Paisabazaar app Today!
Get instant access to loans, credit cards, and financial tools — all in one place
Our Advisors are available 7 days a week, 9:30 am - 6:30 pm to assist you with the best offers or help resolve any queries.
Get instant access to loans, credit cards, and financial tools — all in one place
Scan to download on
बजाज फाइनेंस 11% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर मैरिज लोन प्रदान करता है। यह 7 साल तक की अवधि के लिए 40 लाख रुपये तक की लोन राशि प्रदान करता है। उपभोक्ता अपने शादी संबंधी खर्चों को पूरा करने के लिए बजाज फाइनेंस मैरिज लोन प्राप्त कर सकते हैं। बजाज फाइनेंस अपने प्री-अप्रूव्ड ग्राहकों के लिए मैरिज लोन एप्लीकेशन को मंज़ूरी मिलने के 24 घंटों के भीतर लोन राशि ट्रांसफर करता है। बजाज फाइनेंस मैरिज लोन (Bajaj Finance Marriage Loan) के बारे में अधिक जानकारी के लिए ये आर्टिकल पढ़ें
*ब्याज दरें 3 जून 2024 को अपडेट की गई हैं। बजाज फाइनेंस आमतौर पर जॉब प्रोफाइल, मासिक आय, सिबिल स्कोर और नियोक्ता/ कंपनी की प्रोफाइल आदि के आधार पर मैरिज लोन की ब्याज़ दरें निर्धारित करता है जो हर आवेदक के लिए अलग- अलग हो सकती हैं। बजाज फाइनेंस मैरिज लोन (Bajaj Finance Marriage Loan) पर लोन राशि की 3.93% तक प्रोसेसिंग फीस वसूलता है। प्रीपेमेंट फीस & वार्षिक मेंटेनेंस फीस अन्य शुल्क बजाज फाइनेंस मैरिज लोन लेने के लिए निर्धारित योग्यता शर्तें नीचे दी गई हैं: बजाज फाइनेंस ने मैरिज लोन लेने के लिए ज़रूरी दस्तावेजों के बारे में नीचे बताया गया है: प्रश्न. मैं बजाज फाइनेंस मैरिज लोन के लिए ऑफलाइन कैसे अप्लाई कर सकता हूं? उत्तर: बजाज फाइनेंस मैरिज लोन के लिए ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आप बैंक की नज़दीकी शाखा में जा सकते हैं। प्रश्न. मैं बजाज फाइनेंस के कस्टमर केयर से कैसे संपर्क कर सकती हूं? उत्तर:
बजाज फाइनेंस मैरिज लोन
ब्याज दर
11%-38% प्रति वर्ष से शुरू
लोन राशि
₹20,000 से ₹40 लाख तक
भुगतान अवधि
6 महीने से 8 साल
प्रोसेसिंग फीस
लोन राशि की 3.93% तक
बजाज फाइनेंस मैरिज लोन की ब्याज दरें
बजाज फाइनेंस मैरिज लोन: फीस और चार्ज़ेस
टर्म लोन
बकाया मूल राशि की 4.72%
फ्लेक्सी फीस
टर्म लोन – लागू नहीं
प्रीपेमेंट फीस
प्रीपेमेंट की गई राशि पर 4.72%
वार्षिक मेंटेनेंस फीस (फ्लेक्सी टर्म लोन & हाइब्रिड लोन)
विदड्रॉ की जा सकने वाली कुल राशि पर 0.295%
बाउंस चार्ज
₹700- ₹1,200 प्रति बाउंस (टैक्स सहित)
स्टाम्प ड्यूटी
एक्चुअल पर (हर राज्य में अलग हो सकती है)
मैनडेट रिजेक्शन सर्विस चार्ज
₹450 हर महीने (पहले बकाया महीने से लेकर बैंक द्वारा नया मैनडेट रजिस्ट्रर्ड करने तक)
बजाज फाइनेंस मैरिज लोन की योग्यता शर्तें
मैरिज लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
संबंधित प्रश्न (FAQs)