बंधन बैंक भारत की एक बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय कोलकाता में है। 23 दिसंबर 2014 से बंधन बैंक, बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। यह भारत के शीर्ष उभरते बैंकों में से एक है जिसकी 978 शाखाएं, 3014 डोरस्टेप सर्विस सेंटर (DSCs) और देश भर में 480 ATM हैं। ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, पासबुक, मिस्ड कॉल बैंकिंग, SMS बैंकिंग और बंधन बैंक बैलेंस इंक्वायरी/ पूछताछ नंबर से बंधन बैंक बैलेंस जान सकते हैं।


