अन्य बैंक/ लोन संस्थानों के पर्सनल लोन की प्रीक्लोज़र फीस |
Get up to ₹1,000*
Voucher on disbursal
- Valid till 15th August '25
- |
- *T&C Apply
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड एक प्रीमियम नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है जो नौकरीपेशा और गैर-नौकरीपेशा दोनों को ही आकर्षक ब्याज दरों (न्यूनतम 13.99% प्रति वर्ष) पर पर्सनल लोन प्रदान करती है।
Get up to ₹1,000*
Voucher on disbursal
HDBFSL अपने कस्टमर्स की तत्काल ज़रूरतों को पूरा करने के लिए सिक्योर्ड और अनसिक्यरोर्ड (पर्सनल लोन) की सुविधा देती है। HDFC बैंक की सहायक कंपनी के रूप में HDB फाइनेंशियल सर्विसेज 1 से 5 साल तक की अवधि के लिए बिना किसी गारंटी/ सिक्योरिटी के 20 लाख रु. तक का पर्सनल लोन प्रदान करती है। इसके अलावा ये डोरस्टेप सर्विस, आसान प्रोसेसिंग, न्यूनतम दस्तावेज़ और आकर्षक योजनाएं प्रदान करती है। अगर आप HDB पर्सनल लोन पर लगने वाली फोरक्लोज़र फीस के बारे में जानना चाहते हैं तो ये लेख पढ़ें।
बिना कुछ गिरवी रखे, आसानी से प्राप्त करें पर्सनल लोन! अप्लाई करें
इस NBFC द्वारा प्रदान किए जाने वाले पर्सनल लोन की ब्याज दरें सालाना 13.99% से 16.99% के बीच होती है। अगर आपकी आयु 21 साल से 60 साल के बीच है तो आप 1 लाख से 20 लाख रु. तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। 1 लाख रु.तक का पर्सनल लोन लेने पर आपको 2,326 EMI का भुगतान करना होगा।
सबसे पहले ये जानना ज़रूरी है कि फोरक्लोज़र फीस क्या होती है? दरअसल, पर्सनल लोन एग्रीमेंट के मुताबिक लोन के पेमेंट की अंतिम तारीख से पहले ही, जब लोन की पूरी बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाता है, तो इसे लोन का फोरक्लोज़र कहा जाता है। कई बैंक लोन का फोरक्लोज़र या प्री-पेमेंट करने पर फीस वसूलते हैं, जिसे फोरक्लोज़र फीस के रूप में जाना जाता है।
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज पर्सनल लोन को समय से पहले बंद किया जा सकता है। इसके अलावा आप मासिक किश्तों (EMI) को कम करने के लिए पार्ट पेमेंट भी कर सकते हैं। हालांकि, पार्ट पेमेंट करने से पहले 6 महीनों की EMI का भुगतान करना ज़रूरी होता है। इतना ही नहीं HDB फाइनेंशियल सर्विस के 36 महीनों की लंबी अवधि के पर्सनल लोन का पेमेंट करने पर कोई पेनेल्टी नहीं ली जाती।
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड पर्सनल लोन पर लोन राशि की 4% फोरक्लोज़र फीस के तौर पर ली जाती है,जिसमें GST जैसे अतिरिक्त शुल्क सम्मिलित होते हैं। सशस्त्र बलों या सरकारी संगठनों में कार्यरत व्यक्ति, प्राइवेट कर्मचारियों की तुलना में कम दरों पर ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। कुछ चुनिंदा कंपनियों के कस्टमर्स से कोई फोरक्लोज़र या पार्ट पेमेंट फीस नहीं ली जाती है।
30+ बैंकों/ NBFC से
बेस्ट पर्सनल लोन
ऑफर पाएं
लोन के फोरक्लोज़र के लिए कस्टमर को फोरक्लोज़ रिक्वेस्ट स्टेटमेंट भेजना पड़ता है। इसके साथ ही इससे संबंधित आवश्यक दस्तावेज़ भी देने पड़ते हैं। आप फोरक्लोज़र के लिए ऑनलाइन या चेक के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की पूरी लिस्ट
निम्निलिखित तरीके का पालन करके आप पर्सनल लोन (Personal Loan) के लिए पैसाबाज़ार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
शादी, इलाज या अन्य किसी काम के लिए चाहिए पर्सनल लोन! अप्लाई करें
HDB से पर्सनल लोन लेना अच्छा विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि आप ब्याज की फिक्स्ड या फ्लोटिंग दरों (लंबी अवधि के लोन के लिए) को आसानी से चुन सकते हैं। इसमें कम प्रोसेसिंग फीस, लोन के फोरक्लोज़र या पार्ट पेमेंट जैसी कई सुविधाएं दी जाती हैं।
कम दस्तावेज जमा कर सबसे बेहतर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। अप्लाई करें
अन्य बैंक/ लोन संस्थानों के पर्सनल लोन की प्रीक्लोज़र फीस |