आधार कार्ड (Aadhaar Card) 12 अंकों का एक यूनिक पहचान नंबर होता है, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है। यह पहचान और पते के प्रमाण के रूप में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले दस्तावेज़ों में से एक है। इसमें आपकी बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन) और डेमोग्राफिक (नाम, जन्मतिथि, पता आदि) डिटेल्स होती है। हालांकि आधार की सुरक्षा और व्यक्तिगत डेटा लीक होने की चिंता हमेशा बनी रहती है। इसी वजह से UIDAI ने आधार सेवाओं को ऑनलाइन लॉक और अनलॉक करने की सुविधा उपलब्ध कराई है। तो चलिए जानते हैं आधार कार्ड को लॉक-अनलॉक कैसे करें और ऐसा करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
आधार सेवाओं को कैसे लॉक करें?
स्टेप 1: UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: ‘Aadhaar Lock and Unlock Services’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: ‘Lock UID Button’ चुनें।
स्टेप 4: 12 अंकों का आधार नंबर, पूरा नाम और पिनकोड दर्ज करें।
स्टेप 5: स्क्रीन पर दिया गया सिक्योरिटी कोड भरें।
स्टेप 6: उपलब्ध सुरक्षा कोड दर्ज करें
स्टेप 7: ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
स्टेप 8: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज कर अब आप अपनी आधार सेवाएं लॉक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: वोटर आईडी से आधार कार्ड कैसे लिंक करें
आधार सेवाओं को कैसे अनलॉक करें?
स्टेप 1: UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: ‘Aadhaar Lock and Unlock Services’ पर क्लिक करें
स्टेप 3: अनलॉक UID बटन चुनें।
स्टेप 4: अपना VID नंबर दर्ज करें।
स्टेप 5: उपलब्ध सुरक्षा कोड दर्ज करें।
स्टेप 6: ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
स्टेप 7: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज कर अब आप अपनी आधार सेवाएं अनलॉक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: आधार कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
आधार सेवा लॉक करने से पहले ध्यान देने योग्य बातें
- आधार लॉक होने के बाद आप 12 अंकों के आधार नंबर से पहचान वेरीफाई नहीं कर पाएंगे।
- हालांकि, आईडेंटिटी वेरिफिकेशन प्रक्रिया VID (Virtual ID) के ज़रिए की जा सकती है।
- UIDAI पोर्टल पर लॉक/अनलॉक के लिए VID अनिवार्य है।
- सुनिश्चित करें कि आपके पास नई VID हो।
- मौजूदा VID प्राप्त करने के लिए आप 1947 पर ‘RVID UID के अंतिम 4 या 8 अंक’ एसएमएस भेज सकते है।
नोट: अपने आधार की सुरक्षा बढ़ाने के लिए, इसे लॉक करना एक प्रभावी तरीका है — खासकर तब, जब आपको अपने आधार की गोपनीयता या दुरुपयोग को लेकर कोई आशंका हो।