UIDAI ने देशभर में निवासियों को आधार नामांकन और अपडेट सेवाएं प्रदान करने के लिए विशेष आधार सेवा केंद्र (ASKs) स्थापित किए हैं। इन ASKs में बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए विशेष प्रावधान भी किए गए हैं। आप निकटतम आधार सेवा केंद्र पर जाकर विभिन्न आधार अपडेट और नामांकन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। परेशानी न उठानी पड़े और अधिक सुविधा मिले, इसके लिए आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग प्रक्रिया (Online Aadhaar Appointment Booking Process), उपलब्ध सेवाएं, आवश्यक शर्तें और अन्य जानकारी के लिए आगे पढ़ें।
आधार रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग प्रक्रिया
किसी भी व्यक्ति के लिए अपना आधार नंबर जनरेट करने हेतु किसी आधार नामांकन केंद्र पर अपॉइंटमेंट लेना सबसे पहला और महत्वपूर्ण कदम है। आवेदक सीधे किसी भी रजिस्ट्रेशन केंद्र में भी जा सकता है लेकिन उन्हें लंबी कतारों में इंतज़ार करना पड़ सकता है और उसे असुविधा हो सकती है। इससे बचने के लिए, आवेदकों ने आधार कार्ड नामांकन हेतु ऑनलाइन UIDAI अपॉइंटमेंट लेनी चाहिए। आधार रजिस्ट्रेशन हेतु एनरोलमेंट आवेदन फॉर्म कैसे भरें जानने के लिए नीचे दिए गए तरीके का पालन करें:
स्टेप 1: UIDAI वेबसाइट पर जाएँ। My Aadhaar टैब में “Book an Appointment” पर क्लिक करें
स्टेप 2: ये चुनें कि अपॉइंटमेंट- UIDAI द्वारा चलित आधार सेवा केंद्र या रजिस्ट्रार द्वारा चलित आधार सेवा केंद्र में बुक करना है
- UIDAI द्वारा चलित आधार सेवा केंद्र (UIDAI-run Aadhaar Seva Kendra) में अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- शहर/लोकेशन चुनें और “Proceed to Book Appointment” पर क्लिक करें
- आप जो सेवा लेना चाहते हैं- आधार अपडेट, नया आधार बनावाना या अपॉइंटमेंट बुक करना चुनें
- अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें, फिर “Generate OTP” पर क्लिक करें
- आपके रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और “Verify OTP” पर क्लिक करें
- मोबाइल नंबर वैरिफाई होने के बाद, ज़रूरी डिटेल्स के साथ फॉर्म भरें। आप अपॉइंटमेंट की तारिख और समय को बदल सकते हैं, इसके लिए Manage appointment tab पर जाना होगा।
ये भी पढ़ें- आधार कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें
- इसी तरह रजिस्ट्रार द्वारा चलित आधार सेवा केंद्र (Registrar-run Aadhaar Seva Kendra) में अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- Proceed to Book an Appointment” पर क्लिक करें
- अपना निवास प्रकार यानी आप भारतीय हैं या NRI, ये चुनें
- आप मोबाइल नंबर से या ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं ये चुनें और भरें
- कैप्चा कोड दर्ज करें और “Send OTP” पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा
- वैरिफिकेशन के लिए ओटीपी डालें
- सफलतापूर्व वैरिफिकेशन होने के बाद, ज़रूरी डिटेल्स के साथ अपॉइंटमेंट फॉर्म भरें और इसे सबमिट कर दें
स्टेप 3: सफलतापूर्वक अपॉइंटमेंट बुक होने के बाद, एक एकनॉलेजमेंट स्लिप जेनरेट होगा
स्टेप 4: इस एकनॉलेजमेंट स्लिप को प्रिंट आउट करवा लें और अपने साथ आधार सेवा केंद्र ले जाएं। आधार नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के लिए ये स्लिप आधार नामांकन केंद्र पर दिखानी होती है।
ये भी पढ़ें- आधार कार्ड अपडेट/रजिस्ट्रेशन फॉर्म

मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
किन आधार सेवाओं के लिए आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं:
निम्नलिखित सेवाओं के लिए आप आधार सेवा केंद्र में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं:
- नया आधार बनवाने के लिए
- पता अपडेट करवाने के लिए
- नाम अपडेट
- ई-मेल आईडी अपडेट
- मोबाइल नंबर अपडेट
- लिंग अपडेट
- जन्मतिथि अपडेट
- बायोमेट्रिक (उंगलियों के निशान + आखों की पुतलियों + फोटो) अपडेट
ऑनलाइन आधार अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए आवश्यक शर्तें
ऑनलाइन आधार अपॉइंटमेंट (Online Aadhaar Card Appointment) बुक करने के लिए आपके पास निम्नलिखित चीज़ें होनी चाहिए:
- एक वैलिड मोबाइल नंबर (आधार से रजिस्टर्ड होना ज़रूरी नहीं)
- इससे संबंधित मान्य दस्तावेज़ों के डिटेल्स
आधार नामांकन और अपडेट के लिए आवश्यक दस्तावेज़
आधार नामांकन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों (Documents for Aadhaar Enrolment) की लिस्ट निम्नप्रकार है:
- वैलिड पहचान प्रमाण (फोटोग्राफी के साथ)
- एड्रेस प्रूफ
- जन्मतिथि
नोट- आप विभिन्न ज़रूरतों के लिए एक ही डॉक्यूमेंट सामान्य प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। आधार एनरोलमेंट के लिए स्वीकार्य सभी दस्तावेज़ों की लिस्ट जानने के लिए यहां क्लिक करें।
अगर आपके पास पते और पहचान प्रमाण नहीं है तो आप अपने किसी रिश्तेदार की मदद से उनके आधार नंबर और संबंध प्रमाण के माध्यम से आधार के लिए नामांकन कर सकते हैं।
आधार कार्ड अपडेट के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों (Aadhaar Card Update Documents) की लिस्ट निम्नप्रकार है:
आधार कार्ड के साथ, निम्न डॉक्यूमेंट्स की ज़रूरत होगी आधार कार्ड अपडेट करने के लिए:
- नाम अपडेट के लिए- पहचान प्रमाण
- जन्मतिथि अपडेट के लिए- जन्मप्रमाण पत्र
- पता (C/O डिटेल्स) अपडेट- एड्रेस प्रूफ

मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
ASK में आधार सेवा के लिए लगने वाले चार्जेस
आधार सेवा केंद्र में आधार से संबंधित सेवा लेने के लिए निवासियों को UIDAI द्वारा निर्धारित चार्जेस/शुल्क देना होगा। जो निम्नप्रकार है:
- आधार नामांकन- मुफ्त
- बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट (5 साल से 15 साल के बच्चे)- मुफ्त
- डेमोग्राफिक अपडेट के साथ/बिना बायोमेट्रिक अपडेट- 100 रु.
- केवल डेमोग्राफिक अपडेट* करने पर- 50 रु.
- आधार डाउनलोड करने और रंगीन प्रिंट- 30 रु.
*एक साथ एक से अधिक फिल्ड अपडेट करने को सिंगल अपडेट माना जाता है।
भुगतान या तो ASK केंद्र पर स्थित नकद काउंटर पर किया जा सकता है, या UIDAI वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करते समय ऑनलाइन (जल्द ही उपलब्ध होगा) किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- आधार एनरोलमेंट सेंटर का पता कैसे लगाएं?
ऑनलाइन आधार अपॉइंटमेंट बुकिंग के समय ध्यान रखने वाली बातें
यहाँ कुछ महत्वपूर्ण बातें दी गई हैं जिन्हें आपको आधार नामांकन या अपडेट के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करते समय ध्यान में रखना चाहिए:
- निवासी UIDAI की ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग पेज से स्वयं के लिए या अपने परिवार के सदस्यों के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।
- अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए कोई शुल्क नहीं है। साथ ही इसके लिए आधार से पंजीकृत/रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक नहीं है।
- एक निवासी एक महीने में अधिकतम 4 अपॉइंटमेंट बुक कर सकता है।
- आप बिना अपॉइंटमेंट के भी आधार सेवा केंद्र (ASK) पर जाकर आधार से संबंधित सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने से समय की बचत होती है और आप अपनी सुविधा अनुसार तिथि और समय स्लॉट चुन सकते हैं।
- आधार में अपडेट/चेंज करने की एक लिमिट होती है जैसे- नाम (2 बार), जन्म तिथि (1 बार), लिंग (1 बार)। जब आप इनकी निर्धारित सीमा पूरी कर लेते हैं, तो आगे कोई भी परिवर्तन करने के लिए आपको स्थायी नामांकन केंद्र पर जाना होगा।

मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
ये भी पढ़ें- आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन/ऑफलाइन ऐसे चेक करें
आधार कार्ड के उपयोग
आधार एक विशिष्ट पहचान नंबर ( UID) है जिसे भारत के सभी निवासियों को जारी किया जाता है जिसमें उनकी बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी शामिल है। यह भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI ) के रूप में वैधानिक प्राधिकरण द्वारा जारी किया जाता है। शुरूआत में, UIDAI तत्कालीन योजना आयोग (अब नीति आयोग) के तहत कार्य कर रहा था, जिसने गजट नोटिफिकेशन दिनांक 28 जनवरी, 2009 को रद्द कर दिया। बाद में, 12 सितंबर 2015 में, सरकार ने तत्कालीन संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (DeitY) में UIDAI को जोड़ने के लिए व्यावसायिक नियमों में बदलाव किया।
12 जुलाई 2016 में, भारत सरकार ने दोबारा नियमों में बदलाव किया किया जिससे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ((MEITY) के तहत, आधार (लक्षित वित्तीय और अन्य सब्सिडी, लाभ और सेवा) अधिनियम 2016 के प्रावधानों – “आधार अधिनियम 2016” के तहत स्थापित भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI ) प्राधिकरण बन गया:
- आधार का उपयोग भारत सरकार सेLPG गैस पर सब्सिडी सीधे अपने जुड़े बैंक अकाउंट में प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है
- प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत बैंक अकाउंट खोलने के लिए आधार कार्ड स्वीकार किया गया एकमात्र दस्तावेज़ है
- आधार कार्ड धारक10 दिनों में अपना पासपोर्ट प्राप्त कर सकते है, यह इसलिए संभव है क्योंकि पहले नियम के विपरीत जब पासपोर्ट जारी करने से पहले वैरिफिकेशन किया जाना आवश्यक था, इस योजना के तहत पुलिस वैरिफिकेशन के बाद की तारीख में किया जाता है
पहले सेबी आधार कार्ड केवल शेयर बाजार में निवेश के लिए पहचान प्रमाण के रूप में स्वीकार करता था, लेकिन अब सेबी ने आधार को पहचान और पते का प्रमाण, दोनों के रूप में स्वीकार करना शुरू कर दिया है।
संबंधित सवाल (FAQs)
प्रश्न. क्या मैं वीकेंड के लिए अपने आधार कार्ड की ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकता हूँ?
उत्तर: हाँ, आधार सेवा केंद्र सप्ताह के सभी 7 दिनों, सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे (IST) तक खुले रहते हैं।
प्रश्न. क्या प्रवासी भारतीय (NRI) आधार अपडेट/नामांकन के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं?
उत्तर: हाँ, निवासी भारतीयों के साथ-साथ प्रवासी भारतीय भी आधार नामांकन/अपडेट के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।
प्रश्न. ऑनलाइन आधार अपडेट की अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद मुझे क्या करना होगा?
उत्तर: आधार नामांकन/अपडेट के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:
- चुने गए आधार सेवा केंद्र पर जाएं।
- हेल्प डेस्क से संपर्क करें और अपॉइंटमेंट स्लिप दिखाएं।
- टोकन डेस्क पर जाएं।
- फिर वैरिफाई करवाने के लिए वेरिफ़ायर के पास जाएं।
- कैश काउंटर पर भुगतान करें।
- ऑपरेटर डेस्क पर जाकर अपडेट/नामांकन कराएं।