नोट: आईडीबीआई (IDBI) बैंक पैसाबाज़ार का पार्टनर नहीं है, ऑफर केवल पार्टनर बैंक / NBFC की ओर से ही होंगे।
आजकल बैंक अपने कस्टमर को अलग अलग तरीके से लुभाने से कोशिश करती है। आईडीबीआई (IDBI) बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक प्रोग्राम की शुरुआत की है जिसका नाम है आईडीबीआई (IDBI) डिलाइट। वह आदमी जिसके पास आईडीबीआई (IDBI) बैंक का क्रेडिट कार्ड है, वह जब भी अपने इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेगा तो उसको एक डिलाइट प्वाइंट प्राप्त होगा। उसके बाद वह ग्राहक अपनी डिलाइट प्वाइंट का इस्तेमाल करके कुछ रिवार्ड प्राप्त कर सकता है।