यूनाइटेड कमर्शियल बैंक (UCO) एक सरकारी कमर्शियल बैंक है जिसकी शुरुआत 1943 में हुई थी। अगर कोई व्यक्ति इस बैंक में अकाउंट खोलता है तो उसे कई बैंकिंग सेवाएँ मिलेंगी जैसे, बैलेंस इन्क्वायरी, फण्ड ट्रान्सफर आदि। आइये जानते हैं कि उनियेद कमर्शियल बैंक के खाताधारक अपना अकाउंट बैलेंस किन माध्यमों से जान सकते हैं।
UCO बैंक बैलेंस इन्क्वायरी नंबर
यूनाइटेड कमर्शियल बैंक के खाताधारक निम्नलिखित नंबर पर कॉल कर अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। इस सेवा के लिए खाताधारकों को मोबाइल नंबर रजिस्टर कराने की ज़रूरत भी नहीं है।
1800 274 0123 (टोल-फ्री)
बता दें, कि यूनाइटेड कमर्शियल बैंक बैलेंस इन्क्वायरी के लिए कोई मिस्ड कॉल सेवा उपलब्ध नहीं कराता है।
मिस्ड कॉल द्वारा यूको बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर को रजिस्टर कैसे करें?
यूको बैंक मिस्ड कॉल सुविधा का उपयोग करके बैंलेंस इन्क्वारी सेवा प्रदान नहीं करता है। हालांकि,यूको बैंक ऊपर दिए गए अपने टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके बैंलेंस इन्क्वारी
की सुविधा प्रदान करता है।खाताधारक 18002740123 (टोल-फ़्री) पर कॉल करके अपने यूको बैंक खाते की शेष राशि की जाँच कर सकते हैं। साथ ही, खाताधारकों को इस सुविधा
का लाभ उठाने के लिए रजिस्टर्ड करने की आवश्यकता नहीं होगी।खाताधारक इस टोल-फ्री नंबर पर आसानी से कॉल कर सकते हैं और अपने यूको बैंक अकाउंट बैलेंस को मुफ्त
में चेक कर सकते हैं।
UCO बैलेंस इन्क्वायरी के अन्य तरीके
यूनाइटेड कमर्शियल बैंक के खाताधारक निम्नलिखित तरीकों द्वारा अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं:
- नेट बैंकिंग: यूनाइटेड कमर्शियल बैंक के खाताधारक नेट बैंकिंग द्वारा अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करें। इसके बाद “Account Summery” पर क्लिक कर अपना अकाउंट बैलेंस जानें।
- मोबाइल बैंकिंग: यूनाइटेड कमर्शियल बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के मोबाइल ऐप लॉन्च की है। बैंक के खाताधारक इन मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। इन मोबाइल ऐप की जानकारी निम्नलिखित है:
- UCO Bank M-Banking: यूनाइटेड कमर्शियल बैंक के खाताधारक इन मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। ये ऐप एंड्राइड और IOS दोनों के लिए उपलब्ध है। इस ऐप द्वारा बैलेंस इन्क्वायरी के साथ साथ मिनी स्टेटमेंट, फण्ड ट्रान्सफर, चेक बुक के लिए आवेदन जैसी अन्य सेवाओं का लाभ भी आप ले सकते हैं।
- UCO Pay+: यूनाइटेड कमर्शियल बैंक का ये मोबाइल ऐप केवल एंड्राइड के लिए उपलब्ध है। इस ऐप द्वारा अपना अकाउंट बैलेंस जानने के अलावा खाताधारक नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ से ऐप के अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं। साथ ही इसके द्वारा गैस, बिजली बिल आदि का भुगतान भी कर सकते हैं।
- BHIM UCO UPI: यूनाइटेड कमर्शियल बैंक ‘भीम UPI’ ऐप भी उपलब्ध कराता है। इसलिए अब खाताधारक UPI का उपयोग कर के भी पैसे ट्रान्सफर और प्राप्त कर सकते हैं।
- UCO m Passbook: ये ऐप एक इलेक्ट्रॉनिक पासबुक है जिसके द्वारा खाताधारक अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। इस ऐप को ऑफलाइन भी उपयोग किया जा सकता है।
- UCOSecure: यूनाइटेड कमर्शियल बैंक ने इसकी शुरुआत अपने खाताधारकों की बैंकिंग को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए की है। इसके द्वारा आप अपने नेट बैंकिंग अकाउंट, m-banking, डेबिट कार्ड आदि को ब्लॉक और अन-ब्लॉक कर सकते हैं।
- पासबुक: यूनाइटेड कमर्शियल बैंक अपने खाताधारकों को पासबुक प्रदान करता है। खाताधारक पासबुक को अपडेट कराकर अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं।
- ATM: यूनाइटेड कमर्शियल बैंक के खाताधारक ATM के द्वारा भी अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। इसका तरीका निम्नलिखित है:
- नज़दीकी ATM पर जाएं और अपना कार्ड स्वाइप करें.
- अपना पिन डालें और “Account Balance” का विकल्प चुनें.
- SMS बैंकिंग: यूनाइटेड कमर्शियल बैंक के खाताधारक 56161 पर SMS कर अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। इसका फ़ॉरमेट हैं, UCOBAL <mPIN>
संबंधित सवाल
प्रश्न. यूनाइटेड कमर्शियल बैंक का बैलेंस इन्क्वायरी नंबर क्या है?
उत्तर: यूनाइटेड कमर्शियल बैंक का बैलेंस इन्क्वायरी नंबर 18002740123 है।
प्रश्न. क्या यूनाइटेड कमर्शियल बैंक के खाताधारक SMS द्वारा अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं?
उत्तर: हाँ, यूनाइटेड कमर्शियल बैंक के खाताधारक 56161 पर SMS कर अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। इसका फ़ॉरमेट हैं, UCOBAL <mPIN>.