लोन अवधि, हर महीने जितनी ईएमआई का भुगतान करना है, ब्याज दर और ईएमआई राशि जैसी लोन संबंधी जानकारी से अमॉर्टाइज़ेशन शेड्यूल को आसानी से तैयार किया जा सकता है। आइए इसे ऊपर दिए गए उदाहरण के ज़रिए समझते हैं, जहां 8% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर 10 सालों के लिए 5 लाख रुपये तक की लोन राशि ऑफर की गई है। आपको हर महीने 6,066 रु. तक ईएमआई का भुगतान करना है। पहले महीने की ईएमआई में कितने ब्याज का भुगतान करना है, इसे कैलकुलेट करने के लिए लोन राशि को ब्याज दर से मल्टीप्लाई करें। जैसा कि ब्याज दर प्रति वर्ष के हिसाब से लागू है, मासिक ब्याज को कैलकुलेट करने के लिए इसे 12 से विभाजित करना पड़ता है। इस प्रकार, (5,00,000*.08/12) पर पहले महीने की ब्याज राशि 3,333 रु. होगी। ईएमआई से इस ब्याज राशि को घटाकर महीने में भुगतान की जाने वाली मूल राशि को कैलकुलेट किया जा सकता है, यानी मूल राशि (₹6,066- ₹3,333 = ₹2,733) बनती है।
अपने लोन की बकाया राशि को कैलकुलेट करने के लिए लोन राशि से पहली किस्त में भुगतान की गई मूल राशि को घटा दें। अगले महीने की ईएमआई में शामिल ब्याज और मूल राशि को कैलकुलेट करने के लिए, ऊपर दी गई कैलकुलेशन ही करनी है, लेकिन नई लोन राशि को ध्यान में रखते हुए।
पूरी लोन अवधि के दौरान, अमॉर्टाइज़ेशन शेड्यूल को बनाए जाने तक ऊपर दी गई कैलकुलेशन ही करें।कई अमॉर्टाइज़ेशन कैलकुलेटर ऑनलाइन उपलब्ध हैं जिनके ज़रिए आप लोन राशि, ब्याज दर और लोन अवधि प्रदान करके लागू मासिक फीस की कैलकुलेशन भी कर सकते हैं। इन कैलकुलेटर के ज़रिए, उस लोन के लिए भुगतान की जाने वाली ईएमआई की आसानी से कैलकुलेशन की जा सकती है।


