RTGS (रियल–टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) एक भुगतान प्रणाली है जिसके द्वारा आप एक बैंक अकाउंट से दूसरे में पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं। भारत में किसी भी बैंक द्वारा पेश किए गए फंड ट्रांसफऱ के सबसे सुविधाजनक तरीकों में से एक है। इस तरह के ट्रांजेक्शन को सीधे नेट–बैंकिंग की मदद से शुरू किया जा सकता है या आप सीधे RTGS भुगतान करने के लिए बैंक की सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। पीएनबी (PNB) RTGS फॉर्म किसी अन्य तरह के RTGS भुगतान की तरह ही काम करता है। इसके अलावा, यह ध्यान में रखा जाना चाहिए कि RBI देश में सभी RTGS भुगतानों का मैनेजमेंट करता है और इसको लागू करने के लिए हर बैंक पर नज़र रखता है।


