पर्सनल लोन स्टटेस से संंबंधित अन्य पेज |
Get up to ₹1,000*
Voucher on disbursal
- Valid till 30th September '25
- |
- *T&C Apply
Kreditbee 1,000 रु. लेकर 1 लाख रु. तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है, जिसकी ब्याज दरें 12.24% से शुरू होती हैं। इस लोन के लिए न्यूनतम दस्तावेज़ों की आवश्यक्ता होती है और आप 15 महीने के भीतर इस लोन का भुगतान कर सकते हैं। Kreditbee पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना, ऑनलाइन व ऑफलाइन पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टेटस और एक्टिव पर्सनल लोन चेक करना काफी आसान है। नीचे कुछ तरीके बताए गए हैं जिनकी मदद से आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीकों से Kreditbee पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टेटस और एक्टिव लोन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Get up to ₹1,000*
Voucher on disbursal
अगर आपने Kreditbee की आधिकारिक वेबसाइट या Kreditbee ऐप के माध्यम से पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया है, तो आप नीचे दिए गए तरीकों का पालन करके अपने लोन एप्लीकेशन स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं:
आप अपने पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टेटस को चेक करने के लिए Kreditbee मोबाइल ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए Kreditbee मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और Kreditbee पर लॉग–इन करें।
बिना कुछ गिरवी रखे, आसानी से प्राप्त करें पर्सनल लोन! अप्लाई करें
अपने Kreditbee पर्सनल लोन अकाउंट में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों का पालन करें:
30+ बैंकों/ NBFC से
बेस्ट पर्सनल लोन
ऑफर पाएं
अपने पर्सनल लोन स्टेटस को चेक करने के लिए आपको Kreditbee ऐप या वेबसाइट के ज़रिए अपने पर्सनल लोन अकाउंट में लॉग–इन करना होगा। अपने Kreditbee पर्सनल लोन का स्टेटस को चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए विवरणों की आवश्यकता होगी :
आप नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से ऑनलाइन अपने Kreditbee एक्टिव पर्सनल लोन स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं:-
Kreditbee वेबसाइट पर जाएं और अपने एक्टिव पर्सनल लोन स्टेटस को चेक करने के लिए अपने फेसबुक/गूगल अकाउंट या अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और OTP का उपयोग करके अपने पर्सनल लोन अकाउंट में लॉग–इन करें।
एक बार जब आप Kreditbee ऐप (केवल एंड्रॉइड यूज़र्स के लिए) इंस्टॉल कर रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं, तो आप इसमें अपने फेसबुक/गूगल अकाउंट या अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉग–इन कर सकते हैं और अपने एक्टिव पर्सनल लोन स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की पूरी लिस्ट
शादी, इलाज या अन्य किसी काम के लिए चाहिए पर्सनल लोन! अप्लाई करें
अपने एक्टिव पर्सनल लोन के स्टेटस को ऑफ़लाइन चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से Kreditbee के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं:
Kreditbee, द रॉयल स्टोन पार्क, नं.- 100,
होंडा नगर से आगे, पाई लेआउट, बेनिगाना हल्ली,
बेंगलुरु, कर्नाटक – 560008
कम दस्तावेज जमा कर सबसे बेहतर पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें। अप्लाई करें
प्रश्न 1. Kreditbee द्वारा प्रदान किए जाने वाले अलग–अलग पर्सनल लोन कौन–से हैं?
उत्तर: Kreditbee अपने कस्टमर्स की विभिन्न ज़रूरतों को पूरा करने के लिए 3 तरह के पर्सनल लोन प्रदान करता है। इनमें नौकरीपेशा कर्मचारियों के लिए पर्सनल लोन, फ्लेक्सी पर्सनल लोन और ऑनलाइन परचेज लोन (EMI ई–वाउचर) शामिल हैं।
प्रश्न 2. Kreditbee से पर्सनल लोन कौन ले सकता है?
उत्तर: सभी नौकरीपेशा कर्मचारी Kreditbee से पर्सनल लोन ले सकते हैं, बशर्ते वे लोन के लिए योग्यता मानदंडों को पूरा करते हों।
प्रश्न 3. Kreditbee पर्सनल लोन पर उपलब्ध न्यूनतम और अधिकतम लोन राशि क्या कितनी है?
उत्तर: Kreditbee पर्सनल लोन पर उपलब्ध न्यूनतम और अधिकतम लोन राशि 1,000 रु. से 2 लाख रु. तक है।
प्रश्न 4. Kreditbee पर्सनल लोन कितनी अवधि के लिए दिया जाता है?
उत्तर: आप Kreditbee पर्सनल लोन को 2 महीने (न्यूनतम 62 दिन) से 15 महीने की अवधि के बीच चुका सकते हैं।
प्रश्न 5. मैं अपना मासिक पेमेंट शेड्यूल कैसे जान सकता हूँ?
उत्तर: आप केवल Kreditbee ऐप में लॉग इन करके अपना मासिक शेड्यूल जान सकते हैं।
पर्सनल लोन स्टटेस से संंबंधित अन्य पेज |