आजकल अधिकांश लोग शॉपिंग, डाइनिंग, ट्रैवल जैसे खर्चों के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, क्योंकि इन पर उन्हें रिवॉर्ड पॉइंट्स, कैशबैक और अन्य लाभ मिलते हैं। हालांकि, हर क्रेडिट कार्ड की एक तय सीमा होती है, जिसे क्रेडिट कार्ड लिमिट कहा जाता है। यह वह अधिकतम राशि होती है, जो आप अपने कार्ड से खर्च कर सकते हैं। सामान्यतः कार्डहोल्डर को इस लिमिट के भीतर ही खर्च करना होता है। किसी व्यक्ति को कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी, यह कई कारकों पर निर्भर करता है, मसलन—
- कार्डहोल्डर की आय
- उसकी मौजूदा लायबिलिटीज़ यानी कुल कर्ज़
- कार्डहोल्डर की भुगतान क्षमता
- बैंक की आंतरिक नीति
क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के फायदे
क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो कम होना— क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो बताता है कि आप अपनी कुल क्रेडिट लिमिट का कितना प्रतिशत इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप अपनी क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ा देते हैं और खर्च वही रहता है, तो यह रेश्यो कम हो जाता है। इसका मतलब है कि आपकी क्रेडिट कार्ड पर निर्भरता कम है, जिससे क्रेडिट स्कोर में सुधार हो सकता है।
इमरजेंसी में मददगार— क्रेडिट कार्ड लिमिट ज़्यादा होने से यह मेडिकल इमरजेंसी या फिर बड़ी खरीदारी में मददगार हो सकता है। आप अधिक लिमिट तक खर्च कर सकते हैं और फिर उस राशि को ईएमआई में बदलकर आसान किश्तों में चुका सकते हैं। इससे आप पर एकमुश्त बोझ नहीं पड़ता।
क्रेडिट लिमिट कैसे बढ़ाएं?
बैंक के ऑफर द्वारा- प्रत्येक बैंक व एनबीएफसी आपके भुगतान और खर्च की आदतों की निगरानी करते हैं। अगर आप तय सीमा के भीतर खर्च करते हैं और समय पर बिल का पूरा भुगतान करते हैं, तो बैंक ऐसे कार्डहोल्डर्स को क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का ऑफर देते हैं। ऑफर स्वीकार या अस्वीकार करना पूरी तरह से कार्डहोल्डर पर निर्भर करता है। आप बैंक ब्रांच जाकर या नेट बैंकिंग के माध्यम से अपनी क्रेडिट लिमिट बढ़वा सकते हैं।
स्वयं रिक्वेस्ट करें- अगर आपको बैंक की तरफ से क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का ऑफर नहीं मिलता है और आप लिमिट बढ़ाना चाहते हैं तो खुद भी बैंक या कार्ड जारी कर्ता से अपनी क्रेडिट लिमिट बढ़ाने की मांग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: एक से ज़्यादा क्रेडिट कार्ड रखना क्यों है फ़ायदेमंद?
निष्कर्ष
क्रेडिट लिमिट बढ़ने से न केवल यूटिलाइजेशन रेश्यो कम होता है बल्कि यह इमरजेंसी में भी मददगार हो सकता है। हालांकि क्रेडिट लिमिट बढ़ने का यह बिल्कुल भी मतलब नहीं है कि आप क्रेडिट कार्ड से अधिक खर्च करें, बल्कि अपने कार्ड का समझदारी से इस्तेमाल करें। बार-बार अपनी पूरी क्रेडिट लिमिट खर्च न करें और समय से बिल का पूरा भुगतान करें।