IIFL गोल्ड लोन की विशेषताएं | |
ब्याज दर | 11.88% से 27% प्रति वर्ष |
भुगतान अवधि | 2 वर्ष तक |
लोन राशि | न्यूनतम 3,000 रुपये या 1 ग्राम सोने का मूल्य, जो भी अधिक हो |
एलटीवी रेश्यो | गिरवी रखे गए सोने के मूल्य का 75% तक |
प्रोसेसिंग शुल्क | गोल्ड लोन योजना पर निर्भर करता है |
ब्याज दरें 25 जून 2024 को अपडेट की गई है।
IIFL गोल्ड लोन ब्याज दर
IIFL11.88% से 27% प्रति वर्ष की ब्याज दरों पर गोल्ड लोन प्रदान करता है। इनके द्वारा दी जाने वाली गोल्ड लोन ब्याज दरें लोन राशि और भुगतान फ्रीक्वेंसी के अनुसार अलग हो सकती हैं।
IIFL गोल्ड लोन फीस और अन्य चार्ज
IIFL गोल्ड लोन प्रोसेसिंग शुल्क
प्रकार | शुल्क |
प्रोसेसिंग शुल्क | गोल्ड लोन योजना पर निर्भर करता है |
अन्य चार्ज
प्रकार | शुल्क |
टीएम चार्ज | ₹500 |
ऑक्शन चार्ज | ₹1,500 |
ऑक्शन इंटिमेशन चार्ज | ₹200 |
SMS चार्ज | ₹5 |
प्रति क्वार्टर SMS चार्ज (लोन क्लोज होने पर भुगतान) | ₹5 |
ये भी पढ़ें: कैपरी देता है इस ब्याज दर पर गोल्ड लोन
IIFL गोल्ड लोन के प्रकार
IIFL गोल्ड लोन एट होम
उद्देश्य
IIFL गोल्ड लोन एट होम व्यक्तियों को सोना गिरवी रखकर अपनी व्यक्तिगत, व्यावसायिक और व्यवसाय संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने घर पर लोन प्राप्त करने में सक्षम बनाता है।
लोन अवधि
IIFL गोल्ड लोन एट होम का भुगतान अवधि 2 साल तक किया जा सकता है।
एलटीवी रेश्यो
IIFL गोल्ड लोन एट होम के लिए एलटीवी रेश्यो गिरवी रखे गए सोने के कुल वैल्यू का 75% तक जा सकता है।
महिलाओं के लिए IIFL गोल्ड लोन
उद्देश्य
महिलाओं के लिए IIFL गोल्ड लोन वेतनभोगी और स्व-रोज़गार दोनों महिलाओं को कोलैटरल/सिक्योरिटी के रूप में सोने के आभूषण गिरवी रखकर अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए धन प्राप्त करने में मदद करते है।
लोन अवधि
महिलाओं के लिए IIFL गोल्ड लोन का लाभ उठाने की भुगतान अवधि 2 साल तक बढ़ जाती है।
एलटीवी रेश्यो
गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए एलटीवी अनुपात कोलैटरल/सिक्योरिटी के रूप में गिरवी रखे गए सोने के कुल मूल्य का 75% तक हो सकता है।
IIFL MSME गोल्ड लोन
उद्देश्य
MSME के लिए IIFLगोल्ड लोन एंटरप्रेन्योर को अपने सोने के आभूषणों को कोलैटरल/सिक्योरिटी के रूप में गिरवी रखकर अपने व्यवसाय से संबंधित जरूरतों का ख्याल रखने के लिए लोन देता है।
लोन अवधि
लोन आवेदक 2 वर्ष तक की अवधि के लिए IIFL MSME गोल्ड लोन का लाभ उठा सकते हैं।
एलटीवी रेश्यो
IIFL से MSME गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए एलटीवी रेश्यो सिक्योरिटी के रूप में गिरवी रखे गए सोने के कुल मूल्य का 75% तक हो सकता है।
ये भी पढ़ें: कोटक महिंद्रा बैंक गोल्ड लोन के लिए ऐसे करें आवेदन
IIFL एजुकेशनल गोल्ड लोन
उद्देश्य
शिक्षा के लिए IIFL गोल्ड लोन व्यक्तियों को अपनी ट्यूशन फीस, स्टडी मटेरियल खरीदने या शैक्षिक खर्चों को पूरा करने के लिए सोने की किसी चीज को गिरवी रखकर लोन प्राप्त में सक्षम बनाता है।
लोन अवधि
IIFLएजुकेशनल गोल्ड लोन की अवधि 2 साल तक बढ़ सकती है।
एलटीवी रेश्यो
आईआईएफएल एजुकेशनल गोल्ड लोन के लिए एलटीवी रेश्यो सिक्योरिटी के रूप में गिरवी रखे गए सोने के कुल मूल्य का 75% तक हो सकता है।
IIFL गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए योग्यता
- वेतनभोगी, गैर-वेतनभोगी और स्व-रोज़गार वाले व्यक्ति इस लोन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए लोन आवेदक को कोई आय प्रमाण प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 70 वर्ष (लोन डिस्बर्सल के दौरान) और 72 वर्ष (लोन रिन्यूअल के दौरान)
- गिरवी रखे गए सोने की शुद्धता 18-22 कैरेट होनी चाहिए।
IIFL गोल्ड लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, वैध पासपोर्ट, पैन कार्ड (5 लाख रुपये से अधिक के गोल्ड लोन के लिए अनिवार्य, वैध ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी और बैंक स्टेटमेंट)
पते का प्रमाण: आधार कार्ड, वैध पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली बिल, वैध ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी और बैंक स्टेटमेंट