6 लाख रु. के पर्सनल लोन की ब्याज दरें
आमतौर पर बैंक/NBFC 9.99% प्रति वर्ष की शुरूआती ब्याज दरों पर 6 लाख रु. का पर्सनल लोन प्रदान करते हैं। इसके अलावा कुछ पब्लिक सेक्टर के बैंक इससे कम ब्याज दरों पर भी पर्सनल लोन प्रदान कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, लोन की ब्याज दरें आवेदक के क्रेडिट स्कोर, जॉब प्रोफाइल, लोन राशि और भुगतान क्षमता जैसे कारकों पर भी निर्भर करती हैं।
6 लाख रु. के पर्सनल लोन के लिए EMI कैलकुलेटर
Monthly EMI ₹ 15,622
Total Amount Payble ₹ 5,62,395(Principal + interest)
Principal Amount ₹ 5,00,000
Total Interest Payble ₹ 62,395
6 लाख रु. के पर्सनल लोन की EMI कितनी बनेगी?
अलग-अलग अवधि के हिसाब से लोन की ईएमआई इतनी होगी:-
लोन अवधि | लोन राशि (रु.) | ब्याज दर (प्रति वर्ष) | ईएमआई (रु.) |
1 साल | 600000 | 9.99% | 52,747 |
2 साल | 600000 | 9.99% | 27,684 |
3 साल | 600000 | 9.99% | 19,357 |
4 साल | 600000 | 9.99% | 15.215 |
5 साल | 600000 | 9.99% | 12,745 |
यह भी पढ़ें: पर्सनल लोन फोरक्लोज़र क्या होता है? कैसे करें? जानिए
6 लाख रु. के पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें
- नौकरी करने वाले और जिनका बिज़नेस है दोनों लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- उम्र: आवेदन के दौरान न्यूनतम उम्र 18 साल और मैच्योरिटी के दौरान 60 साल होनी चाहिए।
- इनकम (नौकरीपेशा): न्यूनतम मासिक इनकम 25,000 रु. होनी चाहिए।
- क्रेडिट स्कोर: 750 या उससे अधिक का क्रेडिट स्कोर लोन अप्रूवल की संभावना बढ़ाता है।
6 लाख रु. के पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
6 लाख रु. का पर्सनल लोन लेने पर नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे:-
सभी आवेदकों के लिए
- आईडी प्रूफ: आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट. ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी
- एड्रेस प्रूफ: आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, यूटिलिटी बिल
- इनकम प्रूफ: पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट या पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप
सेल्फ-एंप्लॉएड के लिए अतिरिक्त दस्तावेज़
- पिछले 2 वर्षों का ITR, बैलेंस शीट, P&L अकाउंट, पिछले 2 साल की इनकम कम्प्यूटेशन
- बिज़नेस प्रूफ (GST, रजिस्ट्रेशन आदि)
यह भी पढ़ें: आपकी सैलरी के आधार पर कितना पर्सनल लोन मिलेगा? जानें
पैसाबाज़ार पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?
पैसाबाज़ार के माध्यम से 6 लाख रु. का पर्सनल लोन पाने के लिए इन 5 स्टेप्स को फॉलो करें:
- स्टेप 1: एप्लीकेशन फॉर्म में मोबाइल नंबर दर्ज करें
- स्टेप 2: अपनी सारी पर्सनल डिटेल्स भरें
- स्टेप 3: नंबर पर मिले OTP को दर्ज करें
- स्टेप 4: लोन उद्देश्य और लोन राशि दर्ज करें
- स्टेप 5: विभिन्न ऑफर्स की तुलना और बेस्ट विकल्प चुनें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
6 लाख रु. के पर्सनल लोन की ब्याज दरें कितनी होती हैं?
हर बैंक/NBFC में पर्सनल लोन की ब्याज दरें पर अलग-अलग होती हैं। आमतौर पर पर्सनल लोन 9.99% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दरों पर मिल सकता है। ध्यान रहे ब्याज दरें सिर्फ लोन राशि पर नहीं बल्कि कई अन्य फैक्टर्स भी निर्भर करती हैं जैसे- आवेदक का क्रेडिट स्कोर, एंप्लॉयमेंट प्रोफाइल, बैंक के साथ मौजूदा संबंध आदि।
6 लाख रु. का पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेने पर उसकी ईएमआई कितनी होगी?
मान लीजिए आपने 6 लाख रु. का पर्सनल लोन 9.99% प्रति वर्ष की ब्याज दरों पर 5 साल के लिए लिया। ऐसे में, आपको हर महीने 12,745 रु. की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
मुझे 6 लाख रु. का पर्सनल लोन कितनी अवधि के लिए मिल सकता है?
आमतौर पर आपको पर्सनल लोन 5 साल तक की अवधि के लिए मिल सकता है। हालांकि, कुछ बैंक और लोन संस्थान 7 साल तक की अवधि भी ऑफर कर सकते हैं।