Paisabazaar app Today!
Get instant access to loans, credit cards, and financial tools — all in one place
Our Advisors are available 7 days a week, 9:30 am - 6:30 pm to assist you with the best offers or help resolve any queries.
Get instant access to loans, credit cards, and financial tools — all in one place
Scan to download on
पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस (Personal Loan Processing Fees) लोन राशि के 0.5% से 5% तक हो सकती है। कुछ बैंक/NBFCs स्पेशल फेस्टिव ऑफर के दौरान प्रोसेसिंग फीस माफ कर देते हैं। वहीं PSU बैंक में प्राइवेट सेक्टर के बैंकों की तुलना में कम प्रोसेसिंग फीस ली जाती है। तो आइए जानते हैं भारत के टॉप बैंकों द्वारा पर्सनल लोन पर कितनी प्रोसेसिंग फीस ली जाती है–
| बैंक/NBFC | प्रोसेसिंग फीस (लोन राशि का %) |
| HDFC बैंक | ₹6,500 तक |
| टाटा कैपिटल | लोन राशि के 4% तक |
| ICICI बैंक | लोन राशि का 2% तक |
| स्टेट बैंक ऑफ इंडिया | 31 मार्च 2025 तक शून्य |
| एक्सिस बैंक | लोन राशि का 2% तक |
| कोटक महिंद्रा बैंक | लोन राशि का 5% तक |
| IDFC फर्स्ट बैंक | लोन राशि का 2% तक |
| इंडसइंड बैंक |
|
नोट: ब्याज दरें 5 मार्च 2025 को अपडेट की गई है।
यह भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की पूरी लिस्ट
30+ बैंकों/ NBFC से
बेस्ट पर्सनल लोन
ऑफर पाएं
प्रोसेसिंग फीस प्रत्येक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर लगने वाली कुल लागत होती है। ये मुख्यत: लोन एप्लीकेशन के प्रोसेस होने के दौरान लगने वाली प्रशासनिक लागत को कवर करने के लिए ली जाती है। प्रोसेसिंग फीस लोन राशि के 4% तक हो सकती है। हालांकि, कुछ बैंक/NBFC ने प्रोसेसिंग फीस की सीमा तय कर रखी है, जिससे लोन राशि चाहे कितनी भी हो इसी निश्चित सीमा के अंतर्गत प्रोसेसिंग फीस ली जाती है।
बैंकों/NBFC द्वारा प्री–पेमेंट चार्ज तब लिया जाता है, जब आप लोन की EMI के अलावा कुछ अतिरिक्त पैसे भी बैंक को देते हैं ताकि आपके लोन का भुगतान जल्दी हो जाए। हालांकि, RBI ने बैंक/NBFCs द्वारा फ्लोटिंग ब्याज दरों पर दिए गए पर्सनल लोन पर प्री–पेमेंट फीस लगाने से पाबंदी लगा दी है।
अगर लोन लेने वाला व्यक्ति लोन की अवधि पूरी होने से पहले एक बार में ही बकाया लोन राशि का भुगतान कर लोन अकाउंट बंद कर देता है तो उसे फोरक्लोज़र फीस देनी होती है शुल्क लिया जाता है। कुछ बैंक निर्धारित EMI का भुगतान करने पर ही लोन अकाउंट के फोरक्लोज़र की अनुमति देते हैं। प्री–पेमेंट चार्ज़ेंस की तरह ही RBI ने फ्लोटिंग ब्याज दरों पर फोरक्लोज़र शुल्क लगाने पर पाबंदी लगा दी है।
बिना कुछ गिरवी रखे, आसानी से प्राप्त करें पर्सनल लोन! अप्लाई करें
कई बार ऐसा होता है कि आवेदक लोन के अप्रूव होने या डिसबर्सल के बाद लोन को कैंसिल कर देते हैं। लोन को कैंसिल करने पर कई बैंक/NBFC इस पर लोन कैंसिलेशन शुल्क लेते हैं। ये शुल्क अलग–अलग बैंकों/NBFC के लिए अलग–अलग हो सकता है। आमतौर पर बैंकों द्वारा 1,000 रु. का लोन कैंसिलेशन शुल्क लिया जाता है।
पर्सनल लोन लेने वाले व्यक्ति के द्वारा जमा किए गए चेक के बाउंस होने पर उससे एक निश्चित राशि ली जाती है। यह राशि प्रति चेक के बाउंस होने पर 450 रु. तक हो सकती है, जो अलग-अलग बैंक/NBFC के लिए भिन्न हो सकती है। कुछ बैंक/NBFC बार-बार चेक बाउंस होने पर उच्च चेक डिसओनर शुल्क ले सकते हैं।
उत्तर: वैसे तो हर बैंक और NBFC में पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस अलग-अलग होती है। लेकिन पर्सनल लोन के मामले में आमतौर पर लोन राशि के 0.5% से 5% तक की प्रोसेसिंग फीस ली जाती है।
उत्तर: भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई (SBI) पर्सनल लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लेता।
उत्तर: कई बैंक/NBFCs फेस्टिव और प्रमोशनल ऑफर्स के दौरान प्रोसेसिंग फीस पर छूट का लाभ देते हैं। इसके अलावा, कुछ लेंडर्स अपने मौजूदा कस्टमर्स के क्रेडिट स्कोर, इनकम, पेशे आदि के आधार पर उनकी प्रोसेसिंग फीस माफ या उस पर डिस्काउंट प्रदान करते हैं। ऐसे में इस तरह के ऑफर्स का पता लगाने के लिए आप उन बैंकों/NBFC में संपर्क कर सकते हैं, जहां आपके डिपॉज़िट, लोन या क्रेडिट कार्ड अकाउंट हैं। इसके अलावा, आप पैसाबाज़ार जैसे प्लेटफॉर्म में व्यक्तिगत ऋण देने वाले बैंकों की तुलना कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रहें कोई पर्सनल लोन चुनने से पहले सिर्फ प्रोसेसिंग फीस को आधार न बनाकर अन्य फैक्टर्स जैसे-लोन की ब्याज दरें, अवधि आदि के आधार पर मूल्यांकन करना चाहिए।
उत्तर: नहीं, प्रोसेसिंग पीस नॉन-रिफंडेबल होती है। इसका मतलब है कि यह शुल्क आपको वापस नहीं मिल सकता।
उत्तर: नहीं, पर्सनल लोन की ब्याज दरों पर GST नहीं लिया जाता। हालांकि, लेंडर्स द्वारा पर्सनल लोन पर लिए जाने वाले विभिन्न फीस और चार्ज़ेस पर 18% GST लगता है।