Paisabazaar app Today!
Get instant access to loans, credit cards, and financial tools — all in one place
Our Advisors are available 7 days a week, 9:30 am - 6:30 pm to assist you with the best offers or help resolve any queries.
Get instant access to loans, credit cards, and financial tools — all in one place
Scan to download on
यूको बैंक सरकारी स्वामित्व वाला एक कमर्शियल बैंक है। ये अपने ग्राहकों को मिस्ड कॉल सर्विस, SMS बैंकिंग और इंटरनेट/ मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से बैलेंस चेक करने, पैसे ट्रांसफर करने आदि की सुविधा प्रदान करता है। यूको बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के अलग-अलग तरीकों के बारे में जानने के लिए ये लेख पढ़ें।
600 या 750? कितना है आपका क्रेडिट स्कोर? मुफ्त में यहाँ जानें
Let’s Get Started
The entered number doesn't seem to be correct

यूको बैंक के ग्राहक दिए गए टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके अपने अकाउंट की शेष राशि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:
यूको बैंक मिस्ड कॉल सुविधा का उपयोग करके बैंलेंस इंक्वायरी सेवा प्रदान नहीं करता है। हालांकि,यूको बैंक ऊपर दिए गए अपने टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके बैंलेंस इंक्वायरी की सुविधा प्रदान करता है। साथ ही, अकाउंट होल्डर को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए रजिस्टर्ड करने की आवश्यकता नहीं होगी। अकाउंट होल्डर टोल-फ्री नंबर पर आसानी से कॉल कर सकते हैं और अपने यूको बैंक अकाउंट बैलेंस को मुफ्त में चेक कर सकते हैं।
नीचे दिए गए तरीकों की मदद से आप यूको बैंक अकाउंट बैलेंस की जानकारी मुफ्त में पा सकते हैं-
यूको बैंक अपने कस्टमर्स को इंटरनेट बैंकिंग सुविधा प्रदान करता है।
2. मोबाइल बैंकिंग
यूको बैंक अपने कस्टमर्स को मोबाइल ऐप्स के माध्यम से मोबाइल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है, जिसमें यूको बैंक M-Banking, UCOSecure, UCO Pay +, BHIM UCO UPI और UCO mPassbook शामिल हैं। नीचे यूको बैंक के विभिन्न मोबाइल एप्लिकेशन के बारें में बताया जा रहा है, जिनकी मदद से आप अपने अकाउंट बैलेंस को चेक कर सकते हैं–
3. पासबुक
यूको बैंक अपने सभी कस्टमर्स को अपने बैंकिंग ट्रांजैक्शन को चेक करने के लिए पासबुक प्रदान करता है:-
यूको बैंक अकाउंट बैलेंस की तुरंत जानकारी के लिए अकाउंट होल्डर अपने निकटतम ATM जाकर नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों करें:-
आप चाहे तो SMS के ज़रिए भी अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए आपको एक SMS भेजना होगा। अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए UCOBAL <mPIN> लिखकर 56161 पर SMS करें।
अगर एक ही मोबाइल नंबर से आपके कई सारे बैंक अकाउंट लिंक हैं, तो उनमें से किसी एक का बैलेंस जानने के लिए आप UCOBAL <mPIN> <14 अंको का अकाउंट नंबर लिखकर> 56161 पर SMS भेज दें।
ये भी पढ़ें: UPI ट्रांसफर की फीस जानें
यूको बैंक अपने ग्राहकों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए WhatsApp बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। ग्राहकों को 8334001234 पर बस Hi लिखकर भेजना होगा।
WhatsApp बैंकिंग के माध्यम से दी जाने वाली सेवाएं
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस सेवा का लाभ यूको बैंक के ग्राहक और जो यूको बैंक के कस्टमर नहीं है दोनों ही उपयोगकर्ता उठा सकते हैं। हालांकि, सभी प्रकार की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को बैंक के साथ अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होगा। जो बैंक के कस्टमर नहीं है उनको WhatsApp बैंकिंग के माध्यम से सीमित सेवाएं प्रदान की जाएगी।
प्रश्न. यूनाइटेड कमर्शियल बैंक का बैलेंस इंक्वायरी टॉल-फ्री नंबर क्या है?
उत्तर: यूनाइटेड कमर्शियल बैंक का बैलेंस इंक्वायरी नंबर 18002740123 है।
प्रश्न. क्या यूको बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए केवल UCO बैंक के एटीएम पर जाना होगा?
उत्तर: नहीं, अकाउंट होल्डर किसी भी एटीएम में अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।
प्रश्न. क्या यूको बैंक बैलेंस चेक सेवाओं पर कोई शुल्क है?
उत्तर: नहीं, यूको बैंक द्वारा कोई शुल्क नहीं लगाया जाता है। हालांकि, एसएमएस सेवाओं के लिए ऑपरेटर शुल्क लगाया जाता है।
प्रश्न. मैं अपना मोबाइल नंबर यूको बैंक में कैसे रजिस्टर कर सकता हूं?
उत्तर: आपको अपना मोबाइल नंबर दर करके एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा और इसे अपने पहचान प्रमाण के साथ बैंक के प्रतिनिधि को जमा करना होगा। फॉर्म को सबमिट करने के बाद आकउंट आपके फोन नंबर के साथ अपडेट हो जाएगा।
प्रश्न. क्या यूनाइटेड कमर्शियल बैंक के खाताधारक SMS द्वारा अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं?
उत्तर: हां, यूनाइटेड कमर्शियल बैंक के अकाउंट होल्डर 56161 पर SMS कर अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। इसका फ़ॉरमेट हैं, UCOBAL <mPIN>.
प्रश्न. क्या मैं मिस्ड कॉल सेवा का उपयोग करके अपना मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकता हूं?
उत्तर: हां, आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09213125125 पर मिस्ड कॉल देकर और अपने पिछले 5 ट्रांजैक्शन डिटेल्स प्राप्त करके यूको बैंक का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न. क्या यूको एम-पासबुक एप्लिकेशन का ऑफलाइन उपयोग किया जा सकता है?
उत्तर: हां , एक बार अकाउंट सिंक और डेटा लोड हो जाने के बाद, एप्लिकेशन का उपयोग ऑफलाइन मोड में भी किया जा सकता है। बकाया राशि आखिरी सिंक की गई डेट के अनुसार उपलब्ध होगी।
प्रश्न. मैं ऑनलाइन यूको बैंक का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?
उत्तर: ऑनलाइन अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए यूको बैंक के नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग-इन करें या M-Banking, UCOSecure, UCO Pay +, BHIM यूको UPI व UCO mPassbook जैसे मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से अपना अकाउंट बैलेंस चेक करें।
प्रश्न. क्या यूको बैंक बैलेंस चेक करने पर कोई फीस ली जाती है?
उत्तर: नहीं, यूको बैंक द्वारा किसी भी तरह का सर्विस चार्ज नहीं लिया जाता। हालांकि, SMS सर्विस के लिए ऑपरेटर चार्जेस लागू होते हैं।