कर सकते हैं:
ऑफलाइन: ग्राहक RBL बैंक की नज़दीकी शाखा में जाकर क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन: ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, ग्राहक को RBL बैंक की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा, कार्ड चुनकर फॉर्म भरना पड़ेगा। एक बार वो जमा हो जायेगा उसके बाद बैंक का प्रतिनिधि कॉल करेगा और आपको आगे की प्रक्रिया के बारे में समझाएगा।
संबंधित सवाल
प्रश्न. मेरे RBL बैंक ट्रेवल एंड एंटरटेनमेंट कार्ड की कैश लिमिट कितनी है?
उत्तर: कॉर्पोरेट कार्ड्स जैसे ट्रेवल और एंटरटेनमेंट कार्ड में कोई भी कैश लिमिट नहीं होती है।
प्रश्न. मुझे ई-स्टेटमेंट मिलेगा या डाक से हार्ड कॉपी मिलेगी?
उत्तर: हर महीने आपको आपके पते पर क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट मिलेगी। आपको ई-स्टेटमेंट चाहिए या हार्ड कॉपी चाहिए, ये आप बैंक को बता सकते हैं।
प्रश्न. क्या RBL बैंक ट्रेवल और एंटरटेनमेंट कार्ड पर GST लागू होता है?
उत्तर: हाँ, ट्रेवल और एंटरटेनमेंट कार्ड पर 18% की दर से GST लागू होता है।
प्रश्न. मैं RBL बैंक ट्रेवल और एंटरटेनमेंट कार्ड बिल का भुगतान कैसे करूँ?
उत्तर: आप निम्नलिखित तरीकों से इस कार्ड का बिल भुगतान कर सकते हैं:
- RBL माय कार्ड मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा
- NEFT ट्रान्सफर
- नेट बैंकिंग
- कैश/चेक भुगतान
- स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन (SI) / नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस (NACH) से अपने रजिस्टर बैंक खाते से