भारत के 25% से ज़्यादा कंज़्यूमर्स का क्रेडिट स्कोर 700 से कम है जिस वजह से उन्हें विभिन्न क्रेडिट प्रोडक्ट्स का लाभ उठाने में मुश्किल आती है। हर किसी के लिए अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को पढ़ना और यह समझना आसान नहीं होता कि समय के साथ उनके क्रेडिट स्कोर पर क्या प्रभाव पड़ रहा है। इसी को आसान बनाने के लिए पैसाबाज़ार ने PB VCR (वीडियो क्रेडिट रिपोर्ट) पेश किया है जो आपको अपनी क्रेडिट रिपोर्ट बेहतर ढंग से समझने में मदद करता है। यह देश की पहली ऐसी सुविधा है जो आपकी क्रेडिट रिपोर्ट को एक पर्सनलाइज़्ड वीडियो में बदल देती है।
PB VCR न सिर्फ आपको क्रेडिट स्कोर के बारे में बताता है बल्कि उसे प्रभावित करने वाले कारकों और क्रेडिट हेल्थ को बेहतर करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में आसान भाषा में बताता है।
PB VCR क्या है?
पैसाबाज़ार की वीडियो क्रेडिट रिपोर्ट एक AI-पावर्ड वीडियो रिपोर्ट है जो आपके मुश्किल क्रेडिट डेटा को एक आसान और पर्सनलाइज़्ड एक्सप्लेनर वीडियो में बदल देती है। इसमें आपके मौजूदा क्रेडिट स्कोर, उसमें समय के साथ हुए बदलाव और स्कोर पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे आसान भाषा में समझाया जाता है।
पैसाबाज़ार की वीडियो क्रेडिट रिपोर्ट की विशेषताएं
1. AI का इस्तेमाल कर पर्सनलाइज़्ड वीडियो
PB VCR सिर्फ एक वीडियो नहीं है, बल्कि यह आपकी क्रेडिट डेटा का विश्लेषण करती है और आपकी क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर वीडियो तैयार करती है। चाहे आपने कभी ईएमआई का भुगतान न किया हो, आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन ज़्यादा हो या फिर समय पर भुगतान का ट्रैक रिकॉर्ड हो, यह वीडियो उन बातों पर फोकस करती है जो आपके लिए ज़रूरी है।
2. मोबाइल-फ्रेंडली
PB VCR आज के यूज़र्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है जो जानकारी कहीं भी और कभी भी पाना पसंद करते हैं। इसे आप पैसाबाज़ार ऐप या मोबाइल ब्राउज़र के माध्यम से आसानी से उपयोग कर सकते हैं। अब न तो आपको लंबी-चौड़ी PDF फाइल खोलने की ज़रूरत है और न ही डेटा को समझने की मशक्कत करनी होगी। आप बस वीडियो प्ले कर इसे ट्रैवल करते समय या फिर घर में आराम करते समय आसानी से देख सकते हैं।
3. उपयोगी क्रेडिट स्कोर में सुधार के टिप्स
PB VCR में आपके क्रेडिट स्कोर की जानकारी के साथ-साथ उसमें सुधार करने के टिप्स भी दिए जाते हैं। इसमें ये भी बताया जाता है कि किन चीज़ों से आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर हो सकता है और किन कारणों की वजह से क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे आसान और प्रभावी टिप्स, आपको अपना क्रेडिट स्कोर सुधारने में मदद करते हैं।
4. भारत में इस तरह का पहला टूल
PB VCR भारत का पहला AI-आधारित वीडियो क्रेडिट रिपोर्ट टूल है, जो पारंपरिक क्रेडिट रिपोर्ट से बेहतर विज़ुअल, इंटरैक्टिव और यूज़र-फ्रेंडली एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसका उद्देश्य लाखों भारतीयों के लिए क्रेडिट अवेयरनेस को आसान और दिलचस्प बनाना है।
5. यह क्रेडिट हेल्थ रिपोर्ट सर्विस का एक हिस्सा है
पैसाबाज़ार का PB VCR इसकी क्रेडिट हेल्थ रिपोर्ट सर्विस का एक हिस्सा है, जिसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना होता है। यह आपको कई क्रेडिट ब्यूरो से अपना क्रेडिट स्कोर ट्रैक करने की सुविधा प्रदान करता है।

PB VCR का उपयोग कैसे करें?
PB VCR क्रेडिट हेल्थ रिपोर्ट का हिस्सा है जिसका उपयोग करने के लिए आपको इसके लिए सब्सक्राइब करना होगा। आप एक दिन, महीने या पूरे साल के लिए सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। एक बार सब्सक्रिप्शन एक्टिव हो जाने के बाद आप PB VCR का विकल्प अपने CHR डैशबोर्ड में देख पाएंगे। इस पर क्लिक करते ही आपकी वीडियो तुरंत जनरेट कर दी जाती है और देखने के लिए उपलब्ध होती है। आप इस सेवा का इस्तेमाल पैसाबाज़ार के मोबाइल ऐप या वेबसाइट दोनों पर कर सकते हैं।
PB VCR से जुड़ी ज़रूरी बातें
- पैसाबाज़ार पर अपनी वीडियो क्रेडिट रिपोर्ट देखने से आपके क्रेडिट स्कोर पर कोई असर नहीं पड़ता।
- आपकी क्रेडिट रिपोर्ट के लेटेस्ट डेटा के आधार पर आपका VCR हर महीने अपडेट किया जाता है।
- यह वीडियो आसान हिंग्लिश (अंग्रेज़ी + हिंदी) भाषा में उपलब्ध है।
- सब्सक्रिप्शन जब तक एक्टिव है, आप जितनी बार चाहे उतनी बार अपना VCR देख सकते हैं।
- आप PB VCR को रेट कर अपना फीडबैक दे सकते हैं, जिससे भविष्य में इसमें सुधार हो।