YES बैंक पैसाबाज़ार पैसासेव क्रेडिट कार्ड ओवरऑल रेटिंग: ★★★★ (4/5) |
|
| ट्रैवल | ★★★ (3.5/5) |
| कैशबैक | ★★★★ (4/5) |
| डाइनिंग बेनिफिट्स | ★★★★ (4/5) |
यस बैंक पैसाबाज़ार पैसासेव क्रेडिट कार्ड (YES Bank Paisabazaar PaisaSave Credit Card) एक कैशबैक क्रेडिट कार्ड है, जिसे खास तौर पर उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो डाइनिंग और ट्रैवल पर अधिक खर्च करते हैं। इस कार्ड के जरिए इन दोनों कैटेगरी में फ्लैट 6% कैशबैक मिलता है, जो शायद बिना किसी प्लेटफॉर्म या मर्चेंट प्रतिबंध के मिलने वाला सबसे ज़्यादा वैल्यू-बैक है। इसके अलावा, कार्डधारकों को बाकी सभी खर्चों पर 1% अनलिमिटेड कैशबैक भी मिलता है, जिसमें वर्चुअल RuPay कार्ड के जरिए किए गए UPI ट्रांजैक्शन भी शामिल हैं।
डाइनिंग से जुड़े फीचर्स की बात करें, तो यह क्रेडिट कार्ड अब Swiggy HDFC और HDFC Live+ जैसे कार्ड्स को कड़ी टक्कर देता है, जो अक्सर बाहर खाने (डाइनिंग) के शौकिनों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। एक तरफ जहां ये कार्ड्स किसी खास ब्रांड तक सीमित रहते हैं या फिर कम कैशबैक लिमिट तय करते हैं, वहीं यस बैंक पैसासेव क्रेडिट कार्ड बिना किसी पाबंदी के बेहतर विकल्प बनकर उभरता है। इसी तरह, जो लोग माइल्स कमाने और बाद में उन्हें फ्लाइट टिकट के लिए रिडीम करने की झंझट से बचना चाहते हैं या किसी एक प्लेटफॉर्म तक खुद को सीमित नहीं रखना चाहते, उनके लिए भी यह कार्ड फायदेमंद साबित हो सकता है। यस बैंक पैसासेव क्रेडिट कार्ड की फीस, फीचर्स और लाभों को विस्तार से जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
आप इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को फिज़िकल और वर्चुअल दोनों रूपों में प्राप्त कर सकते हैं। फिज़िकल कार्ड MasterCard द्वारा संचालित है वहीं वर्चुअल कार्ड को RuPay संचालित करता है, जिसका इस्तेमाल UPI ट्रांज़ैक्शन के लिए किया जा सकता है। आप यस बैंक पैसाबाज़ार पैसासेव रुपे क्रेडिट कार्ड को आवेदन के समय चुनकर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के प्राप्त कर सकते हैं। रूपे क्रेडिट कार्ड में, आप 2,000 से अधिक के UPI ट्रांजैक्शन पर 1% का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
यस बैंक पैसाबाज़ार पैसासेव क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ
कैशबैक पाने का तरीका
- 6% कैशबैक: डाइनिंग और ट्रैवल पर प्रत्येक 200 रु. खर्च करने पर 12 रिवॉर्ड पॉइंट्स पाएं
- 1% कैशबैक: अन्य सभी कैटेगरी में प्रत्येक 200 खर्च करने पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे।
- कैपिंग: 6% कैशबैक पर ₹3,000 प्रति माह की अधिकतम सीमा तय है। यह सीमा पूरी होने के बाद, कार्ड से किए गए सभी खर्चों पर 1% का बेस कैशबैक मिलेगा।
कैशबैक रिडीम करने का तरीका
- रिवॉर्ड पॉइंट्स को YES Rewardz प्लेटफॉर्म के जरिए कैशबैक/स्टेटमेंट क्रेडिट के रूप में रिडीम किया जा सकता है, जिसका इस्तेमाल क्रेडिट कार्ड के बकाया भुगतान के लिए किया जा सकता है।
- 1 रिवॉर्ड पॉइंट = ₹1
- रिडीम करने का शुल्क: शून्य
अन्य विशेषताएं और फायदे
- रिन्यूअल फीस माफ- अगर कस्टमर इस क्रेडिट कार्ड से सालाना 1.2 लाख रु. खर्च करते हैं, तो कार्ड की रिन्यूवल फीस (499 रु.) माफ हो सकती है।
- फ्यूल सरचार्ज छूट- हर स्टेटमेंट साइकिल में 500 से 3,000 रु. (GST को छोड़कर) तक के फ्यूल ट्रांज़ैक्शन पर 1% फ्यूल सरचार्ज में छूट पाएं, जो एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 250 रु. हो सकता है।
यस बैंक पैसाबाज़ार पैसासेव क्रेडिट कार्ड: फीस व चार्जेस
| फीस व चार्जेस | राशि |
| ज्वाइनिंग फीस | शून्य |
| वार्षिक फीस |
दूसरे साल से ₹499 से शुरू (RuPay कार्ड के लिए शून्य) |
| कार्ड के गुम होने, चोरी होने या खराब होने पर री-इश्यू करने पर लगने वाली फीस |
₹100 |
| ब्याज दरें | 3.99% प्रति माह (47.88% प्रति वर्ष) |
| फोरेक्स मार्क-अप फीस |
3.40% |
| लेट पेमेंट चार्जेस | बकाया राशि होने पर-
|
यस बैंक पैसाबाज़ार पैसासेव क्रेडिट कार्ड लेने से पहले इन बातों को जानें
ये कार्ड तभी लें अगर आप:
- आप बिना रिवॉर्ड रिडेम्पशन फीस के अपने हर खर्च पर कैशबैक कमाना चाहते हैं।
- आप अक्सर ट्रैवल करते हैं या बाहर खाना (डाइनिंग) पसंद करते हैं और इन खर्चों पर अच्छी बचत चाहते हैं।
- अगर आप कम एनुअल फीस वाला कार्ड चाहते हैं, जो चुनिंदा लाइफस्टाइल खर्चों पर अच्छा कैशबैक दे, वो भी किसी ब्रांड, प्लेटफॉर्म या एयरलाइन को प्राथमिकता दिए बिना।
- अगर आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के, आसान और बिना किसी झंझट के रिवॉर्ड पॉइंट्स को कैशबैक में बदलना चाहते हैं।
यस बैंक पैसाबाज़ार पैसासेव क्रेडिट कार्ड: योग्यता शर्तें
| विवरण | योग्यता शर्तें |
| आयु | 21 से 60 साल |
| पेशा | नौकरीपेशा या गैर-नौकरीपेशा |
| न्यूनतम आय | ₹25,000 प्रति माह नेट सैलरी या ₹7.5 लाख का ITR |
इस कार्ड को लेकर पैसाबाज़ार की राय जानें
यस बैंक पैसासेव क्रेडिट कार्ड डाइनिंग और ट्रैवल जैसी दो लोकप्रिय लाइफस्टाइल कैटेगरी में अच्छा कैशबैक देता है, वो भी किसी मर्चेंट को प्राथमिकता दिए बगैर। हालांकि, इस कैशबैक को लेकर मासिक सीमा तय है। लेकिन यह सीमा आमतौर पर औसत खर्च करने वालों के लिए काफी मानी जा सकती है। इसके अलावा, कार्ड के ज़रिए किए गए अन्य खर्चों (UPI ट्रांजैक्शन सहित) पर ब्याज में बचत करने का मौका मिलता है। साथ ही, यूज़र्स कम वार्षिक फीस और आसानी से फीस में मिलने वाली छूट जैसे लाभों के ज़रिए भी बचत कर सकते हैं।
फायदे
- ट्रैवल और डाइनिंग खर्चों पर 6% कैशबैक
- रिवॉर्ड पॉइंट्स को 1:1 रेश्यो में स्टेटमेंट क्रेडिट के रूप में रिडीम किया जा सकता है।
- अधिक कैशबैक वाली कैटेगरी में कोई ब्रांड या प्लेटफॉर्म लिमिट नहीं
- कम वार्षिक फीस और फीस में आसानी से मिलने वाली छूट
नुकसान
- हाई कैशबैक पर मासिक सीमा तय है
- ₹2,000 से कम के UPI ट्रांजैक्शन पर कोई वैल्यू-बैक नहीं
निष्कर्ष
ऐसे लोग जो एंट्री-लेवल क्रेडिट कार्ड की तलाश में हैं और डाइनिंग व ट्रैवल खर्चों पर अच्छा रिटर्न चाहते हैं, उनके लिए यह कार्ड एक अच्छा विकल्प हो सकता है। भले ही कुछ अन्य कार्ड इन कैटेगरी में इससे अधिक वैल्यू-बैक देते हों, लेकिन उन पर मिलने वाले फायदे अक्सर किसी खास ब्रांड या प्लेटफॉर्म तक सीमित होते हैं या फिर कम मासिक लिमिट के साथ आते हैं। अगर आप सिर्फ किसी खास ब्रांड या प्लेटफॉर्म तक सीमित नहीं रहना चाहते, तो पैसासेव क्रेडिट कार्ड आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। लेकिन अगर आप ज़्यादा फायदों के लिए अधिक वार्षिक फीस का भुगतान कर सकते हैं, तो आपको मिड-रेंज या प्रीमियम कार्ड्स में बेहतर वैल्यू मिल सकती है।
संबंधित सवाल (FAQs)
प्रश्न. क्या यस बैंक पैसाबाज़ार पैसासेव क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांज़ैक्शन कर सकते हैं?
उत्तर: यस बैंक ईएमआई ट्रांजेक्शन पर कोई कैशबैक ऑफर नहीं करता है, हालांकि यस बैंक पैसाबाज़ार पैसासेव क्रेडिट कार्ड के ज़रिए न्यूनतम 1,500 रु. की खरीदारी कर ईएमआई और ईएमआई ऑन कॉल सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इंस्टेंट ईएमआई सर्विस के ज़रिए आप अपनी खरीदारी का किस्तों में भुगतान कर सकते हैं। जबकि ईएमआई ऑन कॉल खरीदारी के बाद का ईएमआई विकल्प है, जिसे आप बैंक को कॉल करके चुन सकते हैं। हालांकि सलाह दी जाती है कि बकाया राशि का भुगतान तय तारीख पर करें ताकि आपको कोई ब्याज न भरना पड़ें।
प्रश्न. PaisaSave क्रेडिट कार्ड से किए ट्रांज़ैक्शन पर कैशबैक कैसे अर्जित करें?
यस बैंक पैसाबाज़ार पैसासेव क्रेडिट कार्ड धारकों द्वारा अर्जित कैशबैक (कैशबैक पॉइंट्स) को उनके क्रेडिट कार्ड अकाउंट में जमा किया जाता है। जिसे बाद में कार्डधारक 1:1 रेश्यो में YES रिवार्डज़ प्लेटफॉर्म से बिना किसी रिडम्प्शन फीस के रिडिम कर सकते हैं।
प्रश्न. मेरे पास पहले से यस बैंक का क्रेडिट कार्ड है। क्या मैं पैसाबाज़ार पैसासेव क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकती हूं?
उत्तर: नहीं, जिन कस्टमर्स के पास पहले से यस बैंक का कार्ड है, वो इस कार्ड के लिए योग्य नहींं हैं।
प्रश्न. क्या यस बैंक पैसाबाज़ार पैसासेव क्रेडिट कार्ड का Mastercard वेरियंट लिए बगैर इसका Rupay क्रेडिट कार्ड लिया जा सकता है?
उत्तर: इस कार्ड पर Mastercard वेरियंट के साथ मुफ्त में Rupay क्रेडिट कार्ड मिलता है। ऐसे में आपको Rupay कार्ड तभी मिलेगा जब आपके पास इसका Mastercard वेरियंट होगा।
