भारत सरकार ने कई सार्वजनिक लाभकारी योजनाएं शुरू की हैं। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम उन योजनाओं में से एक है। इस योजना का लाभ पाने के लिए, एलपीजी ग्राहकों को अपने गैस कनेक्शन के साथ अपना आधार नंबर लिंक (Link Aadhaar with Gas Connection) करना होगा। सरकार द्वारा सब्सिडी ट्रान्सफर प्रक्रिया को आसान, परेशानी मुक्त बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है।
यहाँ बताया गया है कि आप विभिन्न माध्यमों के द्वारा कैसे इंडेन गैस कनेक्शन (Indane Gase Connection) को आधार (Aadhaar) से लिंक कर सकते हैं|
इंडेन गैस को आधार से लिंक करने का ऑनलाइन तरीका:
- यूआईडीएआई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- अपना पता भरें.
- अन्य ज़रूरी जानकारी भरें जैसे, योजना, लाभ प्रकार, डिस्ट्रीब्यूटर का नाम और इंडेन गैस आईडी.
- अब कॉन्टेक जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- अपने रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर आया ओटिपी डालें और प्रकिर्या पूरी करने के लिए आवेदन जमा करें.
आधार कार्ड को इंडेन गैस से लिंक करें ऑफलाइन:
- आप इसके लिए बैंक से फॉर्म ले सकते हैं या इंडेन गैस की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
- सभी ज़रूरी जानकारी भरें.
- कंपनी का नाम की जगह पर IOCL भरें.
- इस फॉर्म को नज़दीकी इंडेन गैस डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर जमा कर दें.
- आपको फॉर्म के साथ आधार की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी जमा करनी होगी.
- फॉर्म जमा करने पर आपको एक रसीद मिलेगी जिसे आप लिंक स्टेटस/स्तिथि जानने के लिए उपयोग कर सकते हैं.
आधार कार्ड को इंडेन गैस से लिंक करें SMS द्वारा
- इंडेन गैस की वेबसाइट पर जाकर अपने इंडेन गैस डिस्ट्रीब्यूटर की जानकारी प्राप्त करें.
- अब UID <Aadhaar Number> के फ़ॉरमेट में एसएमएस लिखें.
- इस एसएमएस को अपने डिस्ट्रीब्यूटर के नंबर पर भेजें.
आधार कार्ड (Aadhaar Card) को इंडेन गैस से लिंक करें आइवीआर द्वारा:
- इंडेन गैस की वेबसाइट पर जाकर IVRS नंबर प्राप्त करें.
- इस नंबर पर कॉल करें.
- अपना आधार नंबर डालें और अपनी जानकारी कंफर्म करें.
- अब आधार को इंडेन गैस से लिंक करने के निर्देशों का पालन करें.