Paisabazaar app Today!
Get instant access to loans, credit cards, and financial tools — all in one place
Our Advisors are available 7 days a week, 9:30 am - 6:30 pm to assist you with the best offers or help resolve any queries.
Get instant access to loans, credit cards, and financial tools — all in one place
Scan to download on
पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को कई सारी बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करता है, जिसकी मदद से आप अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने, पैसे ट्रांसफर करने जैसी कई सारी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं। इस लेख में हम विभिन्न माध्यमों से PNB अकाउंट बैलेंस चेक (PNB Account Balance Check) करने के तरीके बताएं गए है।
अकाउंट होल्डर टोल-फ्री नंबर के माध्यम से आपने अकाउंट की शेष राशि जानने के लिए पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर पर कॉल कर सकते हैं:
ऊपर दिए गए टोल-फ्री नंबर का उपयोग करके पीएनबी अकाउंट की बकाया राशि को चेक करने के लिए, अकाउंट होल्डर्स को एक भाषा का चयन करना होगा और आईवीआर निर्देशों का पालन करना होगा।
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल दें :-
मिस्ड कॉल के ज़रिए अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दी गई बातों का ध्यान रखें:-
ये भी पढ़ें: पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट नंबर की जानकारी
नीचे उन तरीकों के बारे में बताया जा रहा है जिनकी मदद से पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर्स अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं:
पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग सुविधा प्रदान करता है। बैंक में अकाउंट खोलने पर ग्राहक नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अपने PNB नेट बैंकिंग अकाउंट में जब आप यूज़र आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करेंगें तो उसमें आपके अकाउंट बैलेंस समेत बहुत-सी जानकारियां होंगी। अकाउंट होल्डर्स नीचे दिए गए तरीकों की मदद से PNB अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं:-
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए कई बैंकिंग मोबाइल ऐप निकाले हैं। इनका उपयोग ग्राहक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए कर सकते हैं और अपने PNB अकाउंट के बैलेंस को भी जान सकते हैं। नीचे उन ऐप्स के बारे में बताया जा रहा है जिनका इस्तेमाल कर आप अपना PNB अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं:-
सिर्फ 2 मिनट में जानिए अपना क्रेडिट स्कोर यहाँ क्लिक करें
SMS द्वारा पीएनबी बैलेंस इनक्वायरी (PNB Balance Enquiry) के लिए, अकाउंट होल्डर्स आसानी से SMS भेज कर और अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। पीएनबी अकाउंट बैलेंस चेक (PNB Balance check) करने के लिए BAL स्पेस अकाउंट नंबर लिखकर 5607040 पर SMS करें ।
पंजाब नेशनल बैंक प्रत्येक अकाउंट होल्डर को बैंक अकाउंट खोलने के समय पासबुक प्रदान करता है। अकाउंट होल्डर सभी ट्रांजैक्शन और पीएनबी अकाउंट बैलेंस चेक (PNB Balance चेक) करने के लिए बैंक जाकर अपनी पासबुक अपडेट कर सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट होल्डर्स अपने बैंक बैलेंस को तुरंत जानने के लिए नज़दीकी PNB ATM या किसी अन्य बैंक के ATM पर जा सकते हैं। ATM से बैलेंस जानने का तरीका नीचे बताया जा रहा है:
ये भी पढ़ें: PNB बैंक की टाइमिंग जानें
अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मासिक अपडेट के साथ मुफ्त में चेक करें यहाँ क्लिक करें
आप WhatsApp के ज़रिए भी अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। आपको बस +91-9264092640 पर Hi भेजना होगा। गौरतलब है कि इस सुविधा का लाभ उठाना निःशुल्क है।
जिन ग्राहकों ने बैंक के साथ अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर किया है, वे USSD के ज़रिए बैंकिंग सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहकों को *99# डायल करना होगा और दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा। ग्राहक नीचे दी गई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं:
प्रश्न. मिस्ड कॉल सर्विस के ज़रिए PNB बैलेंस इन्क्वायरी के लिए रजिस्टर कैसे करें?
उत्तर: मिस्ड कॉल और SMS बैंकिंग का फायदा उठाने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए एक फॉर्म भरकर उसे PNB बैंक के अपने निकटतम ब्रांच में जमा कर दें। इसके अलावा आप टोल-फ्री नंबर 1800-180-2223 पर कॉल करके भी अपना नंबर रजिस्टर कर सकते हैं।
प्रश्न. मैं ऑनलाइन पीएनबी अकाउंट बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?
उत्तर: आप अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन कर आसानी से अपना पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
प्रश्न. मोबाइल से पंजाब बैंक का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?
उत्तर: मोबाइल फोन से अपने पीएनबी अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आप टोल-फ्री नंबर 1800 180 2223 पर एक मिस्ड कॉल दे सकते हैं या BAL <16-अंकों का अकाउंट नंबर> लिखकर 5607040 पर SMS भेज सकते हैं। जिन ग्राहकों का मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर्ड है, सिर्फ वही SMS और मिस्ड कॉल बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, आप पीएनबी नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का भी उपयोग कर सकते हैं।
प्रश्न. मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए PNB बैलेंस चेक नंबर क्या है?
उत्तर: मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए आप ‘MINSTMT<16 अंको का बैंक अकाउंट नंबर लिखकर > 5607040 पर SMS भेज सकते हैं या 1800 180 2223 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।
प्रश्न. क्या मैं मोबाइल बैंकिंग के ज़रिए PNB मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकता हूं?
उत्तर: हां, आप PNB mPassbook मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले अपने mPIN का इस्तेमाल कर ऐप में लॉगिन करें, फिर ‘Mini Statement‘ पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर पिछले 10 ट्रांजैक्शन नज़र आएंगे।
प्रश्न. मैं अपने पिछले 5 ट्रांजैक्शन की कैसे चेक कर सकता हूं?
उत्तर: आप SMS, मिस्ड कॉल सेवा और मोबाइल बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल कर अपने पिछले 5 ट्रांजैक्शन चेक कर सकते हैं। इसके लिए बस ‘MINSTMT <16 अंको का अकाउंट नंबर> लिखकर 5607040 पर SMS भेज दें।
प्रश्न. क्या PNB का अकाउंट बैलेंस चेक करने पर कोई SMS फीस ली जाती है?
उत्तर: नहीं, SMS पर सिर्फ नियमित दरें लागू होती हैं। PNB बैलेंस चेक करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूलता।
प्रश्न: क्या मैं एक मोबाइल नंबर का उपयोग करके कई पीएनबी अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकता हूं?
उत्तर: हां, आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग कई पीएनबी अकाउंट का बैलेंस चेक कर के सकते हैं।
प्रश्न: यदि मेरा अकाउंट इनएक्टिव या ब्लॉक है, तो मैं अपने पीएनबी बैलेंस को कैसे चेक कर सकता हूं?
उत्तर: यदि आपका पीएनबी इनएक्टिव या ब्लॉक है, तो आप 1800-180-2223 पर मिस्ड कॉल देकर या 5607040 पर ‘BAL’ स्पेस 14-अंकों का अकाउंट नंबर एसएमएस करके अपना बैलेंस एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा, अपने इनएक्टिव अकाउंट को एक्टिव करने के लिए, आप निकटतम बैंक ब्रांच में जा सकते हैं और आवश्यक केवाईसी दस्तावेज़ जमा कर सकते हैं।