जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है, इंस्टेंट यानी यह लोन जल्दी मिल जाता है। इस लोन की आवेदन से लेकर डिस्बर्सल तक की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। लोन राशि कुछ ही मिनटों या घंटों में आवेदक के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। ICICI और एचडीएफसी जैसे बैंक तो प्री-अप्रूव्ड लोन को क्रमशः 3 सेकंड और 10 सेकंड में डिस्बर्स करने का दावा करते हैं।
इंस्टेंट पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होता है, जो बिना किसी कोलैटरल यानी घर, कार या सोना जैसी संपत्ति गिरवी रखे बिना कम समय में मिल जाता है। इस लोन राशि का इस्तेमाल आप शादी, बच्चों की पढ़ाई, होम रेनोवेशन, मेडिकल इमरजेंसी या अन्य ज़रूरी कामों में खर्च कर सकते हैं।