अपने सभी कर्ज़ का समय पर भुगतान करना, एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखने के सबसे अहम कारकों में से एक है। ऐसा इसलिए क्योंकि लोन की ईएमआई भरने में देरी या डिफॉल्ट आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक असर डाल सकती है। चलिए जानते हैं कि कैसे आप स्मार्ट रीपेमेंट प्लानिंग से अपने क्रेडिट स्कोर को बेहतर कर सकते हैं।
1. सभी लोन की EMI समय पर भरें
आपने जितने भी लोन लिए हुए हैं उनकी ईएमआई समय पर भरें। ईएमआई न भरने या देरी से भरने पर लेट पेमेंट फीस तो लगती ही है, साथ ही लेंडर्स इसकी जानकारी क्रेडिट ब्यूरो को रिपोर्ट करते हैं। इसका असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है। इसलिए कोशिश करें कि सभी लोन की EMI ड्यू डेट से पहले या उसी दिन तक चुका दें। ईएमआई मिस न हो इसके लिए रिमाइंडर सेट करें और अपने अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस बनाए रखें।
2. क्रेडिट कार्ड का पूरा बिल भरें
क्रेडिट कार्ड बिल का तय तारीख को भुगतान करना ज़रूरी है। ऐसा न करने पर बकाया राशि पर काफी ब्याज लिया जाता है। अगर आप सिर्फ मिनिमम अमाउंट ड्यू का भी भुगतान करते हैं, तब भी बकाया रकम पर काफी ज़्यादा ब्याज लिया जाता है। इससे बचने के लिए तय तारीख को अपने क्रेडिट कार्ड का पूरा बिल भरें।
3. लोन को सेटल करने के बजाय उसे री-स्ट्रक्चर कराएं
लोन डिफॉल्ट करने या उसे सेटल करने से भविष्य में लोन मिलने में मुश्किल आ सकती है। सेटल्ड अकाउंट की वजह से आप प्री-अप्रूव्ड लोन या कार्ड ऑफर्स के लिए अयोग्य हो सकते हैं। लोन सेटलमेंट न सिर्फ आपके क्रेडिट स्कोर को कम करता है बल्कि इससे बैंक का भरोसा भी कम होता है। इसलिए लोन सेटलमेंट को आखिरी विकल्प मानकर चलें। इसके बजाय, बैंक से लोन को री-स्ट्रक्चर करने को कहें जैसे- लोन अवधि बढ़ाने या ब्याज कम करने के लिए।
यह भी पढ़ें: क्या लोन सेटलमेंट के बाद नया लोन मिल सकता है?
4. लोन का प्रीपेमेंट या फोरक्लोज़र करें
अगर आपके पास अतिरिक्त पैसा है, तो लोन का आंशिक या पूरा भुगतान कर सकते हैं। इससे ब्याज का बोझ कम होगा और आपको ईएमआई भी कम भरनी होगी। लेकिन ध्यान रहें, प्रीपेमेंट करने पर पेनल्टी लगती है इसलिए प्रीपेमेंट से पहले अपने लोन से जुड़े प्रीपेमेंट चार्जेस का पता लगाएं और होने वाली बचत का मूल्यांकन करने के बाद प्रीपेमेंट का फैसला लें।
लोन भुगतान की सही प्लानिंग आपके क्रेडिट स्कोर पर सकारात्मक असर डाल सकती है। आपके द्वारा उठाए गए कदमों का आपके क्रेडिट स्कोर पर कैसे असर पड़ रहा है इसे जानने के लिए अपना क्रेडिट स्कोर नियमित रूप से चेक करें। आप पैसाबाज़ार की मदद से मुफ्त में अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं। अगर क्रेडिट रिपोर्ट में कोई गलती है या अपना क्रेडिट स्कोर बेहतर करना चाहते हैं, तो Credit+ सर्विस के माध्यम से अपनी क्रेडिट प्रोफाइल को बेहतर बनाना शुरू करें।