Paisabazaar app Today!
Get instant access to loans, credit cards, and financial tools — all in one place
Our Advisors are available 7 days a week, 9:30 am - 6:30 pm to assist you with the best offers or help resolve any queries.
Get instant access to loans, credit cards, and financial tools — all in one place
Scan to download on
फाइनेंशियल फ्रॉड या स्कैम का मतलब है किसी व्यक्ति या संस्था से धोखे से पैसे या संवेदनशील जानकारी हासिल करना। ये ठगी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से हो सकती है। डिजिटल युग में ऐसे धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़े हैं, जहां एक छोटी सी गलती आपकी सालों की कमाई मिनटों में खत्म कर सकती है। इसलिए इसके बारे में जागरूक रहना और सही जानकारी रखना बेहद ज़रूरी है। आइए समझते हैं इसके कारण और बचाव के आसान तरीके।
अक्सर लोग अपनी जन्मतिथि, आधार/पैन नंबर, बैंक खाता विवरण, पासवर्ड या ओटीपी जैसी संवेदनशील जानकारी बिना पूरी जांच-पड़ताल के साझा कर देते हैं, जो आगे चलकर बड़े वित्तीय नुकसान और पहचान की चोरी का कारण बन सकती हैं।
जानकारी शेयर करने से पहले ध्यान रखें
यह एक साइबर धोखाधड़ी की तकनीक है, जिसमें ठग ऐसे नकली ईमेल भेजते हैं जो बिल्कुल असली दिखते हैं जैसे किसी भरोसेमंद स्रोत (जैसे बैंक, सरकारी संस्था या आपके किसी परिचित) से आए हों। साइबर अपराधियों का उद्देश्य आपको धोखा देकर आपके निजी डेटा, पासवर्ड, बैंक डिटेल्स या अन्य जानकारी चुराना होता है।
सावधानी बरतें
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड चोरी या खो जाने पर क्या करें?

कमजोर या आसानी से अनुमान लगाए जा सकने वाले पासवर्ड हैकर्स के लिए आसान निशाना बन जाते हैं।
पासवर्ड बनाते समय इन बातों का ध्यान रखें
साइबर अपराधी अक्सर ऐसे ईमेल पते या लिंक बनाते हैं जो दिखने में असली वेबसाइटों जैसे लगते हैं, लेकिन उनमें अक्षरों की हल्की-फुल्की हेरफेर या लोगो (Logo) में बदलाव किया गया होता है। यह बदलाव इतना मामूली होता है कि पहली नज़र में पकड़ में नहीं आता। कई बार ऐसे लिंक आपके जान-पहचान वालों के अकाउंट से भी आ सकते हैं, अगर उनका अकाउंट हैक हो गया हो।
सावधानी बरतें
चलिए उदाहरण से समझते है
ठग अक्सर ऐसे भुगतान तरीकों की मांग करते हैं जिन्हें ट्रैक करना या वापस पाना बेहद कठिन होता है—जैसे नकद, वायर ट्रांसफर, मनी ऑर्डर या गिफ्ट कार्ड। इन भुगतानों को ट्रैक करना और रद्द करना अन्य भुगतान विधियों की तुलना में ज़्यादा मुश्किल हो सकता है, जिससे आप बिना किसी विकल्प के फंस सकते हैं।
इन संकेतों को समझें
सावधानी बरतें
फाइनेंशियल फ्रॉड से बचाव के लिए जागरूकता, सतर्कता और समय पर कार्रवाई सबसे ज़रूरी है। संदिग्ध गतिविधि दिखते ही तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट दर्ज करें, ताकि नुकसान को रोका जा सके।