कई बार आधार कार्ड डीएक्टिवेट हो जाता हैं, जबकि व्यक्ति आधार के लिए पूरी तरह पात्र होता है। इसी समस्या को हल करने के लिए UIDAI ने आधार सेवा केंद्रों के माध्यम से एक सरल और सुविधाजनक प्रक्रिया शुरू की है, जिसके ज़रिये ऐसे आधार नंबर आसानी से दोबारा सक्रिय (एक्टिवेट) किए जा सकते हैं। इससे पहचान से जुड़ी सभी सेवाओं तक आपकी पहुंच फिर से आसान हो जाती है। इस लेख में आधार री-एक्टिवेशन से जुड़ी पात्रता, प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज़, शुल्क जैसी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां विस्तार से बताई गई है, जो आपके लिए उपयोगी हो सकती है।
आधार कार्ड रीएक्टिवेशन के लिए पात्रता
कौन पात्र हैं?
- कोई भी व्यक्ति जिसका आधार नंबर रिकॉर्ड में गलती से मृत के रूप में दर्ज होने के कारण निष्क्रिय कर दिया गया हो।
- जिन व्यक्तियों के पास आधार को फिर से सक्रिय करने के लिए आवश्यक प्रमाण और दस्तावेज़ हैं।
कौन पात्र नहीं हैं?
- परिवार के सदस्य, मित्र आदि, आधार कार्ड धारक की ओर से रीएक्टिवेशन का अनुरोध नहीं कर सकते हैं।
- जिन व्यक्तियों का आधार कार्ड डुप्लिकेट/एकाधिक आधार नंबरों या धोखाधड़ी/ फर्जी नामांकन के कारण निष्क्रिय हुआ हो, वे पुनः सक्रियण के लिए पात्र नहीं हैं।
- जिनके दस्तावेज़ अमान्य, एक्सपायर, गलत या वेरीफाई न किए जा सकने वाले हों।
- यदि आधार डीएक्टिवेट है और किसी कानूनी विवाद या आपराधिक मामले से जुड़ा है, तो फिर से आधार सक्रिय नहीं हो सकता है।
ये भी पढ़ें: आधार सेवाओं को ऑनलाइन लॉक और अनलॉक करने का आसान तरीका
आधार कार्ड को रीएक्टिवेट करने की प्रक्रिया
- स्टेप 1: आधार कार्ड होल्डर निकटतम UIDAI क्षेत्रीय/राज्य कार्यालय में डाक, ईमेल या व्यक्तिगत रूप से निर्धारित फॉर्म के साथ आधार पुनः सक्रियण का अनुरोध जमा करता है।
- स्टेप 2: आवेदन की जांच के बाद, UIDAI अधिकारी आधारधारक को 2 हफ्तों के भीतर एक निर्धारित आधार केंद्र पर बुलाते हैं। यहां बायोमेट्रिक जानकारी (उंगलियों के निशान, चेहरे की फोटो और आइरिस स्कैन) दोबारा देनी होती है।
- स्टेप 3: बायोमेट्रिक देने के बाद, UIDAI क्षेत्रीय/राज्य कार्यालय 30 दिनों के भीतर आपको आपके आधार रीएक्टिवेशन रिक्वेस्ट के स्टेटस की जानकारी देता है।
- स्टेप 4: अधिकारी यह चेक करता है कि आपका आधार नंबर क्या गलती से मृत के रूप में दर्ज होने के कारण निष्क्रिय कर दिया गया था, जबकि आप वास्तव में जीवित हैं।
- स्टेप 5 : वेरिफिकेशन सही होने पर आपका आधार नंबर पुनः सक्रिय कर दिया जाता है। साथ ही UIDAI इस अपडेट की सूचना स्थानीय जन्म एवं मृत्यु रजिस्ट्रार, भारत के महापंजीयक, और आपको भी भेजता है।
नोट: आधार कार्ड को दोबारा सक्रिय कराने या इस प्रक्रिया के दौरान बायोमेट्रिक अपडेट करने के लिए UIDAI कोई भी शुल्क नहीं लेता है। यह पूरी सेवा निःशुल्क है।
आधार कार्ड दोबारा सक्रिय करने के कारण
- आधार कार्ड को दोबारा सक्रिय करने से आपको बैंक अकाउंट, मोबाइल सिम सेवाएं, पैन लिंकिंग, इनकम टैक्स फाइल, सरकारी सब्सिडी जैसे एलपीजी, राशन, पेंशन आदि आवश्यक सेवाओं तक वापस से पहुंच पाने में मदद मिल सकती है।
- यदि आपको गलती से मृतक के रूप में दर्ज किया गया है, तो यह विभिन्न सरकारी डेटाबेस (ईपीएफओ, बैंक, राज्य रिकॉर्ड, आदि) में भी दिखाई देगा। आधार को दोबारा सक्रिय करने से UIDAI आपके स्टेटस को सही करता है, जिससे अन्य सभी संबंधित रिकॉर्ड भी दोबारा सही होने लगते हैं।
- आधार पुनः सक्रिय होने के बाद आप सभी आधार-संबंधित सेवाएं फिर से उपयोग कर सकते हैं, जैसे:
-
- बायोमेट्रिक अपडेट
- मोबाइल नंबर या पता बदलना
- ई-आधार डाउनलोड करना
- आधार रीप्रिंट का अनुरोध करना आदि। जब आधार निष्क्रिय होता है, तो ये सेवाएं उपलब्ध नहीं रहतीं। आधार रीएक्टिवेशन के बाद आपकी सभी सुविधाएं फिर से सामान्य रूप से शुरू हो जाती हैं।
ये भी पढ़ें: आधार कार्ड अपडेट/रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरें
आधार कार्ड को रीएक्टिवेट करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
निर्धारित आवेदन फॉर्म
आपको UIDAI द्वारा निर्दिष्ट आवेदन फॉर्म जमा करना होता है, जिसमें ये जानकारी शामिल होनी चाहिए:
- आधार नंबर
- नाम
- जन्म तिथि
- लिंग,
- माता-पिता का नाम (यदि आधारधारक नाबालिग है)
- पता/ जिला/ राज्य
- मोबाइल नंबर और ईमेल (यदि उपलब्ध)
- हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान
- स्थान और तिथि
बायोमेट्रिक जानकारी
फिर से आधार सक्रिय करने की प्रक्रिया के लिए आपकी बायोमेट्रिक पहचान दोबारा ली जाती है, जिसमें शामिल हैं:
- फोटोग्राफ
- उंगलियों के निशान
- आईरिस स्कैन
संबंधित प्रश्न
प्रश्न: मेरा आधार डीएक्टिवेट है या नहीं यहां कैसे चेक करें?
उत्तर: आप UIDAI वेबसाइट या mAadhaar ऐप पर उपलब्ध आधार कार्ड वेरिफिकेशन सर्विस का उपयोग करके यह चेक सकते हैं कि आपका आधार कार्ड एक्टिवेट है या डीएक्टिवेट।
प्रश्न: मैं अपना आधार कार्ड कब रीएक्टिवेट कर सकता/सकती हूं?
उतर: जैसे ही आपको पता चले कि आपका आधार कार्ड गलत तरीके से डीएक्टिवेट कर दिया गया है, आप उसे पुनः सक्रिय कर सकते हैं।
प्रश्न: हमें अपना आधार कार्ड कब रिन्यू करना चाहिए?
उत्तर: आपको अपना आधार कार्ड रिन्यू करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह आपके पूरे जीवनकाल के लिए वैध होता है। हालांकि, अगर यह गलत तरीके से डीएक्टिवेट हो गया है, तो आप व्यक्तिगत रूप से, ईमेल या डाक द्वारा अनुरोध करके इसे पुनः सक्रिय करवा सकते हैं।
प्रश्न: क्या मैं अपना आधार ऑनलाइन फिर से एक्टिवेट कर कर सकती हूं?
उत्तर: फ़िलहाल, आप फिर से एक्टिवेट के लिए केवल ऑनलाइन ईमेल के माध्यम से ही अनुरोध कर सकते हैं। पूरी पहचान और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए आपको अधिकृत आधार केंद्र पर ही जाना होगा।
