Get up to ₹1,000*
Voucher on disbursal
- Valid till 30th November '25
- |
- *T&C Apply
Our Advisors are available 7 days a week, 9:30 am - 6:30 pm to assist you with the best offers or help resolve any queries.
Get up to ₹1,000*
Voucher on disbursal
कई बार अच्छी इनकम होने के बावजूद लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिया जाता है। क्योंकि आपके एप्लीकेशन का मूल्यांकन करते समय बैंक और लोन संस्थान सिर्फ इनकम ही नहीं कई अन्य फैक्टर्स भी चेक करते हैं। दरअसल, आपकी इनकम के साथ-साथ लोन अप्रूवल में आपका क्रेडिट स्कोर, दस्तावेज़ों की सटीकता और भुगतान क्षमता आदि भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
लोन एप्लीकेशन चेक करते समय बैंक और लोन संस्थान जिन कारकों पर विचार करते हैं, उनमें सबसे महत्वपूर्ण है आपका क्रेडिट स्कोर। आपका क्रेडिट स्कोर आपकी क्रेडिट स्थिति को दर्शाता है, जो आपके क्रेडिट इतिहास से निर्धारित होता है। आमतौर पर, 750 या उससे अधिक का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है। अगर क्रेडिट स्कोर इससे कम है तो लोन या तो अधिक ब्याज दरों पर मिलेगा या फिर रिजेक्ट किया जा सकता है।
क्रेडिट स्कोर सुधारने के तरीके
इनकम ज़्यादा होने के बावजूद भुगतान क्षमता कम होने पर भी लोन रिजेक्ट हो सकता है। भुगतान क्षमता का पता लगाने के लिए बैंक और लोन संस्थान DTI रेश्यो (Debt-to-Income Ratio) देखते हैं। यह आपकी इनकम और मौजूदा कर्ज़ का रेश्यो होता है। जिन आवेदकों की मौजूदा ईएमआई उनकी नेट मंथली इनकम के 50%–55% से ज़्यादा होती है, उन्हें लोन मिलने की कम संभावना होती है क्योंकि यह कम भुगतान क्षमता को दर्शाती है। इस रेश्यो को निकालने के लिए इस फॉर्मूले का इस्तेमाल किया जाता है:-
डेब्ट-टू-इनकम-रेश्यो = (कुल मासिक कर्ज़ ÷ नेट मासिक आय) × 100
इन बातों का ध्यान रखें
कम समय में बार-बार नौकरी बदलने वाले आवेदकों को लेंडर्स रिस्की मानते हैं। क्योंकि ऐसे आवेदकों की कैश फ्लो की कमी की वजह से आगे चलकर लोन भुगतान में बाधा आ सकती है जिससे लोन डिफॉल्ट की संभावना बढ़ जाती है।
बैंक और लोन संस्थान ऐसे आवेदकों को प्राथमिकता देते हैं:
आपके डॉक्यूमेंट्स में एक छोटी-सी गलती से भी आपका लोन रिजेक्ट हो सकता है। अधूरे, पुराने या गलत डॉक्यूमेंट्स की वजह से आपका लोन प्रोसेस धीमा हो सकता है या फिर लोन रिजेक्ट भी किया जा सकता है। इसलिए लोन के लिए आवेदन करते समय सारे मांगे गए दस्तावेज़ अच्छे से चेक करें। सुनिश्चित करें कि सभी डॉक्यूमेंट्स सही और अपडेटेड हों।