पर्सनल लोन से संंबंधित अन्य पेज |
Get up to ₹1,000*
Voucher on disbursal
- Valid till 31st August '25
- |
- *T&C Apply
Get up to ₹1,000*
Voucher on disbursal
वर्ष 1968 में शुरू की गई, सार्वजनिक भविष्य निधि योजना के ज़रिए व्यक्ति छोटी- छोटी बचत कर सकते हैं क्योंकि उन बचत पर रिटर्न मिलता है। पीपीएफ योजना आकर्षक रिटर्न प्रदान करती है और निवेशकों को इस रिटर्न पर टैक्स भी नहीं देना पड़ता है। PPF अकाउंट का एक लाभ ये भी है कि इसके बदले आपको पर्सनल लोन मिल जाता है (Personal Loan Against PPF)। पीपीएफ खाते के बारे में आपको ये बातें पता होनी चाहिए-
ये भी पढ़ें: कम क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन
बिना कुछ गिरवी रखे किसी भी ज़रूरत के लिए बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें! यहां क्लिक कर अप्लाई करें
पब्लिक प्रोविडेंट फंड में किए गए निवेश को निवेश के सबसे सुरक्षित तरीकों में से एक माना जाता है और निवेश की गई राशि पर लोन भी ऑफर किया जाता है।
लोन अगेंस्ट पीपीएफ अकाउंट के लिए अप्लाई करते समय निम्नलिखित बातों पर विचार किया जाना चाहिए-
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर?
बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त करें, विदेश में पढ़ाई करने का सपना पूरा करें। क्लिक कर अप्लाई करें
अगर आप अन्य लोन की तुलना में लोन अगेंस्ट पीपीएफ अकाउंट लेते हैं तो आपको ये फायदे मिल सकते हैं-
पीपीएफ अकाउंट को उसे खोलने के एक साल से 5 साल पूरे होने के बाद ही समय से पहले बंद किया जा सकता है। हालाँकि, इसकी अनुमति केवल कुछ विशिष्ट शर्तों के तहत दी जाती है जैसे-
लोक भविष्य निधि योजना, 2019 में किए गए हालिया बदलावों के मुताबिक, पीपीएफ खाते को अब निम्नलिखित शर्तों के तहत ही समय से पहले बंद किया जा सकता है-
हालांकि, खाताधारक को ऊपर दी गई किसी भी शर्त के तहत पीपीएफ को समय से पहले बंद करने के लिए अप्लाई करते समय निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे-
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट को समय से पहले बंद करने के लिए उस ब्याज दर में 1% की कमी की जाती है जिस पर अकाउंट में ब्याज जमा किया जाता है।
घूमने का है शौक लेकिन अभी पैसे की है कमी!आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करें। क्लिक कर अप्लाई करें
प्रश्न. आप पीपीएफ अकाउंट पर लोन किस समय ले सकते हैं?
उत्तर: खाताधारक अकाउंट खोलने के तीसरे और छठे वित्त वर्ष के बीच पीपीएफ अकाउंट पर लोन ले सकते हैं। इसके बाद, व्यक्ति अपने पीपीएफ अकाउंट से केवल कुछ राशि ही निकाल सकते हैं।
प्रश्न. आप लोन अगेंस्ट पीपीएफ अकाउंट से कितनी राशि निकाल सकते हैं?
उत्तर: आपने जिस साल लोन के लिए अप्लाई किया गया था, उससे पहले के दूसरे वित्तीय वर्ष के अंत में किए गए निवेश की केवल 25% ही राशि निकाली जा सकती है।
प्रश्न. लोन पर कितना ब्याज लागू होगा?
उत्तर: पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट पर लोन पर लगने वाला ब्याज पीपीएफ अकाउंट में बैलेंस पर मिलने वाले ब्याज से 1% ज्यादा होता है।
प्रश्न. लोन अगेंस्ट पीपीएफ अकाउंट की अवधि कितनी होती है?
उत्तर: खाताधारक को लोन लेने के 36 महीनों के भीतर लोन राशि का भुगतान करना होगा, जिसके बाद उधार ली गई राशि पर ब्याज दर बढ़कर 1% से 6% तक हो जाएगी।
प्रश्न. लोन अगेंस्ट पपीएफ अकाउंट का भुगतान कैसे किया जाता है?
उत्तर: उधारकर्ताओं को पहले मूल लोन राशि और उसके बाद ब्याज राशि का भुगतान करना होता है। बता दें कि जिस महीने लोन मंज़ूर किया गया था, उसके 36 महीने के भीतर इस लोन का भुगतान किया जा सकता है। मूल लोन राशि का भुगतान दो या अधिक किस्तों में या एक साथ किया जा सकता है।
शादी, इलाज या अन्य किसी काम के लिए चाहिए पर्सनल लोन! यहां क्लिक कर अप्लाई करें
पर्सनल लोन से संंबंधित अन्य पेज |
पर्सनल लोन लेने के तरीके |