ICICI बैंक को विश्व में अलग-अलग श्रेणी में विभिन्न क्रेडिट कार्ड देने के लिए जाना जाता है। बैंक ने उच्च वर्ग से लेकर सामान्य वर्ग तक के व्यक्तियों के लिए क्रेडिट कार्ड निकाले हैं। इसी में इज़ाफा करते हुए अब बैंक ने इटली के जानेमाने ऑटोमोबाइल ब्रांड ‘फेरारी’ के साथ पार्टनरशिप कर भारत में ‘ICICI फेरारी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड’ जारी किया है।
ये क्रेडिट कार्ड उन प्राइम ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो फेरारी ब्रांड को पसंद करते हैं। ये कार्ड फेरारी ब्रांड से खरीदारी करने पर, एयरपोर्ट लाउंज में प्रवेश, फिल्म टिकट से संबंधित कई ऑफर देता है।
मुख्य पॉइंट |