भारत में बैंक उस राज्य के आधार पर सार्वजनिक अवकाश और अन्य त्यौहार के दिनों में बंद होते हैं जहां बैंक की शाखा संचालित होती है। RBI (भारतीय रिज़र्व बैंक) हर साल बैंकों की छुट्टियों की एक लिस्ट जारी करता है। प्रत्येक बैंक को RBI द्वारा दी गई इस लिस्ट का पालन करना होगा। हालांकि, बैंक अतिरिक्त छुट्टियां देने के लिए आज़ाद हैं। राजकीय दिनों और राजकीय अवकाश भी बैंकों में प्रदान किए जाते हैं। महीने के हर दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों की छुट्टी होती है।

