क्रेडिट कार्ड कैश विड्रॉल सुविधा के तहत आप अपने क्रेडिट कार्ड से इमरजेंसी में ATM से पैसे निकाल सकते हैं, वो भी बिना किसी डॉक्यूमेंटेशन के। क्रेडिट कार्ड कैश विड्रॉल को कैश एडवांस भी कहते हैं। देखने में यह सुविधा आसान लग सकती है लेकिन इसके साथ कई फीस व चार्जेस जुड़े होते हैं, जो कैश निकालते ही लगने शुरू हो जाते हैं। आप अपने क्रेडिट कार्ड से जितनी बार कैश निकालते हैं, उतनी बार उस पर कैश एडवांस फीस लगता है। जो कि आमतौर पर निकाली गई कुल राशि का 2.5% से 3% तक होता है। इतना ही नहीं, क्रेडिट कार्ड से निकाले गए कैश पर इंटरेस्ट फ्री-पीरियड नहीं मिलता, यानी जिस दिन से कैश निकालते हैं उसी दिन से फाइनेंस चार्ज (ब्याज) लगना शुरू हो जाता है। बता दें, क्रेडिट कार्ड का ब्याज दर काफी अधिक होता है — आमतौर पर 2.5% से 3.9% प्रति माह तक। साथ ही, इस पर डेली कंपाउंडिंग के हिसाब से ब्याज जोड़ा जाता है। इसका मतलब है कि जितनी समय तक आप कैश एडवांस का भुगतान नहीं करते, उतना ही ब्याज बढ़ता जाता है। इसलिए सलाह दी जाती है कि क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से बचें, केवल इमरजेंसी में ही इस सुविधा का इस्तेमाल करें और जितनी जल्दी हो सके कैश विड्रॉल का भुगतान कर दें, ताकि अतिरिक्त ब्याज और चार्जेस से बचा जा सके। ये भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड ब्याज दरें: भारत के प्रमुख क्रेडिट कार्ड की ब्याज दरें आप अपने क्रेडिट कार्ड की कुल लिमिट का एक निर्धारित हिस्सा ही कैश के रूप में निकाल सकते हैं। जो कि आमतौर पर आपकी कुल क्रेडिट लिमिट का 20-40% होता है। उदाहरण से समझें- अगर आपके क्रेडिट कार्ड की कुल लिमिट 1 लाख रु. है, तो आप उस कार्ड से केवल 20-40 हजार ही कैश के रूप में निकाल सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से पहले इसके फायदे व नुकसान समझ लें- क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना डेबिट कार्ड से ATM से पैसे निकालने जैसा ही है। आप अपने नजदीकी ATM जाकर क्रेडिट कार्ड से ज़रूरत अनुसार कैश निकाल सकते हैं। ये कैश विड्रॉल किसी भी बैंक के ATM से हो सकता है। हालांकि कुछ बैंक दूसरे बैंक के एटीएम से कैश निकालने पर कैश एडवांस फीस ले सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने की जानकारी क्रेडिट ब्यूरो को अलग से नहीं दी जाती है। क्रेडिट एजेंसियों को केवल कुल बकाया राशि, जो कि अन्य चूक (डिफॉल्ट्स) के साथ देय होती है, यही रिपोर्ट की जाती है। इस तरह क्रेडिट कार्ड कैश विड्रॉल का क्रेडिट स्कोर पर कोई सीधा असर नहीं पड़ता। हालांकि, अगर आप निर्धारित अवधि के भीतर अपने क्रेडिट कार्ड पर न्यूनतम देय राशि (मिनिमम अमाउंट ड्यू) का भुगतान नहीं कर पाते, तो इसका आपके क्रेडिट स्कोर पर अवश्य प्रभाव पड़ता है। जब तक आप सभी बकाया राशियों का हिसाब रख पाते हैं और समय पर भुगतान करने में सक्षम हैं, तब तक आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहता है। क्रेडिट कार्ड कैश विड्रॉल क्या है?
क्रेडिट कार्ड कैश विड्रॉल चार्जेस
क्रेडिट कार्ड कैश विड्रॉल लिमिट
क्रेडिट कार्ड कैश विड्रॉल के फायदे व नुकसान
फायदे
नुकसान
कैश निकालने के लिए कोई डॉक्यूमेंटेशन या अप्रूवल की ज़रूरत नहीं होती।
ट्रांज़ैक्शन की तारीख से लेकर पूरा भुगतान न होने तक ब्याज लगता रहता है।
एटीएम से 24×7 कभी भी कैश निकाल सकते हैं।
हर बार कैश निकालने पर कैश एडवांस फीस भरनी होती है।
कार्ड लिमिट अनुसार कैश निकाल सकते है।
ऐसे ट्रांज़ैक्शन पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट्स या ऑफर्स लागू नहीं होते।

क्रेडिट कार्ड से कैश कैसे निकालें?
कैश एडवांस का क्रेडिट स्कोर पर असर
