सिटी बैंक के टॉप क्रेडिट कार्ड
सिटी बैंक द्वारा सिटी कैश बैक, सिटी रिवार्ड्स और सिटी प्रीमियर माइल्स जैसे कुछ लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड ऑफ़र किए जाते हैं। आप बैंक द्वारा निर्धारित योग्यता शर्तों के अनुसार किसी भी सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, क्रेडिट कार्ड का आवेदन अपनी खर्च की आदतों और भुगतान क्षमता के आधार पर करें। नीचे सिटी बैंक के टॉप क्रेडिट कार्डों के बारे में बताया जा रहा है–
क्रेडिट कार्ड | जॉइनिंग फीस | वार्षिक शुल्क | प्रमुख विशेषता |
सिटी रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड | ₹ 1,000 | ₹ 1,000 | रिवार्ड |
सिटी प्रीमियर माइल्स क्रेडिट कार्ड | ₹ 3,000 | ₹ 3,000 | ट्रैवल |
इंडियनऑयल सिटी प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड | ₹ 1,000 | ₹ 1,000 | फ्यूल बेनिफिट |
सिटी कैश बैक क्रेडिट कार्ड | ₹ 500 | ₹ 500 | शॉपिंग |
अन्य सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड
ऊपर दिए गए इन टॉप क्रेडिट कार्डों के अलावा सिटी बैंक कई अन्य क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है, जैसे कि फर्स्ट सिटीजन और सिटी प्रेस्टीज। इसके कुछ अन्य क्रेडिट कार्ड इस प्रकार हैं–
क्रेडिट कार्ड | वार्षिक फीस | इसके लिए उपयुक्त |
सिटी प्रेस्टीज क्रेडिट कार्ड | ₹ 20,000 | प्रीमियम लाइफस्टाइल |
फर्स्ट सिटीज़न सिटी क्रेडिट कार्ड | शून्य | शॉपिंग |
फीस और चार्ज़ेस
नीचे सिटी क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले कुछ सामान्य फीस और चार्ज़ेस के बारे में बताया गया है–
फीस | राशि | ||||||||||
जॉइनिंग फीस | एक कार्ड से दूसरे कार्ड में भिन्न | ||||||||||
वार्षिक फीस | एक कार्ड से दूसरे कार्ड में भिन्न | ||||||||||
ब्याज दर | हर महीने 3.75% (45% प्रति वर्ष) | ||||||||||
लेट पेमेंट फीस |
|
नोट: कुछ फीस और चार्ज़ेस एक कार्ड से दूसरे कार्ड में अलग हो सकती हैं। इसलिए कार्ड के आधार पर नियम और शर्तें देखें।
सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़ी फीस और चार्जेंस, नियम और शर्तें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: इन क्रेडिट कार्डों पर नहीं लगेगी कोई वार्षिक फीस
Citibank Credit Card: योग्यता शर्तें और ज़रूरी दस्तावेज़
सिटीबैंक अच्छे क्रेडिट स्कोर (750 से अधिक) वाले व्यक्तियों को क्रेडिट कार्ड ऑफ़र करता है। हालांकि, अगर आप पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं, तो आप कुछ अन्य क्रेडिट कार्ड के लिए अपलाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्रेडिट कार्ड हासिल करने के लिए योग्यता शर्तें क्या हैं:-
- आयु- सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अपलाई करने के लिए आवेदक की आयु 21 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
- पेशा- नौकरीरेशा और स्वरोज़गार वाले लोग सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अपलाई कर सकते हैं।
- ज़रूरी दस्तावेज़- सिटीबैंक बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़ो की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।
- शहर- उन शहरों की सूची देखने के लिए, जहां सिटीबैंक बैंक क्रेडिट कार्ड जारी किए जाते हैं, यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं ये क्रेडिट कार्ड
पैसाबाज़ार पर क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें?
- क्रेडिट कार्ड आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- केवल अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर “Check Offer” पर क्लिक करें
- आपके सामने उन सभी क्रेडिट कार्ड की लिस्ट आ जाएगी जो आपको मिल सकते हैं
- उन सभी की तुलना करें और अपनी ज़रूरत अनुसार सबसे बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनें
- मांगी गई जानकारी भरें और कार्ड प्राप्त करें।
मुफ्त में हिंदी क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने अपडेट के साथ प्राप्त करें यहाँ क्लिक करें
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. सिटीबैंक का बेस्ट क्रेडिट कार्ड कौन–सा है?
उत्तर: सिटीबैंक द्वारा पेश किए जाने वाले कुछ लोकप्रिय क्रेडिट कार्डों में सिटीबैंक प्रेस्टीज क्रेडिट कार्ड, सिटीबैंक रिवार्ड्स कार्ड और सिटीबैंक प्रीमियर माइल्स क्रेडिट कार्ड शामिल हैं। हालांकि, सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है जैसे कि आपको किस प्रकार का क्रेडिट कार्ड चाहिए, आप रिवॉर्ड लेने पसंद करते हैं या कैशबैक, आपके खर्च करने का पैटर्न और आप एक महीने/वर्ष में कितना खर्च कर सकते हैं।
प्रश्न. सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड की वैधता अवधि कितनी है?
उत्तर: सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड तीन साल के लिए वैध होते हैं। ऐड–ऑन क्रेडिट कार्ड भी इसी वैधता अवधि के साथ आते हैं। हालांकि, कार्ड की वैधता समाप्त होने से पहले बैंक एक रिप्लेसमेंट कार्ड भेज देता है। यह रिप्लेसमेंट क्रेडिट कार्ड पिछले कार्ड के एक्सपायर होने से पहले भेज दिया जाता है।
प्रश्न. सिटी बैंक का बेस्ट ट्रैवल क्रेडिट कार्ड कौन–सा है?
उत्तर: सिटी प्रीमियर माइल्स क्रेडिट कार्ड और सिटी प्रेस्टीज क्रेडिट कार्डों को उनके ट्रैवल बेनिफिट के लिए जाना जाता है। इन सिटीबैंक ट्रैवल क्रेडिट कार्ड पर आप 10,000 माइल्स, कॉम्प्लिमेंटरी एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, गोल्फ एक्सेस और बहुत कुछ प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न. सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड एक्टिव कैसे करें?
उत्तर: आप अपने सिटी क्रेडिट कार्ड को सिटी मोबाइल ऐप के माध्यम से एक्टिव कर सकते हैं। सबसे पहले अपने मोबाइल बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करें फिर ‘Activate Card’ बटन पर क्लिक करें। इसके बाद अपने कार्ड की जानकारी और 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करें। इसके अलावा आप सिटीबैंक नेट बैंकिंग के ज़रिए भी अपने क्रेडिट कार्ड को एक्टिव कर सकते हैं।
प्रश्न. सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कैसे करें?
उत्तर: आप अपने सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं। ऑनलाइन बिल पेमेंट करने के लिए आप इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, बिलडेस्क और एनईएफटी आदि का उपयोग कर सकते हैं। आप चेक, डिमांड ड्राफ्ट या कैश के माध्यम से अपने बिल का ऑफ़लाइन पेमेंट भी कर सकते हैं।
प्रश्न. अपने सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड में बकाया बिल राशि और उपलब्ध क्रेडिट लिमिट कैसे चेक करें?
उत्तर: अपनी बकाया राशि और उपलब्ध क्रेडिट लिमिट जानने के लिए CARDBAL और अपने क्रेडिट कार्ड नंबर के अंतिम 4 अंक लिखें और इसे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 52484 या +91 9880752484 पर भेज दें। इसके अलावा आप सिटी मोबाइल ऐप के ज़रिए बकाया राशि या क्रेडिट लिमिट भी चेक कर सकते हैं। कुल बकाया राशि, मिनिमम अमाउंट ड्यू देखने के लिए ऐप में लॉग इन कर क्रेडिट कार्ड सेक्शन पर जाएं।
प्रश्न. सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट कैसे बढ़ाएं?
उत्तर: अपने सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए retail.dox.india@citi.com पर एक ईमेल भेजें। आपको ईमेल के साथ कुछ आवश्यक दस्तावेज़ जैसे आईटी रिटर्न, सैलरी स्लिप या फॉर्म 16 आदि देने होंगे। अगर क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के मामले में आप एक प्री–अप्रूव्ड कस्टमर हैं, तो सिटी बैंक आपको संपर्क करेगा।
प्रश्न. क्या मैं सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड पर लोन प्राप्त कर सकता हूँ?
उत्तर: हाँ, आप अपनी क्रेडिट लिमिट के अनुसार अपने सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड पर लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आप सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर सेंटर को संपर्क कर सकते हैं। एक बार लोन एप्लीकेशन अप्रूव हो जाने के बाद, आपको आवश्यक राशि डिमांड ड्राफ्ट या बैंक ट्रांसफर के रूप में मिल जाएगी।
प्रश्न. क्या मैं अपने सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड से की गई खरीदारी को ईएमआई में बदल सकता हूं?
उत्तर: हां, बैंक अपने यूजर्स को अपनी खरीद ईएमआई में बदलने की सुविधा प्रदान करता है। आप 2,500 रु. या उससे अधिक के किसी भी ट्रांजैक्शन को EMi में बदल सकते हैं। हालांकि, ट्रांजैक्शन 1.5 लाख रु. से कम होना चाहिए। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आप कस्मटर केयर को संपर्क कर या नेट बैंकिंग के ज़रिए राशि को ईएमआई में बदल सकते हैं।
प्रश्न. क्या मैं ऑटोमैटिक सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट का विकल्प चुन सकता हूं?
उत्तर: हां, आप अपने क्रेडिट कार्ड पर ऑटोमैटिक बिल पेमेंट की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। आप इस सुविधा का लाभ सिटीबैंक नेट बैंकिंग पोर्टल के माध्यम से उठा सकते हैं। इसके लिए पोर्टल पर रजिस्टर करें और ‘Bill Pay‘ का विकल्प चुनें। इसके बाद ‘Register New Biller’ के विकल्प पर क्लिक करें, जानकारी दर्ज करें और ऑटोपे का विकल्प चुनें।
प्रश्न. क्या मैं अपने सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड को अपने सिटीबैंक अकाउंट से लिंक कर सकता हूँ?उत्तर: हां, आप अपने सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड को अपने सिटीबैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं। लिंक करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों का पालन करें–
- सिटीबैंक नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करें और ‘Banking’ चुनें।
- इसके बाद ‘Other Services and Queries’ का विकल्प चुनें।
- अब ‘‘Link My Accounts’ पर क्लिक करें और अपने अकाउंट को लिंक करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
- सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद, आपका क्रेडिट कार्ड दो दिनों के अंदर आपके अकाउंट से लिंक कर दिया जाएगा।
प्रश्न. क्या मैं अपना सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड अकाउंट बंद कर सकता हूं और भविष्य में इसे फिर से एक्टिव कर सकता हूं?
उत्तर: हां, आप अपने सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड अकाउंट को बंद करके फिर से एक्टिव कर सकते हैं। कार्ड अकाउंट बंद करने के लिए सबसे पहले सभी बकाया राशि का भुगतान करें। फिर सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें। एग्जीक्यूटिव आपसे आपकी पहचान और अकाउंट बंद करने का कारण पूछेगा। वेरिफिकेशन के बाद आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। अकाउंट को फिर से एक्टिव करने के लिए Retail.dox.india@citi.com पर एक ईमेल भेजें और पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ एक पहचान प्रमाण लगाएं। बैंक आपके एप्लीकेशन को चेक करेगा और योग्य होने पर अकाउंट को फिर से एक्टिव कर देगा।